/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Ev7CVBOgk3uAuCCph2JZ.jpg)
Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया ने सभी सेग्मेंट के लिए अपने सेविंग्स अकाउंट को अपग्रेड किया है. (file image)
Bank of India Upgraded Savings Accounts: अगर आप बैंक में बचत खाता खोलते हैं तो आपको 1.5 करोड़ रुपये तक का ग्रुप पर्सनल एक्सिडेंट डेथ इंश्योरेंस कवर और 1 करोड़ रुपये तक का एयर एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर सहित कई सुविधाएं मिल सकती हैं. भारत के टॉप पब्लिक सेक्टर के बैंकों में शामिल बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने सभी सेग्मेंट के लिए अपने सेविंग्स अकाउंट को अपग्रेड किया है, जिसमें सैलरीड कर्मचारी, हाउसहोल्ड्स, इनडिविजुअल्स, यूथ आदि शामिल हैं. इस अपग्रेडेड सेविंग्स अकाउंट में कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसका मकसद ग्राहकों को आकर्षित करना है.
अपग्रेडेड सेविंग्स अकाउंट में कितनी सुविधाएं
अपग्रेड सेविंग्स अकाउंट के तहत अब अब 150 लाख यानी 1.50 करोड़ तक के ग्रुप पर्सनल एक्सिडेंट डेथ इंश्योरेंस कवर की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा 100 लाख रुपये या 1 करोड़ रुपये तक का एयर एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, सोने और हीरे के SB A/C धारकों के लिए रियायती लॉकर सुविधा और प्लेटिनम SB A/C धारक के लिए फ्री में लॉकर सुविधा, ग्लोबल पहुंच या स्वीकृति के साथ इंटरनेशनल डेबिट कम एटीएम कार्ड, रिटेल लोन पर रियायती दर से ब्याज, रिटेल लोन पर प्रॉसेसिंग फी से छूट, फ्री क्रेडिट कार्ड, पीओएस पर 5 लाख रुपये तक की हायर यूजेज लिमिट और विभिन्न AQB वाले क्रेडिट कार्ड फ्री जैसी सुविधाएं इस अपग्रेडेड सेविंग्स अकाउंट के जरिए मिलेंगी.
- 1.50 करोड़ रुपये तक का ग्रुप पर्सनल एक्सिडेंट डेथ इंश्योरेंस कवर
- 1 करोड़ रुपये तक का एयर एक्सिडेंटल इंश्योरेंस
- सोने और हीरे के SB A/C धारकों के लिए रियायती लॉकर सुविधा
- प्लेटिनम SB A/C धारक के लिए फ्री में लॉकर सुविधा
- ग्लोबल पहुंच या स्वीकृति के साथ इंटरनेशनल डेबिट कम एटीएम कार्ड
- रिटेल लोन पर रियायती दर से ब्याज
- रिटेल लोन पर प्रॉसेसिंग फी से छूट
- फ्री क्रेडिट कार्ड
- पीओएस पर 5 लाख रुपये तक की हायर यूजेज लिमिट और विभिन्न AQB वाले क्रेडिट कार्ड फ्री
कस्टमर बेस को बढ़ाने की तैयारी
बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ रजनीश कर्नाटक ने क्षेत्रीय प्रबंधक सम्मेलन के दौरान यह अपग्रेडेड सेविंग्स अकाउंट लॉन्च किया है. उन्होंने बताया कि बैंक इन अपग्रेडेड सेविंग्स अकाउंट के जरिए बेहतरीन सुविधाओं, रियायतों और इंश्योरेंस कवर जैसी सुविधाओं के साथ अपने सेविंग्स कस्टमर बेस को बढ़ाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि सेविंग्स कस्टमर्स को ऑन-बोर्ड करने के लिए बैंक का ई-प्लेटफॉर्म अच्छा काम कर रहा है और सेविंग्स अकाउंट का यह अपग्रेड ग्राहकों को पसंद आएगा, जिससे नए ग्राहकों की डिजिटल ऑन-बोर्डिंग बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि अपने हेल्दी CASA रेश्यो के साथ बैंक अब समाज के सभी वर्गों के ग्राहकों के व्यापक आधार की ओर बढ़ रहा है. हमें यकीन है कि अपग्रेडेड सेविंग्स अकाउंट अब कई तरह के कंससेशन और आकर्षक सुविधाओं के साथ-साथ हमारे ग्राहकों की बचत, सुविधा, सुरक्षा और बीमा की आवश्यकताओं को अच्छी तरह से पूरा कर सकेगा.
बैंक अपने ग्राहकों और आम जनता की बैंकिंग और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लगातार प्रयास कर रहा है. प्रोडक्ट और प्रक्रिया में सुधार से बैंक को नए सेविंग्स अकाउंट कस्टमर बनाने की गति में तेजी लाने में मदद मिलेगी. ये सुविधाएं बैंक के मौजूदा और साथ ही नए ग्राहकों को मिलेंगी, जो किसी भी प्लेटफॉर्म से बैंक में शामिल होते हैं.