scorecardresearch

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सस्ता किया होम और कार लोन, जानिए अब कितनी है ब्याज दर

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने 'रिटेल बोनान्जा-फेस्टिव धमाका' ऑफर के तहत होम लोन और कार लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने 'रिटेल बोनान्जा-फेस्टिव धमाका' ऑफर के तहत होम लोन और कार लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Bank of Maharashtra cuts home and car loan rates

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम लोन और कार लोन की ब्याज दरों में कटौती की है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने 'रिटेल बोनान्जा-फेस्टिव धमाका' ऑफर का ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत बैंक ने होम लोन और कार लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ने होम लोन की ब्याज दर को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.40 फीसदी कर दिया है. इसी तरह, कार लोन की ब्याज दर को भी 7.05 फीसदी से घटाकर 6.80 फीसदी कर दिया गया है. BoM ने एक बयान में कहा कि नई दरें 13 दिसंबर यानी कल से लागू हो जाएंगी.

Jimny ब्रांड को भारत में जल्द उतार सकती है Maruti Suzuki, SUV पोर्टफोलियो को मजबूत करने का है इरादा

Advertisment

बैंक का बयान

हालांकि, बैंक का कहना है कि 'रिटेल बोनान्जा-फेस्टिव धमाका' के तहत ऑफर की जा रही दरें बॉरोवर्स के क्रेडिट स्कोर से लिंक्ड हैं, यानी इसका फायदा उठाने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है. बैंक ने पहले ही गोल्ड, होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर रखा है.

Omicron की चिंता के बीच गोल्ड ETF में बढ़ा निवेशकों का रुझान, नवंबर में 683 करोड़ का निवेश

Bank of Maharashtra के प्रबंध निदेशक ए एस राजीव ने कहा, "हमारा मानना है कि 'रिटेल बोनांजा-फेस्टिव धमाका' ऑफर से ग्राहकों को अपने कर्ज पर अधिक बचत करने में मदद मिलेगी और उनके जीवन में खुशियां आएंगी.” BoM के कार्यकारी निदेशक हेमंत टम्टा ने कहा कि बैंक ग्राहकों को इंडस्ट्री में सबसे सस्ता होम लोन और कार लोन ऑफर कर रहा है.”

Bank Loans