/financial-express-hindi/media/post_banners/29fx1NCUa23OBEBQfQbv.jpg)
Post Office Facilities and Charges: पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किये जाने वाले ATM का मेंटेनेस चार्ज सालाना 125 रुपया होता है
Post Office Facilities and Charges: बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस भी कई आकर्षक स्कीम ऑफर करता है, जिनमें देश के लाखों-करोड़ों लोगों का पैसा जमा है. पोस्ट ऑफिस के कई बचत खातों की योजनाएं देश में काफी लोकप्रिय हैं और इसमें मिलने वाला ब्याज कई बार बैंकों से भी ज्यादा होता है. इसके अलावा यहां पासबुक और चेक भी जारी किए जाते हैं. हालांकि पोस्ट ऑफिस इन योजनाओं के लिए कुछ पैसे चार्ज करता है. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही कुछ योजनाओं और सुविधाओं के बारे में और इसका लाभ लेने के लिए आपको कितना चार्ज देना होगा.
सेविंग अकाउंट पर लगने वाले मेंटेनेंस चार्ज
अक्सर लोग बचत खाता खोलने के लिए बैंक जाते हैं लेकिन पोस्ट ऑफिस भी ऐसे सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है और इस पर मिलने वाला रिटर्न भी काफी आकर्षक होता है. पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली इन सुविधाओं के लिए चार्ज भी लगता है, लेकिन अगर इसकी तुलना बैंकों से की जाए तो इसके चार्जेज बहुत कम हैं. अगर आप पोस्ट ऑफिस में कोई सेविंग अकाउंट खोलते हैं तो आपके खाते हैं कम से कम 500 रुपये होने चाहिए. वित्त वर्ष खत्म होते-होते खाते में पड़ा पैसा लिमिट से नीचे ही रहता है तो इसके लिए आपसे 50 रुपये का मेंटेनेंस फीस वसूला जाता है. बैंकों में ये चार्जेस और ज्यादा होते हैं.
TechM vs Wipro: आईटी सेक्टर का फ्लॉप शो जारी, किस शेयर में निवेश को लेकर कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी
ATM का सालाना चार्ज 125 रुपया
बैंकों की तरह ही पोस्ट ऑफिस आपको एटीएम कार्ड का भी सुविधा देता है. कार्ड खुलवाने के लिए खाताधारक को एसबी-एटीएमआई फॉर्म (SB-ATMI Form) भरना होता है. ध्यान रहे कि फॉर्म के साथ पासबुक होना जरूरी है. सभी दस्तावेज वेरिफाइड होने के बाद आपको ATM मिलता है. ATM का मेंटेनेस चार्ज सालाना 125 रुपया होता है. पोस्ट ऑफिस कार्ड होल्डर को SMS के लिए भी सालाना 12 रुपया देना होता है. ये ATM बैंकों द्वारा जारी किये गए कार्ड की तरह ही हर जगह पर काम करता है.
डुप्लीकेट पासबुक जारी होने पर लगता हैं इतना चार्ज
पोस्ट ऑफिस का स्मॉल सेविंग स्कीम (Small saving schemes) काफी लोगों को अपने तरफ आकर्षित करता है. इसके आरडी, पीपीएफ, एनएससी, केवीपी, सुकन्या समृद्धि योजना काफी पॉपुलर हैं. इसके लिए आपको बकायदा पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ओपन करना होता है. हालांकि कई बार किसी खास वजह से लोगों को अकाउंट में दर्ज डिटेल्स बदलने की जरूरत होती है. पोस्ट में इसकी भी सुविधा उपलब्ध है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चार्जेस देने पड़ते हैं. अगर आपका पासबुक गलती से कहीं खो जाता है तो पोस्ट ऑफिस से आपको डुप्लीकेट पासबुक भी मिलता है. इसके लिए आपको 50 रूपये+ टैक्स चार्ज देना होता जाओ. वहीं, अगर आप अपने अकाउंट से किए गए ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट चाहते हैं तो आपको 20 रुपए और टैक्स चार्ज के तौर पर देना होता है.
10 पेज तक चेकबुक बिलकुल फ्री
बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस भी चेक जारी करता है. हालांकि इसमें कुछ लिमिट होती है. एक कैलेंडर ईयर में पोस्ट ऑफिस 10 पेज तक का चेकबुक फ्री में जारी करता है. हालांकि अगर आपको इससे ज्यादा संख्या वाला चेकबुक की जरूरत है तो दस पेज के बाद आपको प्रति पेज 2 रुपए और टैक्स देना होता है. यहीं नहीं अगर किसी गलती से पोस्ट ऑफिस के मौजूदा अकाउंट से कोई टैक्स बाउंस हो जाता है तो इसके लिए आपको 100 रुपये और टैक्स भरना होता है.