/financial-express-hindi/media/post_banners/D1pPqXqSF2567P1YsZ6V.jpg)
लगातार बढ़ रही महंगाई ने कैपिटल मार्केट से मिलने वाले रिटर्न पर असर डाला है.
Real Rate of Return on FD: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेट हाइक के बीच कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. एफडी पर बढ़ रही ब्याज दरों को देखते हुए बहुत से निवेशकों को लगा कि इसमें निवेश करने का फिर से सही समय आ गया है. उन्होंने एफडी की ब्याज दरें तो देख लीं, लेकिन यह ध्यान नहीं दिया कि साल दर साल महंगाई किस दर से बढ़ रही है. जिन्होंने इस पर ध्यान दिया, उन्हें एफडी पर मिलने वाला रीयल रेट ऑफ रिटर्न घाटे का सौदा लगा. असल में एफडी पर सालाना जो ब्याज मिल रहा है, उससे तेज हर साल महंगाई बढ़ रही है.
इन बैंकों ने दरों में किया इजाफा
एसबीआई ने हाल ही में एफडी की दरों में 80 बीपीएस तक का इजाफा किया तो केनरा बैंक ने रिटेल एफडी की दरों को 135 बीपीएस तक बढ़ाया है. इनके अलावा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ाया है. एफडी की दरों में बढ़ोतरी से बैंक उन निवेशकों को आकर्षित करना चाहते हैं जो इस पर मिलने वाले कम ब्याज से परेशान हैं.
पहले देख लें महंगाई का हाल
असल में लगातार बढ़ रही महंगाई ने कैपिटल मार्केट का हाल बेहाल कर दिया है. महंगाई का आपके असल रिटर्न पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है. बहुत से लोग बाजार में उतार चढ़ाव के दौर में फिक्स्ड इनकम स्कीम को ज्यादा सुरक्षित मानलकर उसमें पैसे लगाते हैं. लेकिन निवेश करते समय वह इनफ्लेशन एडजस्टेड रिटर्न पर ध्यान नहीं देते हैं. जब भी आप सालाना महंगाई दर से रियल रेट ऑफ रिटर्न देखेंगे, आपको एफडी या आरडी में निवेश घाटे का सौदा लगेगा.
Fixed Deposit पर रियल रेट ऑफ रिटर्न
स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI)
5 साल की एफडी पर ब्याज: 6.10%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: <(1+6.10)/ (1+7.25)> -1 = -1.0723
Canara Bank
5 साल की एफडी पर ब्याज: 7%
मौजूदा महंगाई दर : 7.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: <(1+7)/ (1+7.25)> -1 = -0.2331
ICICI Bank
5 साल की एफडी पर ब्याज: 6.35%
मौजूदा महंगाई दर : 7.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: <(1+6.35)/ (1+7.25)> -1 = -0.8392
Kotak Mahindra Bank
5 साल की एफडी पर ब्याज: 6.30%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7.25
रियल रेट आफ रिटर्न: <(1+6.30)/ (1+7.25)> -1 = -0.8858
HDFC Bank
5 साल की एफडी पर ब्याज: 6.25%
मौजूदा महंगाई दर 7.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: <(1+6.25)/ (1+7.25)> -1 = -0.9324
Axis Bank
5 साल की एफडी पर ब्याज: 6.20%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7.25
रियल रेट आफ रिटर्न: <(1+6.20)/ (1+7.25)> -1 = -0.979
Bank of Baroda
5 साल की एफडी पर ब्याज: 5.65%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7.25%
रियल रेट आफ रिटर्न: <(1+5.65)/ (1+7.25)> -1 = -1.4918