scorecardresearch

बड़ौदा बीएनपी पारिबा लिक्विड फंड के 23 साल पूरे, AUM 10,000 करोड़ के पार, रिटर्न का कैसा है ट्रैक रिकॉर्ड?

Baroda BNP Paribas Mutual Fund : बड़ौदा बीएनपी पारिबा लिक्विड फंड ने 23 साल पूरे कर लिए. यह फंड उनके लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन गया है जो अपनी पूंजी की सुरक्षा, लिक्विडिटी और कम समय में स्थिर कमाई करना चाहते हैं.

Baroda BNP Paribas Mutual Fund : बड़ौदा बीएनपी पारिबा लिक्विड फंड ने 23 साल पूरे कर लिए. यह फंड उनके लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन गया है जो अपनी पूंजी की सुरक्षा, लिक्विडिटी और कम समय में स्थिर कमाई करना चाहते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Baroda BNP Paribas Liquid Fund, बड़ौदा बीएनपी पारिबा लिक्विड फंड, mutual fund, Liquid Fund, top liquid fund

Liquid Fund : बड़ौदा बीएनपी पारिबा लिक्विड फंड ने अपनी शुरुआत से अब तक निवेशकों का पैसा करीब 3 गुना कर दिया है. (Pixabay)

Baroda BNP Paribas Liquid Fund : बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड अपने बड़ौदा बीएनपी पारिबा लिक्विड फंड की 23वीं वर्षगांठ मना रहा है. यह फंड उन निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बन गया है जो अपनी पूंजी की सुरक्षा (कैपिटल प्रोटेक्शन), लिक्विडिटी (तरलता) और कम समय में स्थिर कमाई करना चाहते हैं.

इस मौके पर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. इस स्कीम का एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अब 10,500 करोड़ के पार पहुंच गया है. इस फंड को विक्रम पमनानी और गुरविंदर सिंह वासन, दोनों सीनियर फंड मैनेजर (फिक्स्ड इनकम), द्वारा मैनेज किया जाता है.

Advertisment

फंड का रिटर्न देने का कैसा है रिकॉर्ड 

पिछले एक महीने में इस फंड ने 7.09% रिटर्न दिया है, जिससे यह फिर से साबित होता है कि यह अतिरिक्त पैसों को पार्क करने के लिए एक भरोसेमंद विकल्प है.

इस फंड (Liquid Funds) ने अपनी शुरुआत से अब तक निवेशकों का पैसा करीब 3 गुना कर दिया है. अगर किसी ने लॉन्च के समय इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 2,99,565.9 रुपये हो गई होती. यह दिखाता है कि कम जोखिम वाले माहौल में भी यह फंड लंबे समय तक पूंजी की स्थिरता देने में सफल रहा है.

किनके लिए बेहतर है विकल्प

दुनियाभर के बाजारों में जियोपॉलिटिकल अनिश्चितता और नीतियों में बदलाव के चलते काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. खासतौर पर ट्रंप युग के दौरान अमेरिका में निवेशकों की सोच में बदलाव देखा गया है.

ऐसे माहौल में कई निवेशक "वेट एंड वाच" की रणनीति अपना रहे हैं. जो लोग अपना पैसा सुरक्षित और लिक्विड रखना चाहते हैं, उनके लिए लिक्विड फंड एक अच्छा विकल्प है, जो पारंपरिक सेविंग्स अकाउंट से बेहतर हो सकता है.

क्या है इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी

बड़ौदा बीएनपी पारिबा लिक्विड फंड बहुत सावधानी से कम अवधि के डेट विकल्पों में निवेश करता है, जिनमें कीमतों में उतार-चढ़ाव के जोखिम (प्राइस रिस्क) और क्रेडिट रिस्क बहुत कम होते हैं. इस फंड की मॉडिफाइड ड्यूरेशन सिर्फ 55 दिन है, यानी यह जल्दी कैश में बदला जा सकता है, और यह सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा रिटर्न देने का लक्ष्य रखता है.

आज जब निवेशक सुरक्षा, लिक्विडिटी और स्थिर रिटर्न चाहते हैं, तब भी बड़ौदा बीएनपी पारिबा लिक्विड फंड एक भरोसेमंद विकल्प बना हुआ है, और 23 साल बाद भी इसकी उपयोगिता साबित होती है.

(नोट : किसी भी डेट फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Liquid Funds