scorecardresearch

मैन्युफैक्चरिंग सेक्‍टर में ग्रोथ से होगी कमाई, ये म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम दे रही है मौका, 1000 रु से कर सकते हैं निवेश

New Fund Offer : बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड का उद्देश्य भारत के मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर की ग्रोथ क्षमता का लाभ उठाना है. फंड में एकमुश्‍त निवेश के अलावा एसआईपी की भी सुविधा है.

New Fund Offer : बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड का उद्देश्य भारत के मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर की ग्रोथ क्षमता का लाभ उठाना है. फंड में एकमुश्‍त निवेश के अलावा एसआईपी की भी सुविधा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund

Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund : इस फंड में कम से कम 1000 रुपये निवेश करना जरूरी है. (Pixabay)

Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund Details: बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड ने बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड (Manufacturing Fund)लॉन्च किया है. यह न्‍यू फंड ऑफर (NFO) सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 10 जून को खुल गया है और इसमें 24 जून 2024 तक निवेश किया जा सकता है. बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड का उद्देश्य भारत के महत्वपूर्ण मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर (विनिर्माण क्षेत्र) की ग्रोथ क्षमता का लाभ उठाना है.  पोर्टफोलियो उन कंपनियों में निवेश करेगा, जो सीधे तौर पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग की गतिविधियों में लगे हैं और जिनका उद्देश्य घरेलू स्तर पर मैन्‍युफैक्‍चरिंग द्वारा देश में आयात के दबाव को कम करना और भारत में बनी हुई वस्तुओं का निर्यात बढ़ाना है.

1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड में एकमुश्‍त निवेश के अलावा एसआईपी (SIP) की भी सुविधा है. इस फंड में कम से कम 1000 रुपये निवेश करना जरूरी है. इसके बाद आप कितनी भी रकम इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा इस फंड का उद्देश्य नए मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट और सुविधाओं में निवेश करना, नए युग की टेक्‍नोलॉजी समाधानों के विकास का समर्थन करना, मैन्‍युफैक्‍चरिंग लाइफ साइकिल से संबंधित सेवाएं प्रदान करना है. 

Advertisment

मैन्‍युफैक्‍चरिंग का इकोनॉमिक ग्रोथ में योगदान

मैन्‍युफैक्‍चरिंग दुनिया भर में इकोनॉमिक ग्रोथ का एक प्रमुख ड्राइवर रहा है, जो उभरती अर्थव्यवस्थाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है. सरकार की पहल इस सेक्‍टर को मजबूती से बढ़ावा दे रही है, जिसका लक्ष्य मैन्‍युफैक्‍चरिंग बेस को जीडीपी के 17 फीसदी से 25 फीसदी तक विस्तार देना है. इसके अलावा, पॉजिटिव डायरेक्‍ट फॉरेन इन्‍वेस्‍टमेंट (एफडीआई) फ्लो और भारत की कम मैन्‍युफैक्‍चरिंग लागत, शिक्षित युवा प्रतिभा के एक बड़े ग्रुप के साथ मिलकर, भारत को ग्‍लोबल कंपनियों के लिए एक प्रतिस्पर्धी विकल्प बनाती है. ये फैक्‍टर भारत को एक लीडिंग मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेंटर बनने की स्थिति में रखते हैं.

निवेश का एक आकर्षक मौका

इस एनएफओ के लॉन्च पर बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड के सीईओ, सुरेश सोनी ने कहा कि हम बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड को लॉन्च कर बेहद रोमांचित हैं. यह योजना निवेश का एक आकर्षक अवसर प्रदान करती है, क्योंकि मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर (Invest in Manufacturing Sector) कई दशकों के ग्रोथ के लिए तैयार है. यह बढ़ रहे कंजम्‍पशन, निवेश, निर्यात, बदलती जियो-पॉलिटिकल गतिशीलता और फेवरेबल सरकारी नीतियों से प्रेरित है.

किसे करना चाहिए निवेश

बड़ौदा बीएनपी पारिबा मैन्युफैक्चरिंग फंड उन निवेशकों को ध्‍यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो मजबूत मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों पर फोकस्‍ड निवेश के साथ ग्रोथ के अवसरों की तलाश कर रहे हैं. यह ओपन-एंडेड इक्विटी योजना मुख्य रूप से मैन्‍युफैक्‍चरिंग की गतिविधियों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्‍योरिटीज (Equity Investment) में निवेश करेगी. इस योजना का प्रबंधन जितेन्द्र श्रीराम द्वारा किया जाएगा.

Baroda BNP Paribas Manufacturing Fund Nfo Manufacturing Fund