/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/21/evJWe3RgTwcdoQZgzUOD.jpg)
Overnight Fund : इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है और यह रिस्क-रिटर्न पैमाने पर सबसे कम जोखिम वाली निवेश कैटेगरी में आती है. (Image : Pixabay)
Top Overnight Fund : भारत की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में शामिल बड़ौदा बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की डेट कैटेगरी की स्कीम बड़ौदा बीएनपी परिबा ओवरनाइट फंड ने अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं. यह फंड उन रिटेल निवेशकों और संस्थाओं के लिए एक भरोसेमंद शॉर्ट टर्म निवेश विकल्प है, जो कम जोखिम और हाई लिक्विडिटी के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं. इस मौके पर एक और बड़ी उपलब्धि यह रही कि इस योजना के तहत अब 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश मैनेज किया जा रहा है.
लो वोलैटिलिटी और कम जोखिम
यह फंड उन निवेशकों के लिए बनाया गया है जो अपने कम समय के लिए अपने सरप्लस फंड को कहीं सुरक्षित जगह पार्क (निवेश) करना चाहते हैं. ओवरनाइट फंड ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और जून 2025 तक 1 साल का रिटर्न 6.33% रहा है. इस फंड का मॉडिफाइड ड्यूरेशन सिर्फ 2 दिन है, जिससे यह आज के बदलते ब्याज दर के माहौल में बहुत कम उतार-चढ़ाव वाला (लो वोलैटिलिटी) और कम जोखिम वाला निवेश विकल्प बन जाता है.
कम से कम 5,000 रुपये का निवेश
इस योजना में कम से कम 5,000 रुपये का निवेश किया जा सकता है और यह रिस्क-रिटर्न पैमाने पर सबसे कम जोखिम वाली निवेश कैटेगरी में आती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह मुख्य रूप से ट्राई पार्टी रेपो और अन्य ऐसे डेट सिक्योरिटीज में निवेश करता है, जिन पर ब्याज दरों में बदलाव या कर्ज देने वाले की साख (क्रेडिट क्वालिटी) का असर बहुत कम पड़ता है.
जब से यह योजना शुरू हुई है, तब से अब तक इसने अपनी विश्वसनीयता साबित की है. अगर किसी ने इसमें शुरुआत में 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, तो वह अब बढ़कर 1,35,389.3 रुपये हो गया होगा. यह योजना खासकर उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो थोड़े समय के लिए अतिरिक्त पैसा ऐसी जगह लगाना चाहते हैं, जहां पैसा कभी भी निकाला जा सके और जोखिम भी कम हो.
सुरक्षित निवेश रणनीति
इसमें ब्याज दर जोखिम और क्रेडिट रिस्क दोनों ही अपेक्षाकृत कम हैं. इसलिए, यह योजना कॉर्पोरेट ट्रीजरीज, हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (अमीर निवेशकों) और रिटेल निवेशकों सभी के लिए एक अच्छा विकल्प है. इस फंड का प्रबंधन अनुभवी फिक्स्ड-इनकम विशेषज्ञ गुरविंदर सिंह वासन और विक्रम पमनानी करते हैं. ये फंड एक सुरक्षित निवेश रणनीति अपनाता है जिसमें पैसे की सुरक्षा, तुरंत नकदी और स्थिर रिटर्न पर ध्यान दिया जाता है.
क्या होते हैं ओवरनाइट फंड
म्यूचुअल फंड की कई कैटेगरी हैं. ओवरनाइट फंड उनमें से एक है. ये ओपन-एंडेड डेट स्कीमें हैं. ये फंड एक दिन में मैच्योर होने वाली प्रतिभूतियों में पैसा लगाते हैं. इसका मतलब है कि इन स्कीमों में फंड मैनेजर रोजाना आधार पर प्रतिभूतियों को खरीदते हैं. ये प्रतिभूतियां एक दिन में मैच्योर हो जाती हैं.
फिर स्कीम के फंड को दोबारा नई प्रतिभूतियों को खरीदने में लगाया जाता है. निवेश के इस तरह के दिशानिर्देश इन्हें काफी लिक्विड बना देते हैं. सेबी ने सभी तरह के म्यूचुअल फंडों के लिए निवेश के दिशानिर्देश तय कर रखे हैं.
कैसे काम करता है Overnight Fund
यह एक डेट फंड (Debt Mutual Funds) है जो एक दिन में मैच्योर होने वाले बॉन्ड में निवेश करता है. हर कारोबारी दिन की शुरुआत में बॉन्ड खरीदे जाते हैं जो अगले कारोबारी दिन मेच्योर होते हैं. इसमें म्यूचुअल फंड हाउस किसी कारोबारी दिन की शुरुआत में निवेशकों से पैसे लेता है और फिर इसे बैंक या बड़ी कंपनियों को कर्ज पर देता है या उसमें निवेश करता है.
बैंक या कंपनी महज एक दिन में ही पैसे को ब्याज समेत वापस करने का वादा करती है. अगर कोई बॉन्ड एक कारोबारी दिन में मैच्योर होता है तो अगले दिन आरबीआई द्वारा किए गए बदलाव का उस पर असर नहीं होता है. इस दौरान बॉन्ड जारी करने वाले की क्रेडिट रेटिंग बदलती है तो भी कीमत प्रभावित नहीं होती है.