/financial-express-hindi/media/post_banners/WF3v3MBWqZvCltVoAAh0.jpg)
कोरोना के चलते दुनिया भर में इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बूम आया है. महामारी के बाद अनिश्चितता भरे माहौल में जीवन बीमा की तरफ अधिक से अधिक लोग आकर्षित हो रहे हैं और इसे जरूरी मानने लगे हैं. (Image- Pixabay)
Life Insurance: कोरोना के चलते दुनिया भर में इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बूम आया है. महामारी के बाद अनिश्चितता भरे माहौल में जीवन बीमा की तरफ अधिक से अधिक लोग आकर्षित हो रहे हैं और इसे जरूरी मानने लगे हैं. युवा भी जीवन बीमा पॉलिसी खरीद रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि इसे खरीदने से पहले कुछ बातों का जानकारी अवश्य कर लें जैसे कि कौन सी जीवन बीमा पॉलिसी खरीदनी चाहिए और कवरेज होना चाहिए. इसके अलावा यह भी कि बीमा कंपनी को कैसे तय करें.
कौन सी पॉलिसी लेना बेहतर?
बच्चों की शिक्षा और रिटायरमेंट जैसे लक्ष्यों को हासिल करने में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी मदद कर सकती है. ऐसे में कोई पॉलिसी खरीदने समय भविष्य की योजनाओं का खाका जरूर खींच लें और उस पर कितना खर्च हो सकता है, इसका आकलन कर लें. इससे आपको सही पॉलिसी खरीदने में मदद मिलेगी. एक बात का ख्याल रखें कि एक पॉलिसी सभी लक्ष्यों को नहीं पूरा कर सकती है. जैसे कि अगर आप अपने बच्चे की शिक्षा के लिए फंड तैयार करना चाहते हैं और अपने जीवनसाथी के लिए अपने परिजनों को सुरक्षित करने के अलावा आकस्मिक निधि तैयार करना चाहते हैं तो एक टर्म इंश्योरेंस प्लान से ये सभी लक्ष्य हासिल नहीं हो सकते हैं.
Equity Vs Debt Vs Gold Vs Crude: बजट के बाद कैसा हो एसेट अलोकेशन, कहां कितना लगाएं पैसे
ऐसे तय करें पर्याप्त लाइफ कवर
पहली बार पॉलिसी खरीदते समय अधिकतर लोगों को यही उलझन रहती है कि कितना कवर लिया जाए. इसके लिए अधिकतर फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि अपनी आय का कम से कम 10 गुना लाइफ कवर जरूर लेना चाहिए. यह सलाह तो बेहतर है लेकिन हर किसी को अपनी वित्तीय जरूरतों के आधार पर कवर तय करना चाहिए. इसके लिए फैसला आय, कर्ज, बचत और लाइफस्टाइल इत्यादि के आधार पर ले सकते हैं.
अपनी जरूरतों का रिव्यू करते रहें
उम्र के हर पड़ाव पर वित्तीय जरूरतें अलग-अलग होती हैं. जैसे कि आप अकेले हैं तो आपकी वित्तीय जरूरत अलग होगी और जब आपके बच्चे होंगे तो आपकी वित्तीय जरूरतें अलग होगी. ऐसे में जरूरी है कि आप सालाना या नियमित अंतराल पर अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो का रिव्यू करते रहें. हालांकि हर साल यह कर पाना कुछ लोगों के लिए बोझिल हो सकता है तो अपने शादी, नए घर, बच्चे के जन्म इत्यादि जैसे लाइफ माइलस्टोन पर अपने प्रोटेक्शन जरूरतों को रिव्यू करें.
टर्म पॉलिसी के बढ़ते रेट से न हों परेशान
कोरोना महामारी के चलते टर्म प्लान रेट महंगे हो रहे हैं. हालांकि इसके चलते इन्हें खारिज नहीं कर देना चाहिए क्योंकि किसी शख्स की अनुपस्थिति में उसके परिवार के लिए आर्थिक सहारे का कोई और बेहतर आर्थिक विकल्प नहीं है.
सभी जरूरी जानकारियां का करें खुलासा
जब आप जीवन बीमा पॉलिसी खरीद रहे हैं तो सभी जरूरी जानकारियों का खुलास जरूर करें. जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने का मुख्य उद्देश्य अपनी अनुपस्थिति में परिवार के लिए आर्थिक सहारा उपलब्ध कराना है. ऐसे में पॉलिसी खरीदते समय अपने बारे में सभी जानकारियों का खुलासा करें ताकि क्लेन सेटलमेंट प्रोसेस में दिक्कत न आए.
Home Loan: क्या है होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी, क्या आपको चुनना चाहिए यह विकल्प?
खुद करें रिसर्च
आपको कौन सी पॉलिसी खरीदनी चाहिए, इसे लेकर अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं. हालांकि कोई पॉलिसी खरीदने से पहले सिर्फ एक्सपर्ट की सलाह पर भरोसा करने की बजाय खुद रिसर्च जरूर करना चाहिए.
ऐसे चुनें बीमा कंपनी
कोई बीमा कंपनी जाना-माना नाम है या नहीं, इससे ज्यादा जरूरी यह पता करना है कि वह किन कारणों से खबरों में है. इसके लिए अपने आस-पास के लोगों से संपर्क कर सकते हैं और क्लेम सेटलमेंट जैसे अहम आंकड़ों पर गौर कर सकते हैं. इससे आपको पॉलिसी खरीदने के लिए बीमा कंपनी चुनने में मदद मिलेगी.
(आर्टिकल: अनूप सेठ, चीफ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर, एडेलवेइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस)