/financial-express-hindi/media/post_banners/YK1R4Z2qtIPJW88P9k0E.jpeg)
शेयर बाजार में जहां रिकवरी आई है, स्मालकैप कटेगिरी का भी रिटर्न बेहतर हो रहा है.
Best Small Cap Funds: शेयर बाजार में जहां रिकवरी आई है, स्मालकैप कटेगिरी का भी रिटर्न बेहतर हो रहा है. बीते 1 साल में बीएसई स्मालकैप इंडेक्स ने करीब 7 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान कटेगिरी में शामिल कई शेयरों में हाई डबल डिजिट में रिटर्न मिला है. जिसके चलते अब स्मालकैप फंड का भी 1 साल का रिटर्न भी हाई दिख रहा है. बाजार में ऐसे कई स्मालकैप फंड में हैं, जिन्होंने महज एक साल में 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं. हमने यहां ऐसे 5 फंड के बारे में जानकारी दी है.
क्या है स्मालकैप फंड
इस कटेगिरी में वे म्यूचुअल फंड आते हैं, जिनका बड़ा एक्सपोजर स्मालकैप शेयरों में होता है. जिन कंपनियों का मार्केट कैप5 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये से बीच की होती है, उन्हें स्माल कैप कटेगिरी में रखा जाता है. इन कंपनियों का बेस कम होता है, इसलिए बाजार में तेजी आने पर इनमें जोरदार ग्रोथ देखने को मिलती है. ऐसे में लार्ज कैप व मिड कैप की तुलना में ये अधिक रिटर्न दे सकती हैं. हालांकि इन शेयरों में लार्जकैप या मिडकैप की तुलना में रिस्क भी अधिक होता है.
IDBI Small Cap Fund
1 साल में रिटर्न: 22%
फंड का कुल एसेट्स 143 करोड़ है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.55 फीसदी है. इसमें कम से कम 5000 रुपये निवेश किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP 500 रुपये की है.
Sundaram Emerging Small Cap Series VII
1 साल का रिटर्न: 22%
इस फंड ने एक साल में करीब 22 फीसदी रिटर्न दिया है. इसमें कम से कम 5000 रुपये से निवेश किया जा सकता है.
SBI Small Cap Fund
1 साल का रिटर्न: 20%
फंड का कुल एसेट्स 14044 करोड़ है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.92 फीसदी है. इसमें कम से कम 5000 रुपये निवेश किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP 500 रुपये की है.
Canara Robeco Small Cap Fund
1 साल का रिटर्न: 18.5%
फंड का कुल एसेट्स 3455 करोड़ है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 2.13 फीसदी है. इसमें कम से कम 5000 रुपये निवेश किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP 1000 रुपये की है.
Nippon India Small Cap Fund
1 साल का रिटर्न: 17%
फंड का कुल एसेट्स 21655 करोड़ है, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.83 फीसदी है. इसमें कम से कम 5000 रुपये निवेश किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP 1000 रुपये की है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. ऐसे में पैसे लगाने से पहले निवेश सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)