scorecardresearch

Best Airport Lounge Credit Card: बार-बार उड़ान भरने वालों के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड, एयरपोर्ट लाउंज में मिलेगी फ्री एंट्री

Airport Lounge Credit Card: अगर आप भी घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. जानिए ऐसे 10 बेहतरीन ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जो बजट में राहत देंगे और ट्रैवल एक्सपीरियंस को शानदार बनाएंगे. 

Airport Lounge Credit Card: अगर आप भी घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. जानिए ऐसे 10 बेहतरीन ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जो बजट में राहत देंगे और ट्रैवल एक्सपीरियंस को शानदार बनाएंगे. 

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Best Airport Lounge Debit cards

Photograph: (Freepik)

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने की प्लानिंग मजेदार होती है, लेकिन खर्चा बढ़ जाना आम बात है. ऐसे में ट्रैवल क्रेडिट कार्ड आपकी बड़ी मदद कर सकते हैं. ये कार्ड न सिर्फ फ्लाइट और होटल बुकिंग पर बचत कराते हैं, बल्कि लाउंज एक्सेस, रेस्टोरेंट डिस्काउंट और रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसी सुविधाएं भी देते हैं. अगर आप भी घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. जानिए ऐसे 10 बेहतरीन ट्रैवल क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जो बजट में राहत देंगे और ट्रैवल एक्सपीरियंस को शानदार बनाएंगे. 

HDFC Bank Regalia Gold Credit Card

विदेश यात्रा में मददगार.

इंटरनेशनल खर्चों पर 2% मार्कअप.

साल में 12 बार एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा.

6 बार इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस फ्री.

ICICI बैंक सफीरो क्रेडिट कार्ड

साल में 2 बार इंटरनेशनल लाउंज और हर 3 महीने में 4 बार डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस.

Advertisment

हर महीने 4 फ्री गोल्फ राउंड.

Axis बैंक टाइटेनियम स्मार्ट ट्रैवलर कार्ड

बड़ी खरीदारी पर आसान EMI.

रेस्टोरेंट्स में 15% तक छूट.

फ्यूल पर 1% सरचार्ज छूट.

Axis Bank Magnus क्रेडिट कार्ड

अनलिमिटेड ग्लोबल लाउंज एक्सेस.

ओबेरॉय और ट्राइडेंट होटल्स में 15% और रेस्टोरेंट्स में 40% छूट.

रिनुअल चार्ज - 12,500 रुपये (25 लाख खर्च पर माफ).

Axis Miles & More वर्ल्ड कार्ड

अनलिमिटेड माइल्स, कभी एक्सपायर नहीं होती.

हर तिमाही 4 लाउंज एक्सेस.

इंटरनेशनल चार्ज 3.5%, सालाना फीस ₹3,500.

SBI कार्ड एलीट

विदेश में साल में 2 बार और भारत में हर तिमाही 2 बार लाउंज एक्सेस.

ट्रैवल के शौकीनों के लिए शानदार.

RBL बैंक वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड

इंटरनेशनल खर्चों पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं.

हर तिमाही में 2 बार डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस.

HSBC प्रीमियर क्रेडिट कार्ड

अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस और कंसीयज सर्विस.

ताज होटल में 12,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड.

0.99% फॉरेक्स चार्ज, वार्षिक फीस ₹20,000.

ICICI Emeralde प्राइवेट मेटल कार्ड

अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस और कैंसिलेशन चार्ज नहीं.

₹12,499 सालाना फीस (10 लाख खर्च पर रिवर्स).

HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड

दुनिया भर में अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस.

होटल, रेस्टोरेंट में भारी छूट.

ट्रैवल पर 3 करोड़ का इंश्योरेंस कवर.

सालाना फीस ₹10,000.

Credit Card