scorecardresearch

Best Credit Card: क्रेडिट कार्ड्स के साथ हवाई सफर होगा मजेदार, मिलेगी एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री, चेक करें लिस्ट

Best Airport Lounge Credit Card: आमतौर पर एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री के लिए 500 से 2000 रुपये तक खर्च होता है, लेकिन सही क्रेडिट कार्ड होने पर आप ये सुविधाएं मुफ्त में पा सकते हैं.

Best Airport Lounge Credit Card: आमतौर पर एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री के लिए 500 से 2000 रुपये तक खर्च होता है, लेकिन सही क्रेडिट कार्ड होने पर आप ये सुविधाएं मुफ्त में पा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best Airport Lounge Debit cards

एयरपोर्ट लाउंज एक आरामदायक स्थान है, जहां यात्री सामान्य वेटिंग एरिया से बेहतर सुविधाएं जैसे सोफे, मुफ्त खाना-पीना, वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग, टीवी और कुछ स्थानों पर स्नानघर का आनंद ले सकते हैं.(Freepik)

Top Airport Lounge Credit Card: आज के दौर में हवाई यात्रा करना अब सिर्फ अमीरों की बात नहीं रह गई है. बड़े शहरों में रहने वाले लाखों लोग अब अक्सर घरेलू या अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से सफर करते हैं. चाहे काम के सिलसिले में हो, छुट्टियों के लिए या पारिवारिक फंक्शन में शामिल होने के लिए फ्लाइट पकड़ना अब आम बात हो चुकी है. लेकिन फ्लाइट से पहले एयरपोर्ट पर इंतजार करना हर किसी को थोड़ा थका देता है. लंबी कतारें, चेक-इन और सुरक्षा जांच के बाद अगर फ्लाइट में समय हो तो बैठने की आरामदायक जगह और खाना-पीना मिल जाए, तो सफर और भी आसान हो जाता है. इसी जरूरत को पूरा करता है एयरपोर्ट लाउंज.

एयरपोर्ट लाउंज क्या है और क्यों है खास?

एयरपोर्ट लाउंज एक खास जगह होती है जहां यात्री सामान्य वेटिंग एरिया की तुलना में ज्यादा आराम पा सकते हैं. यहां आरामदायक सोफे, मुफ्त खाना-पीना, वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग, टीवी और कुछ जगहों पर स्नानघर (शावर) जैसी सुविधाएं होती हैं. यह जगह खासतौर पर उन यात्रियों के लिए मददगार होती है जिन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है. लेकिन यह सुविधा हर किसी के लिए मुफ्त नहीं होती. आमतौर पर एक बार लाउंज में जाने के लिए 500 से 2000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है. लेकिन अगर आपके पास सही क्रेडिट कार्ड है, तो आप इन सुविधाओं का फ्री में आनंद ले सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड्स से कैसे मिलता है मुफ्त लाउंज एक्सेस?

Advertisment

भारत में कई बैंक और फाइनेंशियल कंपनियां अपने क्रेडिट कार्ड के साथ एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा देती हैं. लेकिन यह सुविधा हर किसी को नहीं मिलती. हर कार्ड के साथ कुछ शर्तें जुड़ी होती हैं, जैसे कि सालभर में कितना खर्च किया गया है, या हर तिमाही में कितनी बार लाउंज में जाने की अनुमति है. नीचे कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्ड्स की जानकारी दी गई है जो मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं.

SBI Card ELITE

SBI का यह कार्ड उन लोगों के लिए है जो साल में कुछ ही बार सफर करते हैं.
इसमें हर तिमाही में 2 बार भारत के किसी भी घरेलू एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है. यानी साल में कुल 8 बार मुफ्त में आप लाउंज का उपयोग कर सकते हैं.

HDFC Regalia कार्ड

HDFC बैंक का यह कार्ड काफी पॉपुलर है.  
यह कार्ड भारत के 1,000 से अधिक एयरपोर्ट लाउंज में साल में 12 बार फ्री एंट्री देता है.
अगर आप साल में 5 लाख रुपये खर्च करते हैं, तो 5,000 रुपये का फ्लाइट वाउचर मिलता है. 
और 7.5 लाख रुपये खर्च पर एक और 5,000 रुपये का वाउचर मिलता है.

ICICI Sapphiro कार्ड

देश-विदेश की यात्रा करने वालों के लिए यह कार्ड कारगर साबित हो सकता है.  
दरअसल इस कार्ड से यूजर को हर तिमाही में 4 बार घरेलू और साल में 2 बार अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है.

Axis Flipkart कार्ड

यह कार्ड खासतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के बीच मशहूर है.
इसमें कुछ चुनिंदा भारतीय एयरपोर्ट्स पर हर साल कुछ बार फ्री लाउंज विजिट मिलते हैं.
लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपने पिछले महीनों में कम से कम 50,000 रुपये खर्च किए हों.  
इसका सालाना शुल्क 500 रुपये है, जो अगर आप 3.5 लाख रुपये सालाना खर्च करें तो माफ हो जाता है.

Axis Magnus कार्ड

यह एक प्रीमियम कार्ड है और ज्यादा ट्रैवल करने वालों के लिए बेहतरीन है.
इस कार्ड से यूजर को अंतरराष्ट्रीय लाउंज में अनलिमिटेड फ्री एंट्री मिलती है.  
साथ ही Priority Pass के जरिए हर साल 4 मेहमानों को भी साथ ले जाने की सुविधा मिलती है
भारत में भी चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर यह कार्ड अनलिमिटेड फ्री विजिट्स की सुविधा देता है.

इन बातों का भी रखें ध्यान

हर क्रेडिट कार्ड के साथ लाउंज सुविधा की कुछ सीमाएं और शर्तें होती हैं. जैसे, कुछ कार्ड्स पर सिर्फ कुछ खास लाउंज ही उपलब्ध होते हैं. कुछ कार्ड्स पर आपको पहले से एक निश्चित राशि खर्च करनी होती है, तभी आपको लाउंज एक्सेस मिलेगा. अगर आपने फ्री विजिट लिमिट पूरी कर ली, तो अगली बार आपको अलग से चार्ज देना पड़ सकता है. इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि आपका कार्ड  किस नेटवर्क से जुड़ा है जैसे - Visa, Mastercard, Priority Pass या DragonPass, क्योंकि ये तय करते हैं कि आप किस-किस लाउंज में जा सकते हैं.

अगर आप सोच-समझकर और जिम्मेदारी से खर्च करते हैं, तो ये क्रेडिट कार्ड न सिर्फ आपको लाउंज एक्सेस की सुविधा देंगे, बल्कि रिवॉर्ड प्वाइंट्स, कैशबैक, डिस्काउंट जैसी कई दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी. लेकिन सिर्फ लाउंज में जाने के लिए अनावश्यक खर्च करना गलत होगा. हमेशा अपने बजट और जरूरत के अनुसार कार्ड का चुनाव करें.

(नोट: फाइनेंशियल एक्सप्रेस द्वारा यह जानकारी लोगों को जागरूक करने के लिए दी गई है. इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको कोई क्रेडिट या नया कार्ड लेने की सलाह दी जा रही  है. अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड या लोन लेने का सोच रहे हैं, तो पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें क्योंकि क्रेडिट कार्ड के साथ ब्याज, लेट फीस और कई बार छिपे हुए चार्जेस जैसे जोखिम भी जुड़े होते हैं, जिनसे आपको नुकसान हो सकता है.)

Credit Card