scorecardresearch

Best Car Loan: नई कार खरीदने के लिए कहां मिल रहा है सबसे सस्ता लोन? बैंकों की लिस्ट चेक करें

Cheapest Car Loan: कार खरीदने के लिए सस्ते लोन की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ प्रमुख बैंकों की लिस्ट साझा की गई है. जिसमें यूको बैंक, कैनरा बैंक, एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा तक शामिल हैं.

Cheapest Car Loan: कार खरीदने के लिए सस्ते लोन की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ प्रमुख बैंकों की लिस्ट साझा की गई है. जिसमें यूको बैंक, कैनरा बैंक, एसबीआई से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा तक शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Cheapest Car Loan Freepik

आपकी सहूलियत के लिए यहां कुछ बैंकों द्वारा दिए जा रहे सस्ते कार लोन विकल्प के बारे में बताया गया है. (Image: Freepik)

Cheapest Car Loans: पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना वातावरण के लिए बेहतर होता है लेकिन कई बार भारी भीड़ के चलते पब्लिक टांसपोर्ट चुनौतीभरा हो सकता है. ऐसे में अपनी खुद की कार एक बेहतर विकल्प हो सकता है. हालांकि इसके लिए ज्यादातर लोगों को पहले से प्लानिंग करनी होती है. अपनी पसंदीदा कार खरीदने के लिए ज्यादातर लोग पैसे उधार लेते हैं.

कार बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर गाड़ियों की कीमतों में बदलाव करती रहती हैं. जिसके बाद बैंक भी अपने कार लोन पात्रता की समीक्षा करते हैं. आज के समय में ज्यादातर बैंक और वित्तीय संस्थान ने कार लोन की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. आज घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफर किए जा रहे कार लोन पर ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और उससे जुड़ी तमाम पहलुओं के बारे में समझ लेना जरूरी हो जाता है. कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इन जरूरी बातों को एक नजर समझ लें.   .

क्रेडिट स्कोर

Advertisment

लोन के लिए अप्लाई कर रहे शख्स का क्रेडिट स्कोर काफी मायने रखता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है, तो उधार देने वाला वित्तीय संस्थान आपके साथ एक अच्छा लोन डील करने के लिए राज़ी होता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर सुनिश्चित करता है कि उधार देने वाले वित्तीय संस्थान द्वारा लोन जारी करने के बाद उसके पैसे डूबने का जोखिम कम है. ऐसे में ध्यान रखना चाहिए कि लोन के लिए अप्लाई करने वाले शख्स का क्रेडिट स्कोर बेहतर रहे. अच्छा क्रेडिट स्कोर वाले शख्स को सस्ते दर पर लोन भी मिल सकता है.

रिपेमेंट टेन्योर

लोन का रिपेमेंट टेन्योर काफी अहम होता है. फंड जुटाने के लिए अगर लंबी अवधि के लोन को चुना जाता है, तो उसे चुकाने में मंथली किस्त यानी ईएमआई (EMI) कम आएगी. हालांकि इस लोन पर ज्यादा ब्याज जमा करनी होगी. वहीं अगर छोटी अवधि का लोन चुना जाता है तो मंथली किस्त अमाउंट ज्यादा पेमेंट करनी होती है. इस स्थिति में लोन को जल्दी चुकाने पड़ते हैं. अगर आप कम अवधि वाले कार लोन को चुनते हैं तो कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थान उस पर कम ब्याज दर की पेशकश करते हैं.

लोन अमाउंट

ज्यादा फाइनेंशियल बोझ और रिपेमेंट मसले से बचने के लिए लोन अमाउंट को चुनते समय सावधानी बरतनी चाहिए. लोन अमाउंट जितनी अधिक होगी, मंथली किस्त रिपेमेंट अमाउंट भी उतनी ज्यादा होगी. ज्यादा किस्त अमाउंट चुकाने से बचने के लिए आपको अपने लोन की अवधि को लंबा रखना पड़ सकता है.

एक्जिस्टिंग लेंडर्स

अगर आपने पहले किसी वित्तीय संस्थान से लोन लिया है तो ऐसे में उसके पास आपके सारे डिटेल मौजूद होंगे. उम्मीद है कि इस मौजूदा लेंडर के साथ आपके रिलेशन भी अच्छे होंगे. ये एक्जिस्टिंग लेंडर आपको कम इंडरेस्ट रेट पर कार लोन की पेशकश कर सकते हैं. साथ ही उन अतिरिक्त चार्ज को भी माफ करने पर विचार कर सकते हैं जिन्हें दूसरे किसी अन्य लेंडर से कार लोन लेने पर आपको देने पड़ते सकते हैं.

मंथली इनकम

आपकी इनकम अच्छी है, तो आपको लोन अमाउंट चुकाने में कोई परेशानी नहीं होगी. अगर आप समय पर लोन चुका देते हैं तो कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों को आपकी योग्यता का आकलन करने और जल्द ही लोन  जारी करने में काफी सहूलियत होगी. आर्थिक बोझ जैसी परेशानी से बचने के लिए अपनी इनकम और रिपेमेंट कैपेसिटी के अनुसार लोन अमाउंट का चुनाव करें.

कार लोन पर ब्याज दर और ईएमआई

कार लोन के लिए यहां एसबीआई, एचडीएफसी बैंक सहित 15 से अधिक बैंकों की एक लिस्ट साझा की गई है. इस लिस्ट में ब्याज दर और प्रासेसिंग चार्ज का ब्योरा भी दिया गया है. लिस्ट में 5 साल टेन्योर वाले 5 लाख तक के कार लोन के लिए कितनी मंथली बनेगी उसकी डिटेल भी देखी जा सकती है. इन आकड़ों की आपस में तुलना करके आप कार लोन लेने के लिए उचित फैसले ले सकते हैं.

कार खरीदने के लिए ये बैंक दे रहे हैं सस्ता लोन

                                               कार लोन ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस
बैंक का नामब्याज दर (%)किस्त यानी ईएमआई (रुपये)
लोन अमाउंट-5 लाख
टेन्योर - 5 साल
                 प्रोसेसिंग चार्ज
(लोन रकम का कितने फीसदी हिस्सा %)
Union Bank of India8.70 - 10.4510,307 - 10,735Rs 1,000
Punjab National Bank8.75 - 10.6010,319 - 10,7720.25% (Rs. 1,000 - Rs. 1,500)
Bank of Baroda8.90 - 12.7010,355 - 11,300Up to Rs 2,000
Canara Bank8.70 - 12.7010,307 - 11,3000.25% (Maximum Rs 2,500)
Bank of India8.85 - 10.8510,343 - 10,8340.25% (Rs. 1,000 - Rs. 5,000)
UCO Bank8.45 - 10.5510,246 - 10,759Nil
State Bank of India8.95 - 10.0010,367-10,624Up to Rs 1,500
IDBI Bank8.80 - 9.6510,331 - 10,294Rs 2,500
Bank of Maharashtra*8.70 - 13.0010,307 - 11,3770.25% (Rs. 1,000 - Rs. 15,000)
Indian Overseas Bank**8.85 - 12.0010,343 - 11,1220.50% (Rs 500 - Rs 5,000)
ICICI Bank9.10 onwards10,403 onwardsUp to 2%
HDFC Bank9.20 onwards10,428 onwards0.50% (Rs 3,500 - Rs 8,000)
Karnataka Bank8.88 - 11.3710,350 - 10,9640.60% (Rs 3,000 - Rs 11,000)
Federal Bank8.85 onwards10,343 onwardsRs 2,000 - Rs 4,500
Punjab and Sind Bank***8.85 - 10.2510,343 - 10,6850.25% (Rs. 1,000 - Rs. 15,000)
South Indian Bank8.75 onwards10,319 onwards0.75% (Max: Rs 10,000)
IDFC First Bank9.75 onwards10,562 onwardsUp to Rs 10,000
City Union Bank14.45 - 14.9511,751 - 11,8821.25% (Min: Rs 1,000)
*0.25% interest rate concession for existing housing loan borrowers and corporate salary account holders.
**0.50% interest rate concession to borrowers with credit scores of 800 and above. Interest rate concession of 0.25% to borrowers having credit scores of 750-799.
***Concession of up to 50% on processing fee for PSB Apna Vahan Sugam.
Rates and charges as of 24th July 2024
Source: Paisabazaar.com

(नोट : यह आपकी जानकारी के लिए है. बता दें, बैंक समय-समय पर लोन ब्याज दर में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में सलाह है कि किसी भी बैंक में कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले उसकी वेबसाइट या ब्रांच शाखा से अपडेट हासिल कर लें.)

Car Loan