scorecardresearch

Best Credit Card: फेस्टिव शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड्स, मिलेंगे एक्ट्रा कैशबैक, रिवॉर्ड्स प्वॉइंट समेत कई ऑफर्स

इस बार GST रेट कट के साथ फेस्टिव शॉपिंग में सही क्रेडिट कार्ड को सही समय पर इस्तेमाल करके आप अलग से 5–10% तक बचत कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट नीचे साझा की गई है.

इस बार GST रेट कट के साथ फेस्टिव शॉपिंग में सही क्रेडिट कार्ड को सही समय पर इस्तेमाल करके आप अलग से 5–10% तक बचत कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट नीचे साझा की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
AI Image by Gemini 234

फेस्टिव शॉपिंग के लिए 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स, इस दिवाली पैसे बचाने का मौका. (AI Image: Gemini)

Best Credit card  for Festive Shooping: फ्लिपकार्ट मेगा सेल खत्म हो चुके हैं और अमेज़न का फेस्टिव सेल भी अपने आखिरी पड़ाव में है. लेकिन त्योहारों की शॉपिंग अभी रुकने वाली नहीं है. इस साल GST रेट कट के साथ फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने बड़े स्तर पर छूट और कैशबैक दिया, और दोनों प्लेटफॉर्म्स ने मिलकर शुरुआती दिनों में करीब 300 करोड़ रुपये के GST बेनिफिट ग्राहकों तक पहुंचाने का दावा किया. इसमें से 200 करोड़ फ्लिपकार्ट और 100 करोड़ अमेज़न का क्लेम है. ऐसे में सेल-बैनर के नीचे छुपी असली बचत अक्सर आपके वॉलेट में रखा क्रेडिट कार्ड देता है.

दिवाली और छठ जैसे पर्व जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है. घर-परिवार सजाने, मिठाइयों और नए कपड़ों की खरीदारी में लोग पूरी तरह उत्साहित हैं. फेस्टिव सीज़न में शॉपिंग का मज़ा अलग ही होता है, लेकिन खर्च भी बढ़ जाता है.

Advertisment

अगर आप भी शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि आपका पैसा ज्यादा दूर तक चले, तो बेस्ट क्रेडिट कार्ड्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. ये कार्ड्स कैशबैक और रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स के साथ कई एक्सक्लूसिव ऑफर्स और छूट भी देते हैं. सही कार्ड को सही समय पर इस्तेमाल करने पर आप 5–10% तक अलग से बचत कर सकते हैं. हालांकि ये बेनिफिट अलग-अलग कैटेगरी के सामानों की शॉपिंग में अलग-अलग कार्ड्स पर देखने को मिलते हैं.

नीचे देखें फेस्टिव सीज़न में कौन-कौन से क्रेडिट कार्ड्स आपकी शॉपिंग को स्मार्ट और सस्ती बना सकते हैं.

फेस्टिव शॉपिंग के लिए टॉप 5 क्रेडिट कार्ड्स

SimplyCLICK SBI (₹499 + टैक्स)

लॉग-इन गिफ्ट: ₹500 Amazon.in गिफ्ट कार्ड (annual fee पे करने पर)

मिलस्टोन बेनिफिट: ₹2,000 e-vouchers on hitting annual spends of ₹1L और ₹2L

वार्षिक-फी वाइवेर: साल में ₹1 लाख खर्च करने पर अगली साल की फी माफ

फ्यूल-सर्जचार्ज वाइवेर: ₹500–3,000 के फ्यूल ट्रांज़ेक्शन पर 1% सर्जचार्ज माफ

कब इस्तेमाल करें: Amazon/Flipkart के बैंक-tie-ups में बड़े टीवी/फ्रिज जैसी खरीदारी पर फायदे का सौदा

CASHBACK SBI (₹999 + टैक्स)

5% कैशबैक ऑन ऑनलाइन (up to ₹5,000 per statement), 1% ऑफलाइन

ऑटो-क्रेडिट: कैशबैक 2 दिनों में स्टेटमेंट जेनरेशन के बाद

वार्षिक-फी वाइवेर: ₹2 लाख वार्षिक खर्च पर

कब इस्तेमाल करें: जब प्लेटफ़ॉर्म-बैंक पार्टनर रोटेट कर रहे हों; बैकअप कार्ड की तरह हर ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन पर 5%

Amazon Pay ICICI (Lifetime free)

Amazon Prime में 5% अनलिमिटेड (Prime members), नॉन-प्राइम 3% (Amazon purchases)

पार्टनर-कैशबैक 2% on 100+ Amazon Pay partners

कब इस्तेमाल करें: Amazon-heavy शॉपर हैं और Prime मेंबर हैं; शुरुआती Great Indian Festival ऑर्डर्स में यह कार्ड 1 में से 9 ऑर्डर्स पर इस्तेमाल हुआ

Flipkart Axis Bank (co-branded)

Flipkart/Myntra पर 5% कैशबैक, पार्टनर पर 4%, अन्य जगह 1.5%

कब इस्तेमाल करें: Flipkart-loyal घरों के लिए बेस्ट; Big Billion Days जैसी सेल में यह कार्ड lead रहता है

HDFC Millennia (₹1,000 + टैक्स)

5% cashback on Amazon, Flipkart, Myntra, Swiggy, BookMyShow; 1% अन्य

क्वॉर्टली वाउचर: ≥₹1 लाख/क्वार्टर पर ₹1,000 वाउचर

कब इस्तेमाल करें: मिड-टियर शॉपर के लिए बहुपयोगी; रोज़मर्रा की ऑनलाइन खर्च पर अच्छा रिटर्न

HDFC INFINIA (₹12,500 + टैक्स — invite only)

प्रीमियम रिवार्ड: 5 reward points per ₹150 (~3.3%), SmartBuy के जरिए 10%+ तक बढ़ाने के ऑप्शन

सालाना खर्च ₹10 लाख तक करने पर अगली साल की फीस माफ; लॉन्ज एक्सेस, होटल-नाइट्स आदि

कब इस्तेमाल करें: हाई-स्पेंडर और स्मार्ट-रीडेम्प्शन के लिए टॉप-लेवल वैल्यू; त्योहार पर 10% instant + backend rewards

(नोट : फेस्टिव शॉपिंग वाले डेबिट कार्ड की ये लिस्ट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. कार्ड जारी करने वाले बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान समय-समय पर अपने ऑफर और अन्य बेनिफिट्स में बदलाव करते रहे हैं. ऐसे में इनमें से किन्हीं कार्ड का चयन करने से पहले संबंधि बैंक से सभी जरूरी जानकारी हासिल कर लेने की सलाह दी जाती है.) 

Online Shopping Diwali Shopping Diwali Credit Card