scorecardresearch

SBI Vs PNB Vs HDFC Bank Vs ICICI Bank: कहां FD में ज्यादा फायदा? 5 लाख निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न

Best Fixed Deposit Rates: आइए जानते हैं कि बड़े बैंकों में 5 साल की एफडी में पांच लाख रुपये का निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा.

Best Fixed Deposit Rates: आइए जानते हैं कि बड़े बैंकों में 5 साल की एफडी में पांच लाख रुपये का निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा.

author-image
एडिट
New Update
Best FD rates in 2021 SBI PNB HDFC bank ICICI bank bank of baroda axis bank fixed deposit return calculation

आइए जानते हैं कि बड़े बैंकों में 5 साल की एफडी में पांच लाख रुपये का निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा.

Best Fixed Deposit Rates in India 2021: जमा और बचत की बात करें तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम बेहद पॉपुलर है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग इसे सुरक्षित मानते हैं और उन्हें तय रिटर्न मिलता है. सबसे अच्छी बात है कि मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं होती है, इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता है. बहुत से लोग अपने बचत के पैसों से एफडी में निवेश करते हैं. कई लोग FD में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं.

ज्यादातर लोग उसी जगह एफडी में निवेश करते हैं, जहां उनका सेविंग्स अकाउंट होता है. लेकिन एफडी में निवेश करने से पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि अलग-अलग बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि बड़े बैंकों में 5 साल की एफडी में पांच लाख रुपये का निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 5.40 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,54,585 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,54,585 रुपये

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 5.30 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,51,335 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,51,335 रुपये

HDFC बैंक

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 5.30 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,51,335 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,51,335 रुपये

ICICI बैंक

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 5.35 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,52,958 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,52,958 रुपये

एक्सिस बैंक

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 5.50 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,57,851 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,57,851 रुपये

Advertisment

SBI Home Loan: एसबीआई का न्यू ईयर गिफ्ट; होमलोन ब्याज दरों में कटौती, प्रोसेसिंग फीस में 100% छूट

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

FD की राशि: 5 लाख

FD की अवधि: 5 साल

ब्याज दर: 5.25 फीसदी

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,49,716 रुपये

कमाई हुई ब्याज: 1,49,716 रुपये

इन बैंकों में 5 साल की अवधि वाली एफडी में 5 लाख रुपये का निवेश करने पर मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि की तुलना करें तो सबसे ज्यादा एक्सिस बैंक में रिटर्न मिलता है. इन 5 बैंकों में मेच्योरिटी पर सबसे कम रिटर्न बैंक ऑफ बड़ौदा में मिलेगा.

(इन बैंकों की ब्याज दरें सालाना आधार पर हैं और इनकी जानकारी बैंकों की वेबसाइट से ली गई है.)‬

Punjab National Bank Axis Bank Sbi Icici Bank Hdfc Bank Bank Of Baroda