scorecardresearch

पोस्ट ऑफिस Vs ICICI बैंक Vs SBI Vs HDFC बैंक: कहां आपके जमा पर ज्यादा फायदा, चेक करें नए FD रेट्स

निवेशक एक बार फिर सुरक्षित और तय रिटर्न देने वाले एफडी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

निवेशक एक बार फिर सुरक्षित और तय रिटर्न देने वाले एफडी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sbi latest news, sbi bank fd rates may 2020, sbi latest fd rates, bank, sbi latest fixed deposit interest rates, sbi fd yearly interest

The 1-year SBI FD rate of interest will now stand at 5.10 per cent as against 5.50 per cent.

Best FD Rates, bank revised FD rates, Post Office Vs HDFC Bank Vs ICICI Bank Vs SBI, post office time deposit, SBI FD rates, invest in fixed return scheme, safe investment, fixed return, safe return निवेशक एक बार फिर सुरक्षित और तय रिटर्न देने वाले एफडी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

देश के सभी प्रमुख बैंकों ने हाल ही में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है. इसमें ICICI बैंक, SBI और HDFC बैंक भी शामिल हैं. असल में कोरोना वायरस के चलते वित्तीय बाजारों में जिस तरह की उथल पुथल है और लोगों का पैसा डूबा है, निवेशक एक बार फिर सुरक्षित और तय रिटर्न देने वाले एफडी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. बैंक तो एफडी करने की सुविधा देते ही हैं, वहीं डाकघर की जमा योजनाओं में भी एफडी करने की सुविधा है. खास बात है कि डाकघर में बैंकों की तुलना में ब्याज भी ज्यादा मिल रहा है. अगर आप भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और सुरक्षित रिटर्न के लिए एफडी करने की सोच रहे हैं तो आपको पैसे जमा करने से पहले अलग अलग बैंकों और डाकघर की एफडी रेट्स जरूर देखना चाहिए.

Advertisment

डाकघर में एफडी (Time Deposit)

डाकघर में टाइम डिपॉजिट के नाम से एफडी करने की सुविधा है. यहां 5 साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर अभी 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, 1 साल, 2 साल और 3 साल की जमा योजनाओं में सालाना ब्याज 5.5 फीसदी है. डाकघर में एफडी करने के लिए कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. वहीं अधिकतम जमा की कोई लिमिट नहीं है. यहां सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह के अकाउंट की सुविधा है. यहां एफडी करने पर इनकम टैक्स एक्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.

5 साल में 5 लाख कितना होगा

कुल जमा: 5 लाख रुपये

मेच्योरिटी: 5 साल

ब्याज: 6.7 फीसदी

मेच्योरिटी पर रकम: 6,91,500 रुपये

ब्याज का फायदा: 1,91,500 रुपये

HDFC बैंक

HDFC बैंक में 5 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं 1 साल की एफडी पर 5.60, 1 साल से 2 साल की एफडी 5.60 फीसदी, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

5 साल में 5 लाख कितना होगा

कुल जमा: 5 लाख रुपये

मेच्योरिटी: 5 साल

ब्याज: 5.75 फीसदी

मेच्योरिटी पर रकम: 6,61,259 रुपये

ब्याज का फायदा: 1,61,500 रुपये

SBI

स्टेट बैंक आफ इंडिया अपनी 5 साल की एफडी पर 5.70 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. 2 से 3 साल की एफडी और 1 से 2 साल की एफडी पर भी 5.70 फीसदी ब्याज दर है.

5 साल में 5 लाख कितना होगा

कुल जमा: 5 लाख रुपये

मेच्योरिटी: 5 साल

ब्याज: 5.70 फीसदी

मेच्योरिटी पर रकम: 6,59,698 रुपये

ब्याज का फायदा: 1,59,500 रुपये

ICICI बैंक

ICICI बैंक अपनी 5 साल की एफडी पर 5.75 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. वहीं, 2 से 3 साल और 1 से 2 साल की एफडी पर भी 5.75 फीसदी ब्याज है. जबकि 1 साल की एफडी पर 5.55 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.

5 साल में 5 लाख कितना होगा

कुल जमा: 5 लाख रुपये

मेच्योरिटी: 5 साल

ब्याज: 5.75 फीसदी

मेच्योरिटी पर रकम: 6,61,259 रुपये

ब्याज का फायदा: 1,61,500 रुपये

Hdfc Bank India Post Sbi Icici Bank