/financial-express-hindi/media/post_banners/ZXN1mc1I0N4DZ69BUsAg.jpg)
एफडी में निवेश करने से पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि अलग-अलग बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रहे हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/3rCsCwn5szocJLmAECiE.jpg)
Best Fixed Deposite Rates in India 2020: कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर है. सुरक्षित निवेश के लिए आप स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ओर ध्यान दे सकते हैं. देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर सावधि जमा (FD) में निवेश किया जाता है. एफडी एक सुरक्षित निवेश है जहां लोगों को मेच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी होती है. ज्यादातर लोग उसी बैंक की एफडी में निवेश करते हैं, जहां उनका सेविंग्स अकाउंट होता है. लेकिन एफडी में निवेश करने से पहले इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि अलग-अलग बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
FD की राशि: 5 लाख
FD की अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 5.70 फीसदी
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,59,698 रुपये
कमाई हुई ब्याज: 1,59,698 रुपये
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
FD की राशि: 5 लाख
FD की अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 5.30 फीसदी
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,47,309 रुपये
कमाई हुई ब्याज: 1,47,309 रुपये
HDFC बैंक
FD की राशि: 5 लाख
FD की अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 5.35 फीसदी
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,48,848 रुपये
कमाई हुई ब्याज: 1,48,848 रुपये
ICICI बैंक
FD की राशि: 5 लाख
FD की अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 5.50 फीसदी
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,53,480 रुपये
कमाई हुई ब्याज: 1,53,480 रुपये
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
FD की राशि: 5 लाख
FD की अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 5.30 फीसदी
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,47,309 रुपये
कमाई हुई ब्याज: 1,47,309 रुपये
UPI ट्रांजेक्शंस ने जुलाई में बनाया नया रिकॉर्ड, पहुंचे 149 करोड़ पर
एक्सिस बैंक
FD की राशि: 5 लाख
FD की अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 5.50 फीसदी
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 6,53,480 रुपये
कमाई हुई ब्याज: 1,53,480 रुपये
इन बैंकों में 5 साल की अवधि वाली एफडी में 5 लाख रुपये का निवेश करने पर मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि की तुलना करें तो सबसे ज्यादा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में रिटर्न मिलता है. इन 5 बैंकों में मेच्योरिटी पर सबसे कम रिटर्न PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा में मिलेगा.
(इन बैंकों की ब्याज दरें सालाना आधार पर हैं और इनकी जानकारी बैंकों की वेबसाइट से ली गई है.)