/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/30/6pTa15J1k4WAufopPMbz.jpg)
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सुरक्षित और स्थिर निवेश विकल्प है जो आपको अपनी सेविंग पर अच्छी कमाई करने में मदद कर सकता है. (Image: FE File)
Highest Interest Rates on Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक सुरक्षित और स्थिर निवेश विकल्प है जो आपको अपनी सेविंग पर अच्छी कमाई करने में मदद कर सकता है. इन दिनों बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी विकल्प ऑफर कर रहे हैं. एफडी में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और तय अवधि के लिए निश्चित दर पर रिटर्न की गारंटी मिलती है. इसके अलावा, एफडी में रखे गए पैसों के बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता. सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के कारण एफडी निवेशकों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प है.
घर में रखे पैसों को सुरक्षित रखने और बेतहर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए बाकी टेन्योर वाले विकल्प की तुलना में 3 साल की एफडी में पैसा ब्लॉक करना निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. तीन साल की एफडी पर इन दिनों बैंक सालाना 9 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. अगर आप अपनी गाढ़ी कमाई 3 साल की एफडी में लगाकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो यहां बैंकों की लिस्ट एक नजर चेक कर सकते हैं.
3 साल की एफडी कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज
तीन साल की एफडी पर कई बैंक अपने आम ग्राहकों को बेहतर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. इन बैंकों में प्राइवेट से लेकर स्मॉल फाइनेंस तक के बैंक शामिल हैं. एफडी पर अच्छी कमाई का मौका दे रहे इन प्रमुख बैंकों के बारे में आइए एक-एक जानते हैं.
Union Bank of India
यूनियन बैंक 3 साल की एफडी पर अपने आम ग्राहकों को सालाना 6.7 फीसदी दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर कोई निवेशक बैंक के एफडी स्कीम में अपना 1 लाख रुपया 3 साल के लिए ब्लॉक करता है तो उसे मैच्योरिटी पर 1,21,341 मिलेंगे.
State Bank of India
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में 3 साल की एफडी पर सालाना 6.75 फीसदी की दर से मिल रहा है. अगर कोई निवेशक अपना एक लाख इस सरकारी बैंक के एफडी स्कीम में 3 साल के लिए ब्लॉक करता है तो मैच्योरिटी पर 1,22,239 रुपये मिलेंगे.
Punjab National Bank
समान अवधि की एफडी पर अपने आम ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक सालाना 7 फीसदी की दर से रिटर्न ऑफर कर रहा है. इस बैंक के एफडी स्कीम में 3 साल के लिए 1 लाख रुपये ब्लॉक करने पर निवेशक को मैच्योरिटी पर 1,23,144 रुपये मिलेंगे.
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा 3 साल की एफडी पर सालाना 7.15 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. इस सरकारी बैंक में अपनी 1 लाख रुपये सेविंग 3 साल के लिए ब्लॉक करने पर आम निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,23,690 रुपये मिलेंगे.
Canara Bank
केनरा बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 7.4 फीसदी सालाना दर से रिटर्न ऑफर कर रहा है. इसमें 3 साल के लिए 1 लाख रुपये रखने पर निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,24,604 रुपये मिलेंगे.
HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank
प्राइवेट सेक्टर के तीनों दिग्गज बैंकों में 3 साल की एफडी पर आम ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. इन बैंकों में 1 लाख रुपये 3 साल के लिए ब्लॉक करने पर निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,23,144 रुपये मिल सकेंगे.
Axis Bank
एक्सिस बैंक 3 साल की एफडी पर सालाना ब्याज दर 7.1 फीसदी बताया जा रहा है. इस हिसाब से अगर कोई निवेशक इस बैंक में 1 लाख रुपये 3 साल के लिए ब्लॉक करता है तो उसे मैच्योरिटी पर 1,23,508 रुपये मिलेंगे.
YES Bank
इस बैंक में 3 साल की एफडी पर आम ग्राहकों को सालाना 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस हिसाब से अगर कोई शख्स बैंक के एफडी में 3 साल के लिए 1 लाख रुपये रखता है तो उसे मैच्योरिटी पर 1,24,055 रुपये मिल सकेंगे.
Unity Small Finance Bank
सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा रिटर्न ऑफर करते हैं. इस लिस्ट में पहला नाम यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक का है. यह बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 8.15 फीसदी की सालाना दर रिटर्न ऑफर कर रहा है. अगर कोई इस बैंक के एफडी स्कीम में 3 साल के लिए 1 लाख रुपये रखता है तो उसे मैच्योरिटी पर 1,27,385 रुपये मिलेंगे.
Jana Small Finance Bank
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 3 साल की एफडी पर सालाना 8.25 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. अगर कोई निवेशक इस बैंक के एफडी स्कीम में 3 साल के लिए 1 लाख रुपये रखता है तो उसे मैच्योरिटी पर 1,27,760 लाख मिल सकेंगे.
Utkarsh Small Finance Bank
यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 8.5 फीसदी की सालाना दर से रिटर्न ऑफर कर रहा है. अगर कोई निवेशक अपनी 1 लाख रुपये की सेविंग बैंक के एफडी स्कीम में लगाता है तो उसे मैच्योरिटी पर 1,28,702 रुपये मिलेंगे
Suryoday Small Finance Bank
यह बैंक 3 साल की एफडी पर 8.6% सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अगर कोई आम ग्राहक बैंक के एफडी में 3 साल के लिए अपना 1 लाख रुपये रखता है तो उसे मैच्योरिटी पर 1,29,080 रुपये मिलेंगे.
NorthEast Small Finance Bank
बैंकों की इस लिस्ट में नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक का नाम सबसे आखिर में है. यह बैंक अपने आम ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर सबसे अधिक 9 फीसदी सालाना दर पर रिटर्न ऑफर कर रहा है. इसमें 3 साल के लिए 1 लाख रुपये ब्लॉक करने पर निवेशकों को मैच्योरिटी पर 1,30,605 रुपये का मिल सकेंगे.
सीनियर सिटीजन को और भी ज्यादा ब्याज
यहां हमने जिन बैंकों के एफडी रेट का जिक्र किया है वे अपने सीनियर सिटिजन को आम लोगों की तुलना समान अवधि वाली एफडी पर ज्यादा रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. आम लोगों की तुलना में सीनियर सिटिजन एफडी पर बैंक आमतौर पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज ऑफर करते हैं. इन बैंकों द्वारा ऑफर किए गए 3 साल की सीनियर सिटिजन एफडी रेट यहां चेक कर सकते हैं.
बैंक का नाम | 3 साल की एफडी पर ब्याज (%) |
SMALL FINANCE BANKS | |
Jana Small Finance Bank | 8.75 |
NorthEast Small Finance Bank | 9.50 |
Suryoday Small Finance Bank | 9.10 |
Unity Small Finance Bank | 8.65 |
Utkarsh Small Finance Bank | 9.10 |
PRIVATE SECTOR BANKS | |
Axis Bank | 7.60 |
HDFC Bank | 7.50 |
ICICI Bank | 7.50 |
Kotak Mahindra Bank | 7.60 |
YES Bank | 8.00 |
PUBLIC SECTOR BANKS | |
Bank of Baroda | 7.65 |
Canara Bank | 7.90 |
Punjab National Bank | 7.50 |
State Bank of India | 7.25 |
Union Bank of India | 7.20 |
Source: Paisabazaar.com | |
Interest rates as of 11th December 2024 |
(नोट : यह लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है. ध्यान रहे बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहते हैं ऐसे में निवेशकों किसी बैंक एफडी में पैसा लगाने से पहले दरों की सटीक जानकारी की पुष्टि संबंधित बैंक शाखा या उसकी आधिकारिक वेबसाइट से कर लेनी चाहिए.)
ये भी जानें
घर के बुजुर्गों के नाम पर एफडी में पैसे लगाकर टैक्स में छूट का लाभ भी पा सकते हैं. 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत एफडी में निवेश पर टैक्स में 1.50 लाख रुपये तक डिडक्शन का लाभ ले सकते हैं. हालांकि यह छूट उन्हीं एफडी पर मिलती है जिनका लॉकइन पीरियड 5 साल का होता है.