/financial-express-hindi/media/post_banners/9YrLJVP4WZO61gUx4zG2.jpg)
ICICI Bank Golden Years FD: निजी क्षेत्र के बड़े बैंक ICICI बैंक ने अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम लांच की है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/m92azlrWHsAyuXX4FzKZ.jpg)
ICICI Bank Golden Years FD: निजी क्षेत्र के बड़े बैंक ICICI बैंक ने अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास एफडी स्कीम लांच की है. इस स्कीम का नाम ICICI बैंक गोल्डेन इयर्स एफडी है. इस खास स्कीम में एक तय समय के अंदर निवेश करने पर जमा करने वालों को साधारण एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अभी मिल रहे ब्याज से 0.30 फीसदी ज्यादा होगा, जो सालाना आधार पर 6.55 फीसदी होगा. फिलहाल इस खास स्कीम का फायदा भी 20 मई से 30 सितंबर के बीच में ही उठाया जा सकता है. बता दें कि इसके पहले एसबीआई और एचडीएफसी बैंक भी इस तरह की एफडी शुरू कर चुके हैं, लेकिन उन पर ब्याज 6.5 फीसदी सालाना है.
ICICI Bank Golden Years FD के बारे में
- वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए ये स्कीम 20 मई से 30 सितंबर तक के लिए शुरू की गई है.
- यह स्कीम 5 साल 1 दिन से 10 साल तक के लिए 2 करोड़ तक की जमा पर लागू होगी.
- इस खास स्कीम पर साधारण एफडी से 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा, जो सालाना 6.55 फीसदी होगा.
- यह स्कीम नई एफडी के साथ ही पुरानी एफडी को रीन्यू कराने पर भी लागू होगी.
- इस खास स्कीम के तहत एफडी के प्रिंसिपल अमाउंट और उस पर तबतक के ब्याज की रकम को जोड़कर जो रकम होगी, उसके 90 फीसदी तक का लोन लेने की भी सुविधा है.
- ICICI बैंक गोल्डेन इयर्स एफडी की है तो इस पर क्रेडिट कार्ड भी लिया जा सकता है.
- यह खास एफडी आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से खोला जा सकता है. आनलाइन के लिए नेट बैंकिंग होना जरूरी है.
- यह स्कीम सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए ही है.
HDFC बैंक का सीनियर सिटीजंस केयर FD
निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए खास फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का नाम सीनियर सिटीजन केयर एफडी है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार सीनियर सिटीजन केयर एफडी में रिटेल इन्वेस्टर्स को नॉर्मल से 0.75 फीसदी ज्यादा सालाना ब्याज मिलेगा. हालांकि यह जमा 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक होनी चाहिए. इस खास एफडी में 30 सितंबर तक जमा करने पर ही अतिरिक्त ब्याज का फायदा मिलेगा. सामान्य एफडी पर आम लोगों को ब्याज 5.75 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को ब्याज 6.25 फीसदी मिलेगा.
HDFC बैंक की सीनियर सिटीजन केयर एफडी न सिर्फ नई एफडी पर लागू होगा, बल्कि पुरानी एफडी को रीन्यू कराने पर भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. 5 साल की अवधि से पहले एफडी को तुड़वाया जाता है तो ब्याज 1 फीसदी कम मिलेगा. 5 साल बाद मेच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर 1.25 फीसदी कम ब्याज मिलेगा.
SBI की वीकेयर सीनियर सिटीजंस टर्म डिपॉजिट
बता दें कि इसके पहले एसबीआई ने बुजुर्गों के लिए एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजंस टर्म डिपॉजिट नाम की स्कीम शुरू की थी. यह निवेश के लिए 12 मई 2020 से खुल गई है. इस नए प्रोडक्ट के तहत बुजुर्गों को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के जमा पर 0.80 फीसदी अतिरिक्त ब्याज यानी 6.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह स्कीम 30 सितंबर 2020 तक जारी रहेगी. अगर एफडी को समय से पहले तुड़वाया जाता है तो यह अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा.