scorecardresearch

PPF से लेकर NSC तक ये हैं बेस्ट सरकारी बचत योजनाएं, जानिए हर स्कीम के खास फीचर्स

निवेशकों के पास सरकार और सरकारी वित्तीय संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले कई विकल्प हैं. इनके जरिए बच्चों की शिक्षा, विवाह, रिटायरमेंट जैसे कई अहम लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है.

निवेशकों के पास सरकार और सरकारी वित्तीय संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले कई विकल्प हैं. इनके जरिए बच्चों की शिक्षा, विवाह, रिटायरमेंट जैसे कई अहम लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है.

author-image
FE Online
New Update
Best Government Savings Schemes From PPF to NSC best government savings schemes with their salient features

लंबे समय में बड़ी पूंजी तैयार करने के लिए कई सरकारी निवेश योजनाएं बहुत कारगर हैं क्योंकि इन पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का फर्क नहीं पड़ता है.

Best Government Savings Schemes: अपनी गाढ़ी-कमाई के निवेश के लिए बहुत से विकल्प मौजूद हैं. निवेशकों के पास सरकार और सरकारी वित्तीय संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले कई विकल्प मौजूद हैं. इनके जरिए बच्चों की शिक्षा, विवाह, रिटायरमेंट जैसे कई अहम लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है. निवेशक अपनी रिस्क प्रोफाइल के मुताबिक बचत विकल्पों में चुन सकते हैं. निवेशकों के बीच खासा पसंद की जाने वाली प्रमुख सरकारी निवेश योजनाओं में पीपीएफ, एनएससी, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट, केवीपी इत्यादि शामिल हैं. इनमें से अधिकतर सरकारी बचत योजनाएं भरोसेमंद, कम रिस्क वाली और सुरक्षित हैं.

विशेषज्ञों के मुताबिक लंबे समय में बड़ी पूंजी तैयार करने के लिए इनमें से कुछ योजनाएं बहुत कारगर हैं क्योंकि इन पर मार्केट के उतार-चढ़ाव का फर्क नहीं पड़ता है. इसमें से कुछ बचत योजनाओं की ब्याज दरें लागत व महंगाई के मुताबिक तिमाही या छमाही आधार पर तय की जाती हैं. नीचे प्रमुख निवेश विकल्पों और उनके खास फीचर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है.

Advertisment

शेयर मार्केट से हुई कमाई पर कैसे बनती है टैक्स की देनदारी, जानिए सभी जरूरी सवालों के जवाब

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

  • न्यूनतम 500 रुपये सालाना निवेश कर इसे शुरू किया जा सकता है.
  • पीपीएफ में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.
  • पीपीएफ में निवेश पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से हर साल ब्याज कंपाउंड होता है.
  • 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं.

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)

  • एनएससी के तहत न्यूनतम 1 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं.
  • अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
  • निवेश पर सालाना 6.8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज कंपाउंड होता है.
  • 1.5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर डिडक्शन को क्लेम किया जा सकता है.

Gift Deed vs Will: गिफ्ट डीड या वसीयत? प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने के लिए कौन सा विकल्प है बेहतर, इन आधार पर लें अपना फैसला

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट

  • कोई भी रेजिडेंट इंडिविजुअल न्यूनतम 500 रुपये से इसमें निवेश शुरू कर सकता है.
  • इस खाते में निवेश के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं तय की गई है.
  • 4 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता है.
  • खाते में जमा रकम पर जो ब्याज मिलता है, वह टैक्स फ्री है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

  • इसके तहत न्यूनतम 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं हैं.
  • निवेश की गई राशि पर पहले तीन साल तक 5.5 फीसदी की दर से और 5 साल के डिपॉजिट टेन्योर पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
  • इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी के तहत डिपॉजिट पर 5 साल तक डिडक्शन का लाभ मिलता है.

ITR Filing: आमदनी टैक्सेबल नहीं होने पर भी आयकर रिटर्न भरना कैसे हो सकता है फायदेमंद? जानिए कुछ दिलचस्प वजहें

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट

  • इसके तहत न्यूनतम 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं हैं.
  • डिपॉजिट एकल या संयुक्त रूप से कर सकते हैं.
  • 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
  • ब्याज टैक्सेबल है और डिपॉजिट पर डिडक्शन भी नहीं मिलता है.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (पीओएमआईएस)

  • योजना के तहत न्यूनतम 1 हजार रुपये और एकल खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
  • निवेश पर सालाना 6.6 फीसदी की दर से हर महीने ब्याज मिलता है.
  • ब्याज पर टैक्स देनदारी बनती है डिपॉजिट्स पर भी डिडक्शन नहीं मिलता है.

किसान विकास पत्र (KVP)

  • इसके तहत कोई इंडिविजुअल न्यूनतम 1 हजार रुपये का निवेश कर सकता है, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
  • निवेश पर 6.9 फीसदी सालाना की दर से ब्याज सालाना कंपाउंड होता है.
  • ब्याज और मेच्योरिटी पर मिली राशि टैक्स एग्जेंप्टेड होती है.
  • निवेश की गई राशि 124 महीने (10 साल व चार महीने) में दोगुनी होती है.

    (Article: Priyadarshini Maji)