/financial-express-hindi/media/post_banners/FnhSsX4U0uFBvEp6TLWv.jpg)
आइए आपको बताते हैं स्मॉल फाइनेंस बैंकों की FD की ब्याज दरों के बारे में.
Best Interest rates on FD: देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर सावधि जमा (FD) में निवेश किया जाता है. दुनिया भर के बाजारों में कोरोना की वजह से गिरावट जारी है. ऐसे में एफडी एक सुरक्षित निवेश है जहां लोगों को मेच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी होती है. कई लोग एफडी में सिर्फ इसलिए निवेश नहीं करते क्योंकि उनके हिसाब से एफडी पर कम ब्याज मिलता है. ऐसे में कुछ फाइनेंस बैंक हैं जो कि एफडी पर 7.71 फीसदी तक का भी ब्याज दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं स्मॉल फाइनेंस बैंकों की FD की ब्याज दरों के बारे में.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
7 दिन से 45 दिन- 3.00 फीसदी
46 दिन से 90 दिन- 3.25 फीसदी
91 दिन से 180 दिन- 4.00 फीसदी
181 दिन से 364 दिन- 6.00 फीसदी
365 दिन से 699 दिन- 6.75 फीसदी
700 दिन- 7.00 फीसदी
701 दिन से 3652 दिन- 6.75 फीसदी
(ये रेट 19 अक्टूबर 2020 से लागू हैं.)
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
7 दिन से 14 दिन- 3.00 फीसदी
15 दिन से 60 दिन- 3.75 फीसदी
61 दिन से 90 दिन- 4.50 फीसदी
91 दिन से 180 दिन- 5.50 फीसदी
1 साल- 7.08 फीसदी
1 साल से 2 साल- 7.19 फीसदी
2 साल से 3 साल- 7.71 फीसदी
3 साल से 5 साल- 7.19 फीसदी
5 साल- 7.19 फीसदी
5 साल से 10 साल- 6.66 फीसदी
(ये रेट 18 नवंबर 2020 से लागू हैं.)
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
12 महीने से 15 महीने- 6.00 फीसदी
15 महीने से 18 महीने- 6.00 फीसदी
18 महीने से 21 महीने- 6.25 फीसदी
21 महीने से 24 महीने- 6.25 फीसदी
24 महीने से 30 महीने- 6.30 फीसदी
30 महीने से 36 महीने- 6.30 फीसदी
36 महीने से 42 महीने- 6.50 फीसदी
42 महीने से 48 महीने- 6.50 फीसदी
48 महीने से 59 महीने- 6.50 फीसदी
(ये रेट 9 नवंबर 2020 से लागू हैं.)
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
1 साल से 18 महीने- 6.75 फीसदी
18 महीने से 2 साल- 6.75 फीसदी
2 साल से 887 दिन- 7.00 फीसदी
888 दिन- 7.00 फीसदी
889 दिन से 3 साल- 7.00 फीसदी
3 साल से 4 साल- 6.75 फीसदी
4 साल से 5 साल- 6.75 फीसदी
5 साल से 10 साल- 6.75 फीसदी
(ये रेट 5 नवंबर 2020 से लागू हैं.)
(नोट: ये ब्याज दरें इन बैंकों की वेबसाइट से ली गई हैं.)