/financial-express-hindi/media/post_banners/FERnAhQtU77mw27ksEFL.jpg)
Best Interest on RD: कई ऐसे बैंक हैं, जो 5 साल के आरडी पर बेहतर रिटर्न दे रहे हैं.
Best Interest on RD: रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक विशेष प्रकार का फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposite) है जिसमें हर महीने या सालाना एक निश्चित राशि जमा की जाती है. इसमें लगभग वही ब्याज मिलता है जो एक एफडी (FD) में मिलता है. इस प्रकार के डिपॉजिट्स भी फिक्स्ड डेट पर मैच्योर होते हैं. बैंक एक से 10 साल की अवधि के लिए आरडी ऑफर करते हैं. यह निवेशकों को हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश करने और छोटी अवधि की जरूरतों के लिए कॉर्पस बनाने की अनुमति देता है. यह म्यूचुअल फंड के सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की तरह ही काम करता है. आरडी में निवेश करने से डिसिप्लिन आता है. हालांकि, इसके लिए यह भी आवश्यक है कि आपके पास हर महीने निवेश करने के लिए जरूरी पैसे मौजूद हो. कंजरवेटिव इन्वेस्टर्स जिनके पास नियमित आय का स्रोत है, वे आरडी पर विचार कर सकते हैं. मई से शुरू होने वाले FY23 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किए गए लगातर 6 रेट हाइक के बाद कई बैंकों ने 5 साल के कार्यकाल के लिए RD पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही बैंक के बारे में जो 5 साल के आरडी पर बेहतर रिटर्न दे रहे हैं.
DCB Bank
डीसीबी बैंक पांच साल की अवधि के लिए आरडी पर 7.60 फीसदी ब्याज देता है. निजी बैंकों में, यह बैंक बेस्ट इंटरेस्ट रेट प्रदान करता है. अगर आप पांच साल तक हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 5 साल बाद अमाउंट मैच्योर होने पर आपको 3.66 लाख रुपये मिलेंगे.
Suryoday Small Finance Bank
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक पांच साल के कार्यकाल के लिए 7.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है. स्माल फाइनेंस बैंक में सूर्योदय सबसे बेहतरीन बेस्ट इंटरेस्ट रेट दे रहा है. अगर आप पांच साल के लिए हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो टेन्योर (5 साल) के अंत में आपको 3.65 लाख रुपये मिलेंगे.
IndusInd Bank
इंडसइंड बैंक पांच साल के कार्यकाल के लिए आरडी पर 7.25 फीसदी ब्याज देता है. अगर आप पांच साल तक हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो टेन्योर के अंत में आपको 3.62 लाख रुपये मिलेंगे.
AU Small Finance Bank और Ujjivan Small Finance Bank
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पांच साल की अवधि के लिए आरडी पर 7.20 फीसदी ब्याज दे रहे हैं. अगर आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो टेन्योर में आपको 3.62 लाख रुपये मिलेंगे.
बड़े प्राइवेट बैंक दे रहे इतना ब्याज
प्रमुख निजी बैंक, जिनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं, पांच साल की अवधि के लिए आरडी पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं. अन्य छोटे निजी बैंक, जिनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आरबीएल बैंक और यस बैंक शामिल हैं, वो आरडी पर 5 साल के कार्यकाल के लिए 7 फीसदी ब्याज दे रहे हैं. अगर आप हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो टेन्योर के अंत में आपको 3.60 लाख रुपये मिलेंगे.