scorecardresearch

Best Large Cap Funds : ये हैं टॉप 10 लार्ज कैप फंड, लॉन्च से अब तक दिया सालाना 25% तक रिटर्न

Best Large Cap Funds : सुंदरम लार्ज कैप फंड के रेगुलर प्लान ने 22.84% एनुअल रिटर्न दिया है. वहीं इसके डायरेक्ट प्लान से निवेशको को 24.96% रिटर्न मिला है.

Best Large Cap Funds : सुंदरम लार्ज कैप फंड के रेगुलर प्लान ने 22.84% एनुअल रिटर्न दिया है. वहीं इसके डायरेक्ट प्लान से निवेशको को 24.96% रिटर्न मिला है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Best Large Cap Funds

Best Large Cap Funds : इस साल तमामतर लार्ज कैप फंड का परफार्मेंस बेहतर रहा और इन फंड ने निवेशकों को ज्यादा रिटर्न दिया है.

Highest Performing Large Cap Mutual Funds : लार्ज कैप म्यूचुअल फंड (Large Cap mutual funds) स्मॉल कैप और मिड कैप फंड के मुकाबले कम जोखिम भरा है. इस फंड के माध्यम से बड़ी कंपनियों के स्टॉक में निवेश किया जाता है. लार्ज कैप फंड में भी मार्केट के उतार-चढ़ाव का जोखिम बना रहता है. इसलिए गारंटी नहीं दी जा सकती कि इस फंड का पहले जैसा रुझान था आने वाले दिनों में भी वैसा ही रहेगा. नवंबर 2022 में लार्ज कैप के इक्विटी फंड (ग्रोथ-ओरिएंटेड म्यूचुअल फंड) से कुल 1038 करोड़ रुपये की निकासी की गई.

मौजूदा साल के दौरान निवेशकों को तमामतर लार्ज कैप फंड ने अच्छी रिटर्न दी है. इस साल बेस्ट परफार्मर रही लार्ज कैप म्यूचुअल फंड की यहां लिस्ट शेयर की गई है. ये टॉप10 लिस्ट 19 दिसंबर 2022 तक के आकड़ों पर आधारित एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) वेबसाइट से ली गई है.

लॉन्च के बाद से ज्यादा रिटर्न देने वाले लार्ज कैप फंड की टॉप10 लिस्ट

सुंदरम लार्ज कैप फंड (Sundaram Large Cap Fund)

Advertisment

लॉन्चिंग के बाद सुंदरम लार्ज कैप फंड के रेगुलर प्लान ने निवेशको को 22.84% एनुअल रिटर्न दिया है. जबकि इसके डायरेक्ट प्लान ने 24.96% रिटर्न दिया है. यह फंड निफ्टी 100 को इंडेक्स (NIFTY 100 Total Return Index) करता है.

Govt Alert! पीएम जनऔषधि केंद्र खोलने के चक्‍कर में हो सकते हैं ठगी के शिकार, सरकार ने जारी किया अलर्ट

टाटा लार्ज कैप फंड (Tata Large Cap Fund)

लॉन्च के बाद निवेशकों को टाटा लार्ज कैप फंड के रेगुलर फंड ने सालाना तौर पर 19.26% रिटर्न दिया है. जबकि डायरेक्ट फंड ने 13.64% रिटर्न दिया है. यह फंड निफ्टी 100 को इंडेक्स (NIFTY 100 Total Return Index) करता है.

एचएसबीसी लार्ज कैप फंड (HSBC Large Cap Fund)

लॉन्च के बाद एचएसबीसी लार्ज कैप फंड के रेगुलर प्लान ने 19.03% रिटर्न दिया है. वहीं इस फंड केडायरेक्ट प्लान ने लॉन्च के बाद 12.70% रिटर्न दिया है. यह फंड निफ्टी 100 को इंडेक्स (NIFTY 100 Total Return Index) करता है.

फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड (Franklin India Bluechip Fund)

लॉन्च के बाद इस फंड के रेगुलर प्लान ने सालाना 19.30% रिटर्न दिया है. वहीं फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड के डायरेक्ट प्लान ने लॉन्च के बाद 12.43% एनुअल रिटर्न दिया है. यह फंड स्कीम निफ्टी 100 को इंडेक्स (NIFTY 100 Total Return Index) करता है.

Stock Market Closing: TCS-RIL जैसे शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स निचले स्‍तरों से 600 अंक रिकवर होकर बंद, निफ्टी 18400 के करीब

आदित्य बिरला सन लाइफ फ्रांटलाइन इक्विटी फंड (Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund)

लॉन्च के बाद इस आदित्य बिरला सन लाइफ फ्रांटलाइन इक्विटी फंड के रेगुलर प्लान ने 19.27% एनुअल रिटर्न दिया है. वहीं इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने सालाना 14.53% रिटर्न दिया है. यह स्कीम भी निफ्टी 100 को इंडेक्स (NIFTY 100 Total Return Index) करता है.

डीएसपी टॉप 100 इक्विटी फंड (DSP Top 100 Equity Fund)

लॉन्च के बाद डीएसपी टॉप इक्विटी फंड के रेगुलर प्लान ने निवेशकों को 18.73% एनुअल रिटर्न और डायरेक्ट प्लान ने सालाना तौर पर 10.93% रिटर्न दिया है. यह स्कीम एसएंडपी बीएसई 100 को इंडेक्स (S&P BSE 100 Total Return Index.) करता है.

KFin Tech के IPO को निवेशकों का ठंडा रिस्‍पांस, ग्रे मार्केट में कोई क्रेज नहीं, क्‍या करें निवेशक

एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund)

एचडीएफसी टॉप 100 फंड के रेगुलर प्लान ने लॉन्च के बाद 18.86% एनुअल रिटर्न दिया है. जबकि इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने सालाना आधार पर 13.59% रिटर्न दिया है. यह फंड स्कीम निफ्टी 100 को इंडेक्स (NIFTY 100 Total Return Index) करता है.

कोटक ब्लूचिप फंड (Kotak Bluechip Fund)

लॉन्च के बाद कोटक ब्लूचिप फंड के रेगुलर प्लान ने 17.96% एनुअल रिटर्न दिया है. जबकि इसके डायरेक्ट प्लान ने निवेशको को 14.59% रिटर्न दिया है. यह फंड स्कीम भी निफ्टी 100 को इंडेक्स (NIFTY 100 Total Return Index) करता है.

Top Losers: Nykaa, Paytm, Zomato समेत न्‍यू एज स्‍टॉक का बुरा हाल, 2022 में पैसे डुबोने वाले शेयरों की फुल लिस्‍ट

पीजीआई एम इंडिया लार्ज कैप फंड (PGIM India Large Cap Fund)

लॉन्च के बाद पीजीआई एम इंडिया लार्ज कैप फंड के रेगुलर प्लान ने 17.63% एनुअल रिटर्न दिया है. वहीं इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने निवेशको को 14.02% रिटर्न दिया है. यह स्कीम भी निफ्टी 100 को इंडेक्स (NIFTY 100 Total Return Index) करता है.

यूटीआई मास्टरशेयर फंड (UTI Mastershare Fund)

लॉन्च के बाद यूटीआई मास्टरशेयर फंड के रेगुलर प्लान ने 17.30% और इसके डायरेक्ट प्लान ने 13.83% एनुअल रिटर्न दिया है.यह स्कीम एसएंडपी बीएसई 100 को इंडेक्स (S&P BSE 100 Total Return Index.) करता है.

(नोट : यह कंटेंट सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं. इस बात का कोई आश्वासन नहीं है कि कोई फंड भविष्य में अपने पिछले प्रदर्शन को बनाए रखेगा. कृपया निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें.)

Large Cap Funds Mutual Fund Investment Large Cap Funds 2 Mutual Fund 2 Mutual Fund