/financial-express-hindi/media/post_banners/kBNuMPpaxoegSC8G1FRW.jpg)
Best Mid Cap Mutual Funds: 1 साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मिड कैप म्युचुअल फंड की पूरी लिस्ट.(Representational image)
Best Mid Cap Mutual Funds: मिड कैप फंड में आमतौर पर स्माल कैप की तुलना में कम जोखिम होता है, इसलिए इसमें मिलने वाले रिटर्न भी काफी कम होते हैं. कई मिड-कैप म्यूचुअल फंड एक साल में अपने बेंचमार्क इंडेक्स को मात देने में विफल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने 5 फीसदी से कम रिटर्न दिया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AFMI) की वेबसाइट के मुताबिक 14 मिड-कैप फंडों ने डायरेक्ट और रेगुलर दोनों प्लान के तहत सिंगल-डिजिट रिटर्न दिया है. रेगुलर प्लान के तहत मिड-कैप फंड द्वारा एक साल में दिया गया यह सबसे कम रिटर्न 2.28 फीसदी है. हालांकि, 9 मिड-कैप फंड एक साल में अपने डायरेक्ट प्लान के तहत 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने में कामयाब रहे हैं.
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड के डायरेक्ट प्लान ने 19.06 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 18.22 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 11.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 15.64 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 14.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 11.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Invesco India Mid Cap Fund
इंवेस्को इंडिया मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 13.14 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 11.60 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह स्कीम S&P BSE 150 मिडकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 10.19 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ITI Mid Cap Fund
आईटीआई मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 12.61 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 10.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 11.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Franklin India Prima Fund
फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड के डायरेक्ट प्लान ने 12.41 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 11.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 11.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Tata Harrier और Tiago समेत इन गाड़ियों पर 35000 रुपये तक की छूट, लिमिटेड टाइम ऑफर, चेक डिटेल
Edelweiss Mid Cap Fund
एडलवाइस मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 12.46 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 10.72 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 11.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Nippon India Growth Fund
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के डायरेक्ट प्लान ने 11.99 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 11.08 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 11.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Quant Mid Cap Fund
क्वांट मिड कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 11.66 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 9.20 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 11.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
SBI Magnum Midcap Fund
SBI मैग्नम मिडकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 11.5 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 10.54 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्कीम NIFTY मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 11.35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन हैं. कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि उपरोक्त फंड भविष्य में समान रिटर्न देंगे. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से परामर्श जरूर करें.)