/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/aNTAuwGoT9shSCyzKtQs.jpg)
Mutual Funds: मौजूदा समय में सुरक्षित निवेश के लिए मल्टीकैप म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प है.
Multicap Mutual Fund: महंगाई, जियो पॉलिटिकल टेंशन, रेट हाइक और संभावित मंदी की आशंका में दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दबाव बना हुआ है. बाजार में अनिश्चितताएं मौजूद हैं, जिससे इक्विटी में निवेश को लेकर कनफ्यूजन बना हुआ है. हालांकि बाजार अभी रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच रहा है, लेकिन एक संभावित करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है. निवेशकों में डर है कि वे इक्विटी के किस कटेगिरी में पैसे लगाएं. ऐसे में गोते लगा रहे बाजार में मल्टीकैप फंड निवेशकों की नाव पार लगा सकते हैं. एक्सपर्ट भी मौजूदा समय में सुरक्षित निवेश के लिए मल्टीकैप म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
चढ़ते उतरते बाजार में सुरक्षित विकल्प
मल्टीकैप फंड डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं, जो अलग अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करते हैं. इनके पोर्टफोलियो में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक शामिल होते हैं. सेबी के निर्देश के अनुसार इन स्कीमों को अपने पोर्टफोलियो का 75 फीसदी इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना होता है.
मल्टीकैप की सबसे बड़ी सुविधा
BPN फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम के अनुसार वोलेटाइल मार्केट को देखते हुए मल्टी कैप इक्विटी फंड सुरक्षित और बेहतर विकल्प बन सकते हैं. नए नियमों के मुताबिक अब फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा. फंडों को लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में 25-25 फीसदी निवेश करना जरूरी होगा. हालांकि म्यूचुअल फंड मल्टी कैप फंड को रीबैलेंस कर सकते हैं. उनके पास दूसरी स्कीम में स्विच करने का विकल्प भी होगा. वे यूनिट होल्डर्स को ये विकल्प दे सकते हैं.
Quant Active Fund
10 साल का रिटर्न: 20.75% सालाना
1 लाख निवेश की10 साल में वैल्यू: 6.59 लाख
10 साल का SIP रिटर्न: 22% सालाना
10 हजार SIP की 10 साल में वैल्यू: 45.78 लाख रुपये
Invesco India Multicap Fund
10 साल का रिटर्न: 17% सालाना
1 लाख निवेश की10 साल में वैल्यू: 4.81 लाख
10 साल का SIP रिटर्न: 15.56% सालाना
10 हजार SIP की 10 साल में वैल्यू: 31.34 लाख रुपये
Sundaram Multi Cap Fund
10 साल का रिटर्न: 15.54% सालाना
1 लाख निवेश की10 साल में वैल्यू: 4.23 लाख
10 साल का SIP रिटर्न: 15.61% सालाना
10 हजार SIP की 10 साल में वैल्यू: 31.43 लाख रुपये
ICICI Prudential Multicap Fund
10 साल का रिटर्न: 15.04% सालाना
1 लाख निवेश की10 साल में वैल्यू: 4.07 लाख
10 साल का SIP रिटर्न: 14.46% सालाना
10 हजार SIP की 10 साल में वैल्यू: 29.41 लाख रुपये
(Source: valueresearch)