scorecardresearch

Investment Scheme: 10 साल से मिल रहा है 15.50% तक सालाना रिटर्न, ये हैं बैंकिंग सेक्‍टर में पैसा लगाने वाली 3 दमदार स्‍कीम

Mutual Funds: इक्विटी सेक्‍टोरल बैंकिंग कैटेगिरी में ऐसी कई स्‍कीम हैं, जिनका बीते 10 साल में रिटर्न हाई रहा है.

Mutual Funds: इक्विटी सेक्‍टोरल बैंकिंग कैटेगिरी में ऐसी कई स्‍कीम हैं, जिनका बीते 10 साल में रिटर्न हाई रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Investment Scheme: 10 साल से मिल रहा है 15.50% तक सालाना रिटर्न, ये हैं बैंकिंग सेक्‍टर में पैसा लगाने वाली 3 दमदार स्‍कीम

Best Schemes: क्‍या बाजार में ऐसी कोई स्‍कीम है, जहां लंबे समय से सालाना 14 से 15 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है.

Best Mutual Funds to Invest: क्‍या बाजार में ऐसी कोई स्‍कीम है, जहां लंबे समय से सालाना 14 से 15 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. जहां 10 साल में आपका पैसा 4 गुना से भी ज्‍यादा हो गया है. अगर आप ऐसी स्‍कीम की तलाश में हैं तो हम यहां 3 म्‍यूचुअल फंड के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो बैंकिंग, फाइनेंशियल और इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में आपका पैसा लगाते हैं. इक्विटी सेक्‍टोरल बैंकिंग कैटेगिरी में ऐसी कई स्‍कीम हैं, जिनका बीते 10 साल में रिटर्न हाई रहा है. ICICI प्रू बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, निप्‍पॉन इंडिया ETF निफ्टी बैंक BeES और इनवेस्‍को इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ऐसी ही 3 स्‍कीम हैं, जिनमें 14 फीसदी से 15.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है.

सीधे इक्विटी में लगाने की बजाए सुरक्षित तरीका

मौजूदा समय में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर का आउटलुक मजबूत है. आने वाले दिनों में जैसे जैसे देश की डिमांड स्‍टोरी बेहतर होगी, मैक्रो कंडीशंस बेहतर होंगे, उनका फायदा इस सेक्‍टर को होगा. ऐसे में इस सेकक्‍टर से जुड़े क्‍वालिटी शेयर कमाल कर सकते हैं. लेकिन रिस्‍क के चलते आप सीधे स्‍टॉक मार्केट में निवेश करना नहीं चाहते तो म्‍यूचुअल फंड के जरिए अपने पोर्टफोलियो में बैंक शेयर शामिल कर सकते हैं. इसके लिए इक्विटी सेक्‍टोरल बैंकिंग में शामिल म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम बेहतर विकल्‍प हैं.

ICICI प्रू बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड

Advertisment

10 साल का रिटर्न: 15.50% CAGR
1 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश की वैल्‍यू: 4.26 लाख रुपये
ब्‍याज का फायदा: 3.26 लाख रुपये

10 हजार मंथली SIP की वैल्‍यू: 29,59,373 रुपये
SIP में कुल निवेश: 13 लाख रुपये
फायदा: 16.59 लाख रुपये

कुल एसेट्स: 5644 Cr करोड़ (As on 30-Sep-2022)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 1.96% (As on 30-Sep-2022)
कम से कम एकमुश्‍त निवेश: 5000 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये महीना

एसेट अलोकेशन

इक्विटी में 91.11%
डेट में 1.4%
कैश में 7.49%

फंड का स्‍टॉक पोर्टफोलियो

ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, SBI, SBI Life Insurance, ICICI Lombard General Insurance, HDFC, SBI Cards & Payments Services

निप्‍पॉन इंडिया ETF निफ्टी बैंक BeES

10 साल का रिटर्न: 14.09% CAGR
1 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश की वैल्‍यू: 3.90 लाख रुपये
ब्‍याज का फायदा: 2.90 लाख रुपये

10 हजार मंथली SIP की वैल्‍यू: 28.75 लाख रुपये
SIP में कुल निवेश: 13 लाख रुपये
फायदा: 15.75 लाख रुपये

कुल एसेट्स: 9852 करोड़ (As on 30-Sep-2022)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 0.19% (As on 30-Sep-2022)
कम से कम एकमुश्‍त निवेश: 10,000 रुपये

अलोकेशन: 100% इक्विटी में

स्‍टॉक पोर्टफोलियो

HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank, SBI, Kotak Mahindra Bank, Indusind Bank, AU Small Finance Bank, Bank of Baroda, The Federal Bank

इनवेस्‍को इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड

10 साल का रिटर्न: 14.04% CAGR
1 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश की वैल्‍यू: 3.72 लाख रुपये
ब्‍याज का फायदा: 2.72 लाख रुपये

10 हजार मंथली SIP की वैल्‍यू: 28.56 लाख रुपये
SIP में कुल निवेश: 13 लाख रुपये
फायदा: 15.56 लाख रुपये

कुल एसेट्स: 480 करोड़ (As on 30-Sep-2022)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.52% (As on 30-Sep-2022)
कम से कम एकमुश्‍त निवेश: 1000 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये महीना

अलोकेशन

98.34% इक्विटी में
1.66% कैश में

स्‍टॉक पोर्टफोलियो

ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, SBI, Kotak Mahindra Bank, SBI Life Insurance, Bajaj Finance, Bank of Baroda, Indusind Bank

Banking Sector Equity Mutual Funds Investments