/financial-express-hindi/media/media_files/GOnPkdTKOKc7cehecs02.jpeg)
Best Mutual Fund Schemes: फंड मैनेजर द्वारा बकायदा रिसर्च करके निवेशकों का पैसा किसी स्कीम में लगाया जाता है. (Pixabay)
Best Mutual Fund Schemes for Investment : बीते फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) की हर कैटेगरी में निवेशकों को मजबूत रिस्पांस मिला है. ज्यादातर कैटेगरी ने निवेशकों को हाई डबल डिजिट में रिटर्न दिया है. लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप, लार्ज एंड मिडकैप, ईएलएसएस हर सेगमेंट ने निवेशकों की खासा कमाई कराई है. अब नया फाइनेंशियल ईयर शुरू (New Financial Year) हो चुका है, ऐसे में आप अपने पोर्टफोलियो (Strong Portfolio) का फिर से आकलन कर सकते हैं. वहीं नए निवेशकों को अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में मजबूत स्कीम चुनना चाहिए, जिससे आने वाले दिनों में बेहतर रिटर्न मिल सके. ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने यहां अलग अलग इक्विटी म्यूचुअल फंड कैअेगरी से कुछ स्कीम की जानकारी दी है, जिनमें निवेश किया जा सकता है.
FY24: अलग-अलग कैटेगरी का प्रदर्शन
स्मॉलकैप फंड: 53%
मिडकैप फंड: 53%
लार्जकैप फंड: 41%
लार्ज एंड मिडकैप फंड: 44%
फ्लेक्सी कैप फंड: 40%
मल्टीकैप फंड: 46%
ईएलएसएस: 39%
वैल्यू ओरिएंटेड: 50%
इक्विटी सेक्टोरल बैंकिंग: 29%
इक्विटी सेक्टोरल टेक्नोलॉजी: 28%
इक्विटी थीमैटिक: 46%
इक्विटी थीमैटिक पीएसयू: 89%
निवेश के लिए बेस्ट स्कीम
ICICI Pru Large & Mid Cap Fund
कैटेगरी: Large & Mid Cap
AUM: 11333 करोड़
1 साल का रिटर्न: 43.95%
3 साल का रिटर्न: 25.30%
5 साल का रिटर्न: 20.54%
7 साल का रिटर्न: 15.93%
10 साल का रिटर्न: 16.51%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 18.65%
SBI Large & Midcap Fund
कैटेगरी: Large & Mid Cap
AUM: 20633 करोड़
1 साल का रिटर्न: 33.87%
3 साल का रिटर्न: 21.09%
5 साल का रिटर्न: 18.26%
7 साल का रिटर्न: 15.74%
10 साल का रिटर्न: 17.55%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 14.96%
HDFC Top 100 Fund
कैटेगरी: Large Cap Fund
AUM: 31653 करोड़
1 साल का रिटर्न: 38.72%
3 साल का रिटर्न: 20.14%
5 साल का रिटर्न: 15.35%
7 साल का रिटर्न: 14.30%
10 साल का रिटर्न: 15.36%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 19.11%
Nippon India Large Cap Fund
कैटेगरी: Large Cap Fund
AUM: 22767 करोड़
1 साल का रिटर्न: 43.29%
3 साल का रिटर्न: 23.39%
5 साल का रिटर्न: 17.00%
7 साल का रिटर्न: 15.91%
10 साल का रिटर्न: 17.17%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 13.02%
HDFC Flexi Cap Fund
कैटेगरी: Flexi Cap Fund
AUM: 49657 करोड़
1 साल का रिटर्न: 42.58%
3 साल का रिटर्न: 25.04%
5 साल का रिटर्न: 18.80%
7 साल का रिटर्न: 16.76%
10 साल का रिटर्न: 17.44%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 18.91%
Parag Parikh Flexi Cap Fund
कैटेगरी: Flexi Cap Fund
AUM: 58901 करोड़
1 साल का रिटर्न: 40.16%
3 साल का रिटर्न: 21.60%
5 साल का रिटर्न: 22.63%
7 साल का रिटर्न: 19.76%
10 साल का रिटर्न: 19.56%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 19.54%
Motilal Oswal Midcap Fund
कैटेगरी: Mid Cap Fund
AUM: 8481 करोड़
1 साल का रिटर्न: 55.14%
3 साल का रिटर्न: 33.07%
5 साल का रिटर्न: 25.42%
7 साल का रिटर्न: 18.05%
10 साल का रिटर्न: 22.00%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 22.37%
SBI Magnum Midcap Fund
कैटेगरी: Mid Cap Fund
AUM: 16459 करोड़
1 साल का रिटर्न: 38.84%
3 साल का रिटर्न: 23.34%
5 साल का रिटर्न: 21.86%
7 साल का रिटर्न: 15.40%
10 साल का रिटर्न: 19.24%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 16.99%
HDFC Small Cap Fund
कैटेगरी: Small Cap Fund
AUM: 28599 करोड़
1 साल का रिटर्न: 46.41%
3 साल का रिटर्न: 30.55%
5 साल का रिटर्न: 21.52%
7 साल का रिटर्न: 19.93%
10 साल का रिटर्न: 20.79%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 16.58%
Nippon India Small Cap Fund
कैटेगरी: Small Cap Fund
AUM: 46044 करोड़
1 साल का रिटर्न: 52.53%
3 साल का रिटर्न: 33.08%
5 साल का रिटर्न: 28.08%
7 साल का रिटर्न: 22.48%
10 साल का रिटर्न: 26.80%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 21.41%
Bandhan Tax Advt (ELSS) Fund
कैटेगरी: ELSS
AUM: 6140 करोड़
1 साल का रिटर्न: 39.15%
3 साल का रिटर्न: 22.03%
5 साल का रिटर्न: 19.39%
7 साल का रिटर्न: 17.18%
10 साल का रिटर्न: 18.33%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 18.66%
SBI Long Term Equity Fund
कैटेगरी: ELSS
AUM: 21203 करोड़
1 साल का रिटर्न: 57.45%
3 साल का रिटर्न: 26.28%
5 साल का रिटर्न: 20.31%
7 साल का रिटर्न: 16.21%
10 साल का रिटर्न: 16.86%
इंसेप्शन के बाद से रिटर्न: 17.01%
(नोट- सलाह: आईआईएफएल सिक्योरिटीज, रिटर्न के लिए सोर्स: AMFI)
सुरक्षा के साथ हाई रिटर्न
म्यूचुअल फंड में निवेश, सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश की तुलना में एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी स्टॉक मार्केट की तरह ही अलग-अलग कैटेगरी हैं. मसलन लार्जकैप, मिडकैप या स्मॉलकैप फंड. जो निवेशक सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा रिटर्न की इच्छा रखते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड बेहतर है. असल में किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में अलग अलग कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं. वहीं कुछ स्कीम में अलग अलग सेक्टर से अलग अलग स्टॉक निवेश के लिए चुने जाते हैं. इससे पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड हो जाता है. वहीं इन स्कीम में रिटर्न भी हाई मिल रहा है. कई स्कीम तो स्टॉक मार्केट की तरह ही रिटर्न दे रही हैं. इसी के चलते म्यूचुअल फंड निवेश का पॉपुलर विकल्प बन गया है.