/financial-express-hindi/media/post_banners/f98Jgk6o3kycEtJ82Oz9.webp)
कई ग्रोथ/इक्विटी-ओरिएंटेड मिड-कैप म्यूचुअल फंड्स ने 3 साल में शानदार रिटर्न दिया है.
Best performing mid-cap mutual funds: कई ग्रोथ/इक्विटी-ओरिएंटेड मिड-कैप म्यूचुअल फंड्स ने 3 साल में शानदार रिटर्न दिया है. एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कम से कम आठ मिड-कैप फंड हैं जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में 30% या उससे अधिक का रिटर्न दिया है. म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, इनमें से किसी भी फंड में अगर 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी किया जाता तो 30% रिटर्न के हिसाब से तीन वर्षों में यह अमाउंट 5.8 लाख रुपये से अधिक हो जाता. इतना ही नहीं, इनमें से दो मिड-कैप फंडों का अनुमानित वार्षिक रिटर्न 40% से अधिक था. यहां हमने उन 8 मिड-कैप फंडों के बारे में बताया है, जिन्होंने निवेशकों को 30 फीसदी तक और इससे ज्यादा रिटर्न दिया है.
Petrol, Diesel, Hybrid, CNG or EV: आपके लिए बेहतर है कौन सी कार? अपनी जरूरत के हिसाब से करें फैसला
इन मिड-कैप फंड्स ने दिए शानदार रिटर्न
एडलवाइस मिड कैप फंड
इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 3 साल में 32.05% का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में रेगुलर प्लान से 30.04% का रिटर्न मिला है. फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है.
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड
इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 3 साल में 31.11% का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में रेगुलर प्लान से 29.47% का रिटर्न मिला है. फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है.
Mirae एसेट मिडकैप फंड
इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 3 साल में 32.09% का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में रेगुलर प्लान से 30.14 फीसदी का रिटर्न मिला है. फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है.
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 3 साल में 30.97 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में रेगुलर प्लान से 29.41 फीसदी का रिटर्न मिला है. फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है.
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड
इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 3 साल में 44.29% का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में रेगुलर प्लान से 41.76% का रिटर्न मिला है. फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है.
क्वांट मिड कैप फंड
इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 3 साल में 40.56 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में रेगुलर प्लान से 37.88 फीसदी का रिटर्न मिला है. फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है.
SBI मैग्नम मिडकैप फंड
इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 3 साल में 33.69% का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में रेगुलर प्लान से 32.49% रिटर्न मिला है. फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है.
यूटीआई मिड कैप फंड
इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 3 साल में 30.28% का रिटर्न दिया है जबकि इसी अवधि में रेगुलर प्लान से 29.06% का रिटर्न मिला है. फंड निफ्टी मिडकैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करता है.
निवेश करने की है योजना?
AMFI के अगस्त के आंकड़ों के अनुसार, नेट फ्लो के मामले में मिड कैप फंड टॉप पांच इक्विटी स्कीम में शामिल थे. अगस्त में मिडकैप फंडों में कुल निवेश 1489 करोड़ रुपये रहा. निवेशकों को यह याद रखना चाहिए कि किसी फंड का पिछला प्रदर्शन इस बात की गारंटी नहीं है कि वह भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करेगा. म्यूचुअल फंड में कोई भी निवेश करने से पहले आपको हमेशा अपनी रिसर्च कर लेनी चाहिए और किसी वित्तीय योजनाकार से सलाह लेनी चाहिए.
(Article: Rajeev Kumar)
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई लिस्ट केवल जानकारी के लिए है और AMFI वेबसाइट की डेटा पर आधारित है (09-09-2022 तक). यह लेख इनमें से किसी भी फंड को बढ़ावा देने का इरादा नहीं रखता है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कोई फंड अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराएगा. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले आपको अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए.)