scorecardresearch

Best Schemes: 5 साल में 3 गुना मिल सकता है रिटर्न, इन 4 स्‍कीम ने किया है कमाल, क्‍या आप लगाएंगे पैसा

Best Schemes for Investment: बाजार में निवेश के ऐसे विकल्‍प भी हैं, जहां 5 साल में निवेशकों का पैसा 3 गुना हो गया है यानी 200 फीसदी रिटर्न मिला है.

Best Schemes for Investment: बाजार में निवेश के ऐसे विकल्‍प भी हैं, जहां 5 साल में निवेशकों का पैसा 3 गुना हो गया है यानी 200 फीसदी रिटर्न मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Schemes: 5 साल में 3 गुना मिल सकता है रिटर्न, इन 4 स्‍कीम ने किया है कमाल, क्‍या आप लगाएंगे पैसा

Investment Schemes: आज के दौर में हर शख्‍स अपनी बचत को ऐसी योजनाओं में लगाना चाहता है, जहां उसे ज्‍यादा फायदा हो.

Best Return Giving Schemes: आज के दौर में हर शख्‍स अपनी बचत को ऐसी योजनाओं में लगाना चाहता है, जहां उसे ज्‍यादा फायदा हो. निजी कंपनी में काम करने वाले सुरेश ने भी अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश करने का मन बनाया. उन्‍होंने 5 लाख रुपये पोस्‍ट ऑफिस की एक स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम में लगा दिया, जहां 7 फीसदी के आस पास सालाना ब्‍याज मिल रहा है. बाद में उन्‍हें यकीन हुआ कि यहां तो पैसे डबल होने में 10 साल से ज्‍यादा लग जाएंगे.

लेकिन क्‍या कोई ऐसा विकल्‍प है, जहां आपका पैसा 5 साल में ही 2 गुना या 3 गुना हो जाए. इसका जवाब है हां, बाजार में निवेश के ऐसे विकल्‍प भी हैं, जहां 5 साल में निवेशकों का पैसा 3 गुना हो गया है यानी 200 फीसदी रिटर्न मिला है. हम बात कर रहे हैं म्‍यूचुअल फंड की कुछ इक्विटी स्‍कीम की, जहां लंबे समय से लगातार हाई रिटर्न मिलता आ रहा है. इन स्‍कीम ने 5 साल में 25 से 26 फीसदी तक सालाना के हिसाब से रिटर्न दिए हैं.

ICICI Prudential Technology Fund

Advertisment

5 साल में रिटर्न (एक मुश्‍त): 26.29 फीसदी
5 साल में रिटर्न (SIP): 25.58 फीसदी
1 लाख के निवेश की वैल्‍यू: 3.21 लाख
10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 14.39 लाख
कुल एसेट्स: 8693 करोड़ (As on 30-Sep-2022)
कम से कम निवेश: 5,000 रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.08% (As on 30-Sep-2022)

Tata Digital India Fund - Regular Plan

5 साल में रिटर्न (एक मुश्‍त): 25.67 फीसदी
5 साल में रिटर्न (SIP): 24.01 फीसदी
1 लाख के निवेश की वैल्‍यू: 3.13 लाख
10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 13.79 लाख
कुल एसेट्स: 5888 करोड़ (As on 30-Sep-2022)
कम से कम निवेश: 5,000 रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.02% (As on 30-Sep-2022)

Aditya Birla Sun Life Digital India Fund

5 साल में रिटर्न (एक मुश्‍त): 24.71 फीसदी
5 साल में रिटर्न (SIP): 23.96 फीसदी
1 लाख के निवेश की वैल्‍यू: 3.01 लाख
10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 13.77 लाख
कुल एसेट्स: 3036 करोड़ (As on 30-Sep-2022)
कम से कम निवेश: 1,000 रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.12% (As on 30-Sep-2022)

SBI Technology Opportunities Fund

5 साल में रिटर्न (एक मुश्‍त): 24.36 फीसदी
5 साल में रिटर्न (SIP): 23.42 फीसदी
1 लाख के निवेश की वैल्‍यू: 3 लाख
10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 13.57 लाख
कुल एसेट्स: 2500 करोड़ (As on 30-Sep-2022)
कम से कम निवेश: 5,000 रुपये
एक्‍सपेंस रेश्‍यो: 2.11% (As on 30-Sep-2022)

(source: value research)

Retail Investors Equity Mutual Funds Investments Mutual Fund