scorecardresearch

PMVVY vs SCSS : 15 लाख तक के निवेश पर कहां मिलेगी ज्यादा पेंशन, चेक करें पूरा कैलकुलेशन

PMVVY डिपॉजिट पर सालाना 7.4% ब्याज मिल रहा है. इस प्लान पर 15 लाख रुपये निवेश कर सीनियर सिटिजन ब्याज के रूप में मैच्योरिटी पूरी होने तक 9250 रुपये मंथली पेंशन पा सकता है.

PMVVY डिपॉजिट पर सालाना 7.4% ब्याज मिल रहा है. इस प्लान पर 15 लाख रुपये निवेश कर सीनियर सिटिजन ब्याज के रूप में मैच्योरिटी पूरी होने तक 9250 रुपये मंथली पेंशन पा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
mfinvestment

सीनियर सिटिजन मौजूदा समय में SCSS डिपॉजिट पर 7.6% ब्याज मिल रहा है.

सीनियर सिटिजन अपने मेहनत की कमाई पर जोखिम लेने से हमेशा बचना चाहते हैं. यही कारण है कि वह गारंटी रिटर्न देने वाले स्कीम में निवेश का विकल्प चुनते हैं. वे सुरक्षित सेविंग स्कीम में निवेश के बाद बचे रकम को जोखिम भरे म्युचुअल फंड जैसे स्कीम में निवेश का विकल्प चुनना पसंद चाहते हैं. सीनियर सिटिजन के लिए PMVVY और SCSS दो ऐसी स्कीम है जो उन्हें रिटर्न की गारंटी देते हैं. इन स्कीम में अपनी सेविंग निवेश करके वे चिंता मुक्त रहते हैं. ये दोनों ही स्कीम सरकार द्वारा ऑपरेट की जाती है. ये दोनों ही स्कीम निवेशक के लिए सुरक्षित इनकम का जरिया होता है. दरअसल इन स्कीम में निवेश की गई रकम पर निश्चित समय अंतराल के मैच्योरिटी पूरी होने तक मिलने वाला ब्याज दर के हिसाब से मंथली या तिमाही या सालाना इनकम होता है. निवेश से पहले इन दोनों ही स्कीम की बारिकियों को जान लेने और आपस में तुलना करने के बाद सीनियर सिटिजन निवेशक को उचित फैसला लेना चाहिए.

PMVVY

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) एलआईसी द्वारा ऑपरेट की जाती है. PMVVY सरकार द्वारा सब्सिडाइज्स पेंशन स्कीम है. ये स्कीम 60 साल का आयु पूरी कर चुके सीनियर सिटिजन के लिए है. 60 साल से अधिक आयु के सीनियर सिटिजन मंथली या तिमाही या छमाही या फिर सालाना पेंशन के लिए 15 लाख रुपये तक की अपनी सेविंग PMVVY स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश कर PMVVY अकाउंट होल्डर 10 साल तक पेंशन पा सकते हैं. PMVVY स्कीम में निवेश किए गए रकम पर मिलने वाला ब्याज पेंशन के रुप में मिलता है. 10 साल की अवधि पूरी होने के बाद PMVVY स्कीम में निवेश की गई प्रिसिंपल अमाउंट वापस अकाउंट होल्डर को लौटा दी जाती है.  

Advertisment

मौजूदा समय में PMVVY डिपॉजिट पर सालाना 7.4% ब्याज के आधार पर मंथली पेंशन के रुप में खाताधारक को रिटर्न की जा रही है. 15 लाख रुपये में PMVVY प्लान खरीद कर सीनियर सिटिजन 10 साल तक हर महीने 9250 रुपये पेंशन पा सकता है. इस हिसाब से वह 10 साल X 12 महीना = 120 महीना X 9250 रुपये = 1110000 रुपये ब्याज के तौर पर रिटर्न हासिल कर सकता है. PMVVY को लेकर गौर करने वाली बात ये है कि ये स्कीम सिर्फ 21 मार्च 2023 तक उपलब्ध होगी.

SCSS

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) भी मंथली या तिमाही या छमाही या फिर सालाना पेंशन पाने के लिहाज से एक काफी अच्छा स्कीम है. केंद्र सरकार द्वारा इस स्कीम में निवेश करने पर रिटर्न की गारंटी है. मौजूदा समय में  SCSS स्कीम पोस्ट ऑफिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऑपरेट किया जाता है. एक सीनियर सिटिजन इस स्कीम में 15 लाख रुपये तक की रकम निवेश कर सकता है. PMVVY की तरह SCSS स्कीम में भी निवेश पर चयन की गई अवधि के आधार पर ब्याज के रुप में पेंशन मिलता है. हालांकि प्रिसिंपल अमाउंट मैच्योरिटी के बाद पोस्ट ऑफिस या बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर को लौटाया जाता है. SCSS अकाउंट में निवेश की गई रकम पर 5 साल तक के लिए ब्याज के रूम में पीरिऑडिक पेंशन मिलता है. सीनियर सिटिजन मैच्योरिटी टाइम के एक साल के भीतर एक बार तीन साल की अवधि के एक्सटेंशन के लिए अप्लाई कर सकता है. मौजूदा समय में SCSS डिपॉजिट पर 7.6% ब्याज मिल रहा है.

Scss