/financial-express-hindi/media/media_files/8xr4nx4RP905OsjbQ8aF.jpg)
यहां कुछ प्रमुख कार्ड्स और उनके लाउंज एक्सेस का ब्यौरा है. (Image : Freepik)
Top 10 Debit Cards with Airport Lounge Access August 2025: अगर आप अक्सर उड़ान भरते हैं और फ्लाइट से पहले आराम करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. पहले एयरपोर्ट लाउंज सिर्फ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए था, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. भारत के कई बड़े बैंक अपने ग्राहकों को चुनिंदा और फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस दे रहे हैं. यानी सही डेबिट कार्ड के साथ आप भी प्रीमियम लाउंज में बैठकर कॉफी पी सकते हैं, इंटरनेट चला सकते हैं और आराम से फ्लाइट का इंतजार कर सकते हैं, वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए.
एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री के लिए ये हैं टॉप 10 डेबिट कार्ड
कई बैंक अपनी प्रीमियम डेबिट कार्ड कैटेगरी में एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा देते हैं. इस लिस्ट में HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो अपने कार्ड होल्डर्स को नियमित फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. वहीं, कुछ अन्य कार्ड भी सालभर में कई बार लाउंज में एंट्री की सुविधा देते हैं. आइए जानते हैं कौन से डेबिट कार्ड्स के साथ यह शानदार सुविधा मिल रही है.
यहां कुछ प्रमुख कार्ड्स और उनके लाउंज एक्सेस का ब्यौरा है.
HDFC Bank Infiniti Debit Card
जॉइनिंग फीस: HDFC Bank Infiniti Banking के मेंबर्स के लिए फ्री
एनुअल फीस: 2,500 रुपये और लागू टैक्स
लाउंज एक्सेस: साल में 16 बार फ्री लाउंज एक्सेस, हर क्वार्टर में अधिकतम 4 बार
ICICI Bank Sapphiro Debit Card
जॉइनिंग फीस: 1,999 रुपये और लागू टैक्स
एनुअल फीस: 1,999 रुपये और लागू टैक्स
लाउंज एक्सेस की सुविधा:
भारत के एयरपोर्ट लाउंज में हर क्वार्टर में 4 बार फ्री एंट्री
तीसरे क्वार्टर से यह सुविधा उस समय मिलेगी जब पिछले कैलेंडर क्वार्टर में कम से कम 3,000 रुपये खर्च किए गए हों
IDFC FIRST Bank Wealth Debit Card
जॉइनिंग फीस: कोई नहीं
एनुअल फीस: कोई नहीं
लाउंज एक्सेस की सुविधा:
हर कैलेंडर क्वार्टर में घरेलू लाउंज में 3 प्लस 3 फ्री एंट्री
हर क्वार्टर में 2 फ्री अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस
Axis Bank Burgundy Debit Card
जॉइनिंग फीस: कोई नहीं
एनुअल फीस: माफ
लाउंज एक्सेस की सुविधा: हर क्वार्टर में 3 फ्री लाउंज एक्सेस (पिछले क्वार्टर में कम से कम 5,000 रुपये खर्च करने पर)
Axis Bank Wealth Debit Card
जॉइनिंग फीस: कोई नहीं
एनुअल फीस: कोई नहीं
अगर आपके पास Burgundy अकाउंट नहीं है तो 3,000 रुपये
लाउंज एक्सेस की सुविधा: हर क्वार्टर में 3 फ्री लाउंज एक्सेस (पिछले क्वार्टर में कम से कम 5,000 रुपये खर्च करने पर)
Bank of Baroda EaseMyTrip Debit Card
जॉइनिंग फीस: 599 रुपये और लागू टैक्स
एनुअल फीस: 599 रुपये और लागू टैक्स
लाउंज एक्सेस की सुविधा:
हर क्वार्टर में 2 घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
सालाना 2 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
HDFC Bank EasyShop Platinum Debit Card
जॉइनिंग फीस: 150 रुपये और लागू टैक्स
एनुअल फीस: 150 रुपये और लागू टैक्स
लाउंज एक्सेस की सुविधा: भारत के एयरपोर्ट पर हर कैलेंडर क्वार्टर में 2 फ्री लाउंज एक्सेस
ICICI Bank Coral Paywave Debit Card
जॉइनिंग फीस: 699 रुपये और लागू टैक्स
एनुअल फीस: 699 रुपये और लागू टैक्स
लाउंज एक्सेस की सुविधा: हर कैलेंडर क्वार्टर में एयरपोर्ट लाउंज में 2 फ्री एंट्री (पिछले क्वार्टर में डेबिट कार्ड पर कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने पर)
IDFC First Bank Visa Signature Debit Card
जॉइनिंग फीस: कोई नहीं
एनुअल फीस: कोई नहीं
लाउंज एक्सेस की सुविधा: हर क्वार्टर में पार्टनर लाउंज में 2 फ्री घरेलू लाउंज एक्सेस
ICICI Bank Platinum Debit Card
जॉइनिंग और एनुअल फीस: आपके सेविंग/करंट अकाउंट के नियमों के अनुसार लागू
लाउंज एक्सेस की सुविधा: हर क्वार्टर में 2 फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
लाउंज एक्सेस के अलावा ये भी मिल रहे हैं बेनिफिट
लाउंज एक्सेस के अलावा, इन प्रीमियम डेबिट कार्ड्स में रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक, फ्लाइट और होटल बुकिंग पर छूट, मूवी और एंटरटेनमेंट ऑफर, गोल्फ और हफ्ते के सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध कंसीयर्ज सर्विस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं. साथ ही, पर्सनल और एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस, खोए हुए कार्ड की जिम्मेदारी का कवरेज, ट्रिप कैंसलेशन और प्राइस-पर्चेज प्रोटेक्शन जैसी सुरक्षा कवरेज भी शामिल है. कुछ कार्ड्स में लॉस ऑफ बैगेज कवर, फ्यूल सरचार्ज माफी और रोजाना ATM व शॉपिंग लिमिट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. इन सभी सुविधाओं के साथ, ये कार्ड न सिर्फ ट्रैवल और एंटरटेनमेंट में मदद करते हैं, बल्कि सुरक्षा और रोजमर्रा के खर्चों में भी कार्ड होल्डर्स के लिए सहायक साबित हो सकते हैं.
(नोट : फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस वाले डेबिट कार्ड की ये लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. कार्ड का चयन करने से पहले लोगों को बैंक से सभी जरूरी जानकारी हासिल कर लेने की सलाह दी जाती है.)