scorecardresearch

क्या 3 साल में आापके पैसे हो सकते हैं डबल या ट्रिपल, जी हां इन 5 स्कीम ने कर दिखाया

Investment Tips: आप जब भी बाजार में निवेश करते हैं, आमतौर पर जेहन में यही रहता है कि जल्द से जल्द आपका पैसा डबल या ट्रिपल हो जाए. एफडी,  या आरडी जैसी स्कीम है तो इनमें पैसे डबल होने में ही 9 से 10 साल लग जाते हैं.

Investment Tips: आप जब भी बाजार में निवेश करते हैं, आमतौर पर जेहन में यही रहता है कि जल्द से जल्द आपका पैसा डबल या ट्रिपल हो जाए. एफडी,  या आरडी जैसी स्कीम है तो इनमें पैसे डबल होने में ही 9 से 10 साल लग जाते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
best mutual funds return in 3 years

Best Schemes: बाजार में कुछ ऐसी स्कीम है, जिनमें 3 साल में ही पैसे डबल या ट्रिपल हो गए हैं. (Pixabay)

Best Mutual Funds Return: आप जब भी बाजार में निवेश करते हैं, आमतौर पर जेहन में यही रहता है कि जल्द से जल्द आपका पैसा डबल या ट्रिपल हो जाए. एफडी,  या आरडी जैसी स्कीम है तो इनमें पैसे डबल होने में ही 9 से 10 साल लग जाते हैं. वहीं इक्विटी में सीधे पैसा लगाने को लेकर थोड़ा रिस्क होता है. वहीं बाजार में कुछ ऐसी स्कीम है, जिनमें 3 साल में ही पैसे डबल या ट्रिपल हो गए हैं. 3 साल में पैसे ट्रिपल यानी ऐसी डील आपके लिए बेहतरीन हो सकती है. आप सोच रहे होगे कि आखिर कौन सी ऐसी स्कीम हैं, जिनमें इतना ज्यादा रिटर्न मिला है. हमने यहां ऐसी 5 म्यूचुअल फंड स्कीम (Equity Schemes) के बारे में जानकारी दी है. 

निप्पॉन इंडिया ETF निफ्टी पीएसयू बैंक BeES

3 साल में रिटर्न: 46.71% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न: 216.79%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 3,16,786 रुपये

Advertisment

3 साल में एसआईपी रिटर्न: 57.54% सालाना
3 साल में एसआईपी पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 117.42%
5000 रुपये मंथली एसआईपी की 3 साल में वैल्यू: 3,91,435 रुपये
एसआईपी में कुल निवेश: 1,80,000 रुपये 

फंड साइज: 2560.7 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 0.49%

कोटक निफ्टी पीएसयू बैंक ETF

3 साल में रिटर्न: 46.63% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न: 216.27%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 3,16,265 रुपये

3 साल में एसआईपी रिटर्न: 57.54% सालाना
3 साल में एसआईपी पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 117.41%
5000 रुपये मंथली एसआईपी की 3 साल में वैल्यू: 3,91,334 रुपये
एसआईपी में कुल निवेश: 1,80,000 रुपये 

फंड साइज: 1379.35 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 0.49%

ABSL PSU इक्विटी फंड

3 साल में रिटर्न: 42.00% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न: 187%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2,87,381 रुपये

3 साल में एसआईपी रिटर्न: 51.46% सालाना
3 साल में एसआईपी पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 102%
5000 रुपये मंथली एसआईपी की 3 साल में वैल्यू: 3,63,755 रुपये
एसआईपी में कुल निवेश: 1,80,000 रुपये 

फंड साइज: 33303 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 0.53%

क्वांट स्मॉलकैप फंड

3 साल में रिटर्न: 41.96% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न: 186.95%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2,86,936 रुपये

3 साल में एसआईपी रिटर्न: 37.72% सालाना
3 साल में एसआईपी पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 70%
5000 रुपये मंथली एसआईपी की 3 साल में वैल्यू: 3,06,182 रुपये
एसआईपी में कुल निवेश: 1,80,000 रुपये 

फंड साइज: 17193 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 0.70%

ICICI प्रू इंफ्रास्ट्रक्चर फंड

3 साल में रिटर्न: 39% सालाना
3 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न: 169%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू: 2,68,746 रुपये

3 साल में एसआईपी रिटर्न: 42% सालाना
3 साल में एसआईपी पर एबसॉल्यूट रिटर्न: 80%
5000 रुपये मंथली एसआईपी की 3 साल में वैल्यू: 3,23,933 रुपये
एसआईपी में कुल निवेश: 1,80,000 रुपये 

फंड साइज: 4932.44 करोड़
एक्सपेंस रेश्यो: 1.02%

(सोर्स: वैल्यू रिसर्च) 

म्यूचुअल फंड में कम है रिस्क  

इक्विटी म्यूचुअल फंड को सीधे इक्विटी में पैसा लगाने की तुलना में सुरक्षित (Safe Investment) माना जाता है. हालांकि इनमें फिक्स्ड इनकम या स्मॉल सेविंग्स की तुलना में कुछ जोखिम होता है. म्यूचुअल फंड स्कीम में आपका एक पैसा सिर्फ एक ही स्टॉक में नहीं, बल्कि अलग अलग कंपनियों के स्टॉक में लगाया जाता है. स्टॉक का सेलेक्शन फंड मैनेजर द्वारा रिसर्च के बाद सावधानी से किया जाता है. कई स्टॉक पोर्टफोलियो में होने से आपको डाइवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है. इसलिए जो भी निवेशक थोड़ा रिस्क लेने का तैयार है, उसके लिए ये स्कीम बेहतर हैं.

mutual funds Safe Investment Equity Schemes