scorecardresearch

Better than Post Office! पोस्ट ऑफिस से ज्यादा रिटर्न दे रहे ये 5 बैंक, एफडी पर सीनियर सिटिजन को 9% तक ब्याज

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर अधिकतम 7.6% रिटर्न मिल रहा है. इसकी तुलना में कई बैंक एफडी पर 9% तक का रिटर्न दे रहे हैं.

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर अधिकतम 7.6% रिटर्न मिल रहा है. इसकी तुलना में कई बैंक एफडी पर 9% तक का रिटर्न दे रहे हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FD Interest Rate

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.

Best Fixed Deposit Interest Rate for Senior Citizens 2022: पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) पर अधिकतम रिटर्न 6.7 फीसदी मिल रहा है. आम सिटीजन और सीनियर सिटिजन दोनों के लिए रिटर्न बराबर है. पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को अपनी सेविंग 5 साल के लिए निवेश करना पड़ता है. वहीं पोस्ट ऑफिस के एक अन्य सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) पर सीनियर सिटिजन को 7.6 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. SCSS डिपॉजिट पर मौजूदा रिटर्न रेट 1 अक्टूबर 2002 से 31 दिसंबर 2022 तक लागू है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और SCSS डिपॉजिट पर कई और फायदें भी हैं. लेकिन पोस्ट ऑफिस के इन दोनों ही स्कीम के मुकाबले कई बैंक अपने सीनियर सिटिजन को ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं. दरअसल ये बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 9 फीसदी तक रिटर्न की पेशकश कर रहे हैं. जिनकी लिस्ट यहां शामिल की गई है. आइए जानते हैं.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटिजन ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. सीनियर सिटिजन को इस रिटर्न का लाभ पाने के लिए 181 दिनों और 501 दिनों की अवधि वाले एफडी में निवेश करना होगा. अपने आम ग्राहकों को यूनिटी बैंक एफडी पर 8.5 फीसदी रिटर्न की पेशकश कर रहा है.

Advertisment

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)

यह बैंक सीनियर सिटिजन को एफडी पर 8.75 फीसदी तक रिटर्न दे रहा है. इस रिटर्न का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को 80 सप्ताह यानी 560 दिनों की एफडी में निवेश करना होगा. उज्जीवन बैंक के 990 दिनों की एफडी पर सीनियर सिटिजन ग्राहकों को 8.5 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने सीनियर सिटिजन्स ग्राहकों को 700 दिनों की एफडी पर अधिकतम 8.5 फीसदी रिटर्न दे रहा है. बैंक अपने 701 दिन से 5 साल की अवधि वाले एफडी पर ग्राहकों को 8.25 फीसदी रिटर्न की पेशकश कर रहा है.

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)

जन बैंक अपने सीनियर सिटिजन्स ग्राहकों को 2 से 3 साल की अवधि वाले एफडी पर 8.5% रिटर्न की पेशकश कर रहा है. वहीं बैंक के 60 साल की उम्र पार कर चुके ग्राहकों को 1 से 2 साल की अवधि वाले एफडी पर 8.45% ब्याज मिल रहा है.

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank)

फिनकेयर बैंक में सीनियर सिटिजन्स ग्राहकों को 1000 दिन में मैच्योर हाने वाले एफडी पर 8.5% ब्याज मिल रहा है. बैंक के 750 दिनों की एफडी पर 60 सार की उम्र पार कर चुके ग्राहकों को 8.25% रिटर्न और 500 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8% ब्याज मिल रहा है.

Fixed Deposits Post Office Time Deposits Scss