scorecardresearch

ATM ट्रांजैक्शन करते समय धोखाधड़ी से कैसे बचें, इन सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान

आइए ऐसी कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं जो एटीएम के इस्तेमाल को सुरक्षित बनाती हैं. 

आइए ऐसी कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं जो एटीएम के इस्तेमाल को सुरक्षित बनाती हैं. 

author-image
FE Online
एडिट
New Update
beware of ATM cloning and fraud keep these ATM safety tips in mind

आइए ऐसी कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं जो एटीएम के इस्तेमाल को सुरक्षित बनाते हैं. 

beware of ATM cloning and fraud keep these ATM safety tips in mind आइए ऐसी कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं जो एटीएम के इस्तेमाल को सुरक्षित बनाते हैं.

बीते दिनों एटीएम कार्ड क्लोनिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं. ATM कार्ड से ट्रांजैक्शन को लेकर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बैंक भी अपने ग्राहकों को ATM फ्रॉड को लेकर सचेत करते रहते हैं. वहीं, अगर बैंक ग्राहक भी एटीएम ट्रांजैक्शन के समय कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखे तो वह फ्रॉड से बच सकते हैं. आइए ऐसी कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं जो एटीएम के इस्तेमाल को सुरक्षित बनाती हैं.

Advertisment

ये हैं सेफ्टी टिप्स

  • समय-समय पर अपने पिन को बदलते रहें.
  • पिन को डालते समय एटीएम या पीओएस कीपैड को कवर कर लें.
  • अपने पिन को याद कर लें. अपने एटीएम कार्ड या किसी भी दूसरी जगह इसे लिखने से बचें.
  • अपनी जन्मतिथि या सालगिराह की तारीख को पिन के तौर पर कभी भी इस्तेमाल न करें.
  • अपने अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर को रजिस्टर या अपडेट जरूर करें जिससे आपको अपने अकाउंट से डेबिट कार्ड और दूसरे ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी मिलती रहे.
  • किसी भी व्यक्ति के साथ अपने ओटीपी, डेबिट कार्ड पिन या डिटेल को कभी भी शेयर नहीं करें.
  • कभी भी किसी ऐसे कॉल, एसएमएस या ईमेल का जवाब नहीं दें, जिसमें आपको अपनी एटीएम पिन या किसी दूसरी गोपनीय जानकारी को साझा करने के लिए जाए.
  • एटीएम के कमरे में एक समय पर एक व्यक्ति से ज्यादा मौजूद होने की इजाजत नहीं है.
  • अपने पीठ पीछे किसी भी व्यक्ति के द्वारा अपने पिन को चोरी किए जाने से बचाएं.
  • इसके अलावा बैंक ने कहा है कि हमेशा एटीएम से पैसों की विद्ड्रॉल करते समय YONO कैश का इस्तेमाल करें. इससे आपको पैसे निकालते समय डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती. बैंक के मुताबिक यह सुरक्षित है.

SBI ‘वी केयर’ Vs SCSS: पैरेंट्स के लिए कहां जमा करें पैसा, चेक करें 15 लाख की कहां कितनी होगी वैल्यू

  • कार्ड खोने या चोरी होने पर उसे तत्काल संबंधित बैंक की मदद लेकर ब्लॉक करा दें.
  • होटल/दुकानों/मॉल या कहीं भी कार्ड का इस्तेमाल हमेशा आपके सामने करने को कहें.
  • कभी-कभी अकाउंट से कैश डेबिट हो जाता है लेकिन मशीन से बाहर नहीं आता. ऐसा होने पर तुरंत बैंक में फोन कर शिकायत करें और अपनी ट्रांजेक्शन की रसीद संभालकर रखें.
  • कभी भी किसी अंजान आदमी की ATM से कैश निकालने के लिए मदद न लें.
Atm