scorecardresearch

Paytm ने यूजर्स को किया अलर्ट! डबल फायदे का लालच देकर हो रही है ठगी

इस बारे में पेटीएम के फाउंडर व सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आगाह किया है.

इस बारे में पेटीएम के फाउंडर व सीईओ विजय शेखर शर्मा ने आगाह किया है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
beware of new scam through paytm, founder vijay shekhar sharma cautions users

paytm

beware of new scam through paytm, founder vijay shekhar sharma cautions users शर्मा को एक ट्विटर यूजर ने इस तरह के मैसेज के बारे में जानकारी दी थी.

अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आया है कि पेटीएम (Paytm) अकाउंट में पैसे भेजिए और इसका डबल मिलेगा तो अलर्ट हो जाएं. यह एक फ्रॉड है. इस बारे में पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने आगाह किया है. शर्मा ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा है कि ऐसे किसी मैसेज के झांसे में न आएं.

Advertisment

दरअसल शर्मा को एक ट्विटर यूजर ने इस तरह के मैसेज के बारे में जानकारी दी थी. यूजर इस फ्रॉड का शिकार बन चुका था. उसने अपने मैसेज में शर्मा को बताया है कि टेलिग्राम का एक ग्रुप यूजर्स से पैसा पेटीएम करने को कह रहा है और दावा कर रहा है कि बदले में पैसे भेजने वालो को धनराशि दोगुनी होकर मिलेगी. शिकार बना यूजर 2000 रुपये गंवा चुका है.

,

बैंक डूब जाए तो कितनी रकम मिलने की गारंटी, ज्वॉइंट अकाउंट में क्या होगा?

पहले भी हो चुके हैं Paytm के जरिए फ्रॉड

पिछले साल नवंबर में भी पेटीएम से ठगी का मामला सामने आया था. उस वक्त भी पेटीएम के पेटीएम फाउंडर ने लोगों को फर्जी कॉल, एसएमएस से सावधान रहने की अपील की थी. जालसाज फर्जी कॉल और SMS के जरिए पेटीएम KYC के नाम पर ठगी करते थे.

Paytm Vijay Shekhar Sharma