/financial-express-hindi/media/post_banners/Xd5yz4nQTmChvw7abu2q.jpg)
कारोबारियों के बाद अब क्रिप्टो से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले नियो बैंक Cashaa ने इंडिविजुअल्स के लिए व्यक्तिगत खाते खोलने की सुविधा शुरू की है जिसमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा. (Image- Pixabay)
Crypto Investment: कारोबारियों के बाद अब क्रिप्टो से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले नियो बैंक Cashaa ने इंडिविजुअल्स के लिए व्यक्तिगत खाते खोलने की सुविधा शुरू की है जिसमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा. नियो बैंक का मतलब ऐसी फिनटेक कंपनियां हैं जो सिर्फ ऑनलाइन वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराती हैं. Cashaa द्वारा जारी बयान के मुताबिक इन पर्सनल खातों के जरिए यूजर्स क्रिप्टो की खरीद-बिक्री कर सकेंगे, इन्हें स्टोर कर सकेंगे और बिना रिस्क ब्याज कमा सकेंगे. यह ब्याज हर दिन निवेशकों के खाते में क्रेडिट होगी और निवेशकों को डेफी (डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस) प्रोजेक्ट्स में पूंजी गंवाने का खतरा भी नहीं होगा. यहां ध्यान रहे कि भारत में क्रिप्टो से हुई आय पर अगले वित्त वर्ष से फ्लैट 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा. इससे जुड़ा प्रस्ताव अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने पेश किया था.
Cashaa Personal Account के फीचर्स
क्रिप्टो-फ्रेंडली नियो बैंक Cashaa के मुताबिक यह अकाउंट यूजर फ्रेंडली है और इसमें किसी वेब वालेट्स पर निर्भरता को खत्म कर दिया गया है.
यह पर्सनल अकाउंट दो मॉड्यूल का है. पहले मॉड्यूल में बिना किसी लॉकिंग के 13 फीसदी तक फ्लेक्स अर्निंग्स है. इसमें यूजर्स जैसे ही किसी भी सपोर्टेड क्रिप्टो को स्टोर किया जाता है, उन्हें ब्याज मिलना शुरू हो जाता है. वहीं दूसरे प्रकार के मॉड्यूल में 24 फीसदी तक का फिक्स्ड डिपॉजिट अर्निंग्स है लेकिन इसमें एक महीने से लेकर 12 महीने तक के लॉक-इन की शर्त है. फिक्स्ड डिपॉजिट्स की सुविधा कारोबारियों और पर्सनल यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है. अगर ब्याज को CAS Tokens के रूप में लेते हैं तो यूजर्स को 4 फीसदी तक का अतिरिक्त बोनस मिलेगा.
22 से अधिक करेंसीज को सपोर्ट
कंपनी द्नारा जारी बयान के मुताबिक नए वॉलेट के जरिए यूजर्स 22 से अधिक सपोर्टेड करेंसीज में फिएट डिपॉजिट्स, क्रिप्टो और स्टेबल क्वाइन में निवेश पर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं. बिनांस, कूक्वाइन, इलरोंड, पॉलीगॉन, बिटबीएनएस, क्वाइनडीसीएक्स, यूनोक्वाइन, क्वाइनस्विच समेत 400 से अधिक क्रिप्टो ब्रांड्स Cashaa की सर्विसेज ले रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: लेख में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर सुझाव नहीं दिया जा रहा है. क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश जोखिम भरा है तो ऐसे में इसमें पैसे लगाने से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)