scorecardresearch

Crypto में SIP पर 'ज़ीरो' टीडीएस ! Bitbns के इस 'टैक्स शील्ड' का क्या है मतलब ?

Bitbns का कहना है कि उनकी नई स्कीम में SIP के जरिए निवेश करने वालों को क्रिप्टो पर लागू टीडीएस का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा.

Bitbns का कहना है कि उनकी नई स्कीम में SIP के जरिए निवेश करने वालों को क्रिप्टो पर लागू टीडीएस का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bitbns introduces tax shield ‘Zero TDS’ on SIP investments in cryptocurrency

Bitbns के मुताबिक उनकी नई SIP स्कीम में निवेश करने पर टीडीएस का बोझ कंपनी उठाएगी.

Bitbns Introduces Tax Shield ‘Zero TDS’ on SIP In Cryptocurrency : देश के सबसे बड़े क्रिप्टो SIP प्लेटफ़ॉर्म बिटबीएनएस (Bitbns) ने निवेशकों के लिए एक नई Tax Shield ‘Zero TDS’ स्कीम पेश की है. कंपनी का कहना है कि उनकी इस स्कीम में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए निवेश करने वालों को क्रिप्टो पर लागू टीडीएस का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा. हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी.

Bitbns की इस खास 'ज़ीरो टीडीएस' स्कीम का नाम है बिट-ड्रॉपलेट (Bitdroplet) SIP. कंपनी के मुताबिक अगर कोई निवेशक इस स्कीम में लगातार 12 महीने तक सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश करता है, तो स्कीम से एग्जिट करते समय यानी अपना निवेश बाहर निकालते समय उसे टीडीएस (Tax Deducted at Source) के बराबर रकम रिफंड के तौर पर दी जाएगी. कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक यह सुविधा उसके सभी मौजूदा और नए एसआईपी निवेशकों को मुहैया कराई जाएगी. गौरतलब है कि देश में 1 जुलाई से लागू नए टैक्स नियमों के तहत सभी क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन्स पर 1 फीसदी की दर से टीडीएस देना जरूरी है.

Advertisment

Bitbns के मुताबिक उसके बिट-ड्रॉपलेट (Bitdroplet) SIP में 19 नए टोकन जोड़े जा रहे हैं, जिनमें अब इस स्कीम के जरिए निवेश किया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि देश में क्रिप्टो करेंसी के निवेशकों के लिए इस तरह की स्कीम पहली बार ही शुरू की गई है. Bitbns का कहना है कि उसकी इस नई पहल का मकसद क्रिप्टो में निवेश करने वालों को टैक्स के बोझ से छुटकारा दिलाने के साथ ही साथ SIP के जरिए निवेश को बढ़ावा देना भी है. इससे निवेशकों को क्रिप्टो में निवेश के दौरान एवरेजिंग का लाभ मिलेगा और बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव का जोखिम कम हो जाएगा.

हालांकि Bitdroplet प्लेटफॉर्म में SIP के जरिए निवेश करने वालों के लिए कोई लॉक-इन पीरियड लागू नहीं है, लेकिन 12 महीने तक निवेश करने के बाद एग्जिट करने पर निवेशक पर बनने वाली टीडीएस की देनदारी को Bitbns की तरफ से रिफंड कर दिया जाएगा. Bitdroplet प्लेटफॉर्म पर निवेशकों को इनवेस्टमेंट कैलकुलेटर की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है, जिसकी मदद से निवेशक अलग-अलग अवधि के लिए अपने SIP इनवेस्टमेंट की वैल्यू का आंकलन कर पाएंगे.

Bitbns के फाउंडर और सीईओ गौरव दहाके ने यह नई स्कीम पेश करते हुए कहा कि एसआईपी क्रिप्टो में निवेश की आदर्श और सबसे बेहतर रणनीति है. इससे उनके निवेश पर उतार-चढ़ाव का कम असर पड़ता है. इससे पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन और कंपाउंडिंग दोनों का फायदा मिलता है.

(डिस्क्लेमर: इस खबर में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. क्रिप्टोकरेंसी में निवेश काफी उथल-पुथल और जोखिम भरा होता है, लिहाजा इसमें निवेश से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें.)

Cryptocurrencies Bitcoin Crypto Tax India Cryptoccurency Tax Rules Crypto Tax Cryptocurrency