scorecardresearch

Bank of Baroda से कर्ज लेना होगा महंगा, जानिए कब से लागू होंगी नई दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bank Of Baroda Raises across tenure MCLR check here details after rbi hikes repo rate

बैंक ऑफ बड़ौदा से कर्ज लेना अब महंगा होने वाला है.

केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बुधवार को रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया और उसके बाद से बैंक कर्ज महंगा कर रहे हैं. बुधवार को दो बैंकों पीएनबी और बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज महंगा किया और आज (10 जून) बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda- BOB) ने भी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) यानी फंड की मार्जिनल लागत पर आधारित कर्ज की दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दिया है. बढ़ी हुई दरें 12 जून से प्रभावी हो जाएंगी. अवधि के मुताबिक पब्लिक सेक्टर में देश के तीसरे सबसे बड़े बैंक BOB ने दरों में 0.10-0.20 फीसदी तक की बढ़ोतरी किया है.

Repo Rate में बढ़ोतरी के बाद PNB और बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज लेना महंगा, जानिए कब से लागू होंगी नई दरें

अब इतनी हो जाएगी दरें

Advertisment
एमसीएलआर अवधिमौजूदा एमसीएलआर (%)नई दरें (12 जून से प्रभावी) (%)
ओवरनाइट 6.606.80
एक महीना 7.057.20
तीन महीना7.157.25
छह महीना7.257.35
एक साल7.407.50
सोर्स: BSE Filing by BOB

Repo Rate में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी

आरबीआई ने बुधवार को हर दो महीने पर होने वाली मौद्रिक नीतियों की बैठक में रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया. इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट बढ़कर 4.90 फीसदी हो गया है. रेपो रेट में पिछले महीने यानी मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया गया था, जिसके बाद यह 4.40 फीसदी हो गया था. इसका मतलब हुआ कि मई से अब तक 2 बार में रेपो रेट में 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में की बढ़ोतरी, रेपो रेट 50bps बढ़कर 4.90%, FY23 में GDP ग्रोथ 7.2% रहने का अनुमान

Repo Rate Rbi Bank Of Baroda Rbi Monetary Policy Review