/financial-express-hindi/media/post_banners/BNv3CsSKfpXKs6F1qf0b.jpg)
According to data released by the Reserve Bank of India (RBI), the banking system reported net additions of 1.9 million credit cards during the month.
HPCL BoB co-branded contactless RuPay Credit Card: BOB फाइनेंशियल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस कार्ड को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है. इस कार्ड की खास बात यह है कि यूटिलिटी, ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर इसका इस्तेमाल कर आप रिवार्ड पा सकेंगे. इस कार्ड का उपयोग JCB नेटवर्क के माध्यम से दुनिया भर के मर्चेंट्स और ATM में किया जा सकता है. BOB फाइनेंशियल, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है.
मिलेंगे कई तरह के फायदे
- HPCL BoB रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड के कार्डहोल्डर HPCL फ्यूल पंपों और HP पे ऐप पर 24 रिवॉर्ड पॉइंट्स (प्रति 150 रुपये खर्च) तक कमा सकेंगे.
- इसके अलावा, कार्डहोल्डर्स को HPCL पंपों या HP पे पर फ्यूल खरीदने पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज छूट का भी लाभ मिलेगा.
- कार्ड जारी होने के 60 दिनों के भीतर 5,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने वाले ग्राहकों को 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.
- इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के यूटिलिटी, ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर पर इस्तेमाल से 10 रिवॉर्ड पॉइंट (प्रति 150 रुपये खर्च) और अन्य कैटेगरी पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.
- मूवी टिकट बुकिंग में कार्ड के इस्तेमाल से आकर्षक छूट मिलेंगे. कार्डहोल्डर्स डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में हर साल 4 कॉम्प्लिमेंटरी विजिट्स के हकदार होंगे.
OYO IPO: सितंबर के बाद आ सकता है ओयो का आईपीओ, घट सकता है इश्यू साइज
डिजिटल पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा
BFSL के एमडी और सीईओ शैलेंद्र सिंह ने कहा, “इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए एचपीसीएल के साथ गठजोड़ से हमारे विकास की गति में और इजाफा होगा. इससे बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड को ग्राहक की पसंद का कार्ड बनाने में मदद मिलेगी.” HPCL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर - रिटेल श्री संदीप माहेश्वरी कहते हैं, "ग्राहक एचपी पे ऐप के माध्यम से अपने फ्यूल और एचपी गैस की खरीदारी के लिए कार्ड के यूनिक बेनिफिट्स का आनंद ले सकते हैं. को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड HPCL रिटेल आउटलेट्स में डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा.
(Priyadarshini Maji)