/financial-express-hindi/media/post_banners/VfgIq3gG1ZW6FSIht74Q.jpg)
कार्ड होल्डर को किसी भी मर्चेंट्स ऑउटलेट और एटीएम पर ट्रांजेक्शन करने की सुविधा मिलेगी.
RuPay Credit card: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपने अगस्त 2022 के बुलेटिन में रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay credit cards) को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) से जोड़े जाने की बात कही थी. इसके बाद से बैंक और नॉन फाइनेंशियल कंपनियों में रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की होड़ मच गई है. त्योहार के सीजन में भारी खरीदारी होने की उम्मीद है. इस दौरान UPI ट्रांजेक्शन में भी खासा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों को ज्यादा फायदा मिल सके उसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल (BoB Financial) और Snapdeal ने नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) व जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड (JCB International Co. Ltd) के पार्टनरशिप में Snapdeal BoB JCB RuPay Credit Card लॉन्च करने का एलान किया है.
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Snapdeal का खास ध्यान वैल्यू सेगमेंट पर है और JCB जापान आधारित मेजर ग्लोबल पेमेंट ब्रांड है जो क्रेडिट कार्ड जारी करने का काम करता है. ग्लोबल नेटवर्क होने के कारण JCB के इस कार्ड का मेंबरशिप लेने वाले कार्ड होल्डर को किसी भी मर्चेंट्स ऑउटलेट और एटीएम पर ट्रांजेक्शन करने की सुविधा मिलेगी.
Snapdeal BoB JCB RuPay Credit Card के पास ये है अहम फीचर
इस कार्ड को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को शॉपिंग पर अधिक से अधिक फायदा और रिवार्ड मिल सकें. यह क्रेडिट कार्ड कॉन्टैक्टलेस फीचर्स से लैस है.
कैशबैक
इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके स्नैपडील ऐप या वेबसाइट से 100 रुपये की खरीदारी करने पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं और इस रिवॉर्ड प्वाइंट के रुप में कार्डहोल्डर को बार-बार की खरीदारी पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक का ऑफर मिलता है. कार्ड जारी होने के 30 दिन के भीतर कार्ड होल्डर को 500 रुपये तक का स्नैपडील वाउचर मिलता है.
रिवार्ड प्वाइंट्स
इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन प्लेटफार्म, ग्रोसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर से 100 रुपये की खरीदारी करने पर 10 रिवॉर्ड प्वाइंट (रिवॉर्ड रेट- 2.5 फीसदी) मिलता है. कार्डहोल्डर को इसका फायदा हर बार 100 रुपये की खरीदारी पर मिलता है. बाकी सभी अन्य कैटेगरी में 100 रुपये की खरीदारी करने पर हर बार 4 रिवॉर्ड प्वाइंट (रिवॉर्ड रेट- 1 फीसदी) मिलते हैं.
इसके अलावा, फेमिली मेंबर को भी कुछ free Add-On cards का लाभ मिलता है. इस कार्ड के जरिए पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से 5,000 रुपये तक का पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. इस क्रेडिट कार्ड पर एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 250 रुपये का फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आकड़ो के मुताबिक मई 2022 में UPI के जरिए 5,95.52 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन किया गया था और इन ट्रांजेक्शन के माध्यम से 10,41,506 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ था.