scorecardresearch

Budget 2025: बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? ये है पूरी लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में कई चीज पर कस्टम ड्यूटी रिवाइज किए गए हैं. सरकार के इस फैसले से कई सामान सस्ते तो कई महंगे हुए हैं यहां लिस्ट चेक सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट में कई चीज पर कस्टम ड्यूटी रिवाइज किए गए हैं. सरकार के इस फैसले से कई सामान सस्ते तो कई महंगे हुए हैं यहां लिस्ट चेक सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
FM Nirmala Sitharaman 2

Budget 2025: बजट भाषण के दौरान हुए ऐलानों के बाद कौन सी चीज सस्ती और कौन सी महंगी होने वाली है. (Image: FE File)

Key Changes in Customs Duties and Exemptions in the FY26 Budget:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार कोवित्त वर्ष 2025-2026 के लिए आम बजट पेश किया. बजट में उन्होंने कई चीज पर कस्टम ड्यूटी रिवाइज करने और कुछ पर पूरी तरह छूट की घोषणा की है. सरकार के इस कदम से  लाइफ सेविंग ड्रग्स, ईवी मैन्युफैक्टरिंग कंपोनेंट्स की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी, फ्लैट पैनल डिस्प्ले और कुछ टैरिफ लाइन्स अधिक महंगी होने वाली हैं. आइए जानते हैं कि बजट भाषण के दौरान हुए ऐलानों के बाद कौन सी चीज सस्ती और कौन सी महंगी होने वाली है. 

क्या होगा सस्ता?

36 लाइफ सेविंग ड्रग्स पर कस्टम ड्यूटी माफ

बजट में 36 और लाइफ सेविंग ड्रग्स पर कस्टम ड्यूटी (BCD) माफ करने का प्रस्ताव है.

12 मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी माफ

Advertisment

कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी वेस्ट, लेड और जिंक समेत 12 मिनल्स पर कस्टम ड्यूटी (BCD) माफ करने का प्रस्ताव है.

ईवी और मोबाइल बैटरी निर्माण

ईवी बैटरी प्रोडक्शन से जुड़े 35 सामान और मोबाइल फोन बैटरी बनाने से जुड़े 28 सामान पर कस्टम ड्यूटी (BCD) माफ करने का प्रस्ताव है

शिपबिल्डिंग

जहाज और उनके पार्ट पर कस्टम ड्यूटी की छूट को 10 साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

ईथरनेट स्विचेस

कैरियर ग्रेड ईथरनेट स्विचेस (Carrier Grade Ethernet switches) पर कस्टम ड्यूटी को 20% से घटाकर 10% कर दिया गया है, जिससे यह नॉन-कैरियर ग्रेड स्विचेस के समान हो गए हैं.

ओपन-सेल डिस्प्ले

कस्टम ड्यूटी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5% कर दिया गया है.

मछली और समुद्री भोजन

फिश पेस्ट और फ्रोजेन फिश पर कस्टम ड्यूटी को 30% से घटाकर 5% कर दिया गया है.फिश हाइड्रोलिसेट्स (Fish hydrolysates) पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 5% कर दिया गया है.

लेदर

वेट ब्लू लेदर पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से हटा दिया गया है.

क्या होने वाला है महंगा?

फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर 20% बेसिक कस्टम ड्यूटी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का एलान किया.

इस प्रकार, बजट में किए गए ये बदलाव कई चीज की कीमतों को प्रभावित करेंगे, जिससे कुछ चीजें सस्ती होंगी जबकि कुछ महंगी होंगी.

Budget 2025