/financial-express-hindi/media/post_banners/pHmvGRuy6s0tRI6Sn2qx.png)
अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक दिलचस्प खबर है.
Buy gold at ATM: अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक दिलचस्प खबर है. अब सोना खरीदना आपके लिए उतना ही आसान होने वाला है, जितना एटीएम मशीन से पैसे निकालना. इसका मतलब है कि अब आपको सोना खरीदने के लिए ज्वेलरी स्टोर जाने की जरूरत नहीं होगी. आप स्टोर जाए बिना ही एटीएम के ज़रिए गोल्ड खरीद सकेंगे. हैदराबाद स्थित Goldsikka प्राइवेट लिमिटेड ने एक गोल्ड एटीएम की शुरुआत की है. कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली रियल-टाइम गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीन है. आइए जानते हैं कि यह मशीन कैसे काम करती है.
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने गोल्ड एटीएम को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. इस उपलब्धि के माध्यम से, हम भारत को सोने की चिड़िया फिर से बनाने और बंगारू तेलंगाना के मिशन में योगदान देने की शुरुआत कर रहे हैं."
We proudly announce that we have successfully launched Gold ATM and, through this achievement, we unleash the unstoppable journey to make Bharat Sone ki Chidiya phir se, and contribute to the mission of Bangaru Telangana.https://t.co/a2Q25copfW#goldatm#goldatmindia#goldatmhydpic.twitter.com/Y4QOpuhoSD
— Goldsikka Limited (@goldsikkaltd) December 5, 2022
इस गोल्ड एटीएम में क्या है खास?
यहां हमने बताया है कि हैदराबाद में भारत के पहले गोल्ड एटीएम में क्या खास है.
- गोल्ड एटीएम का इस्तेमाल करना आसान है. यह 24x7 उपलब्ध है और इसमें आप अपने बजट के अनुसार गोल्ड खरीद सकते हैं.
- गोल्ड एटीएम ग्राहकों को आसान एक्सेस प्रदान करते हैं ताकि हर कोई लेनदेन करने के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सके.
- इन गोल्ड एटीएम के माध्यम से, खरीदार किसी भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके तुरंत असली सोना खरीद सकते हैं.
- गोल्ड एटीएम जो गोल्ड डिस्पेंस करता है. यह सोने की कीमत में अपडेट लाइव कीमतों पर आधारित है.
- यह गोल्ड एटीएम 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के रेंज में आपूर्ति करता है.
IPO: कॉनकॉर्ड बायोटेक और वैभव जेम्स के आएंगे आईपीओ, SEBI ने दी मंजूरी, क्या है कंपनियों का प्लान
गोल्ड एटीएम का उपयोग कैसे करें?
- गोल्ड एटीएम हर दूसरे एटीएम की तरह काम करते हैं.
- ग्राहक गोल्ड एटीएम से सोना खरीदने के लिए अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं
- अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड गोल्ड एटीएम में डालें
- अपने कार्ड का पिन दर्ज करें
- सोने के सिक्कों की कीमत दर्ज करें
- अब मशीन से सोने के सिक्के निकलने लगेंगे.