scorecardresearch

अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन मिल रहा है सोना, 1 रुपये में भी खरीदने का मौका

इनमें 1 रुपये में सोना खरीदने का मौका भी मिल रहा है.

इनमें 1 रुपये में सोना खरीदने का मौका भी मिल रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन मिल रहा है सोना, 1 रुपये में भी खरीदने का मौका

buy gold online on akshay tritiya available in one rupees also paytm phonpe tanishq kalyan are offering इनमें 1 रुपये में सोना खरीदने का मौका भी मिल रहा है.

How to buy gold online on Akshay Tritiya: रविवार यानी 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. कोरोना महामारी की वजह से देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. इस वजह से सब लोग अपने घरों में बंद हैं. वह बाहर बाजारों और दुकानों पर जाकर सोना नहीं खरीद सकते हैं. हालांकि, अगर आप चाहें तो आप घर बैठे ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं. अक्षय तृतीया के मौके पर आप मोबाइल वॉलेट जैसे Paytm, PhonePe और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत गोल्ड रश प्लान में सोना खरीद सकते हैं. सोना खरीदने के ये सभी विकल्प MMTC-PAMP या SafeGold या दोनों के साथ मिलकर ऑफर किए जा रहे हैं. इनमें 1 रुपये में सोना खरीदने का मौका भी मिल रहा है.

Paytm से डिजिटल गोल्ड

  • यहां आप 1 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये में सोना खरीद सकते हैं. 0.0005 ग्राम से लेकर अधिकतम 50 ग्राम सोना खरीदने का मौका है.
  • 0.0005 ग्राम के सोने को 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. लाइव कीमत ट्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए 7 मिनट तक मान्य है.
  • अतिरिक्त चार्ज 5 साल के बाद लगेगा. हालांकि, ये चार्ज कितने होंगे, ये साफ नहीं है.
  • सोने को खरीदते समय आपको अपने बैंक अकाउंट और IFSC कोड की डिटेल देनी होगी. राशी आपके अकाउंट में 72 घंटे के भीतर डाल दी जाएगी.
  • आप किसी व्यक्ति को सोना तोहफे में भी भेज सकते हैं.
  • पेटीएम ऐप के मुताबिक, आपके डिजिटल गोल्ड अकाउंट में कम से कम न्यूनतम बैलेंस उसे सिक्के में बदलने के लिए होना जरूरी है. MMTC-PAMP के सिक्के 0.5 ग्राम से शुरू होते हैं जबकि Augmont के 0.1 ग्राम से शुरू हैं.
Advertisment

PhonePe

  • यहां आप MMTC-PAMP और SafeGold दोनों से सोना खरीद सकते हैं. सोने को 1 रुपये या 0.001 रुपये से खरीदा जा सकता है. हालांकि, इसे बेचने के लिए व्यक्ति के पास कम से कम 5 रुपये का सोना होना जरूरी है. इसे एक दिन में खरीदा और बेचा जा सकता है.
  • ऐप पर दी गई सोने की कीमत में कस्टम ड्यूटी और टैक्स शामिल है.
  • खरीदने की लाइव कीमत 5 मिनट के लिए और बेचने के लिए कीमत 4 मिनट के लिए मान्य रहेगी.
  • वर्तमान में एक व्यक्ति किसी भी समय पर 2 लाख रुपये तक जमा कर सकता है. इससे ज्यादा करने के लिए आपको केवाईसी करना होगा.
  • आप दोनों प्लेटफॉर्म्स से सोना खरीद सकते हैं. हर लॉकर का रखरखाव अगल से किया जाएगा.
  • सोने को सिक्के या पेंडेंट में 1 ग्राम से बदलवा सकते हैं. आपको डिलीवरी और मेकिंग चार्जेज का भुगतान करना होगा.

फ्रैंकलिन टेम्पलटन क्राइसिस: आपने बंद हुई इन 6 स्कीम में लगाया है पैसा, अब क्या होगा?

कई ब्रांड्स के ऑनलाइन ऑफर मौजूद

इसके अलावा टाटा के ज्वैलरी ब्रांड Tanishq से भी आप ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं. यहां गोल्ड और डायमंड के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी की छूट भी है. कल्याण ज्वैलर्स भी अक्षय तृतीया के मौके पर अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए गोल्ड ऑनरशिप सर्टिफिकेट बेच रहा है. Malabar Gold & Diamonds भी अक्षय तृतीया पर ऑनालइन ऑफर लेकर आया है. गोल्ड मेकिंग चार्जेज पर 30 फीसदी और डायमंड मेकिंग चार्जेज पर 20 फीसदी तक छूट मिल रही है.

Akshaya Tritiya Paytm