scorecardresearch

Buy Now Pay Later: फेस्टिव सीजन में खरीदारी के लिए कितनी सही है ये स्कीम? शॉपिंग से पहले चेक करें डिटेल

त्योहारी सीजन के दौरान Buy Now Pay Later विकल्प का चुनाव करना कब ऊचित है उसके बारे में यहां जानकारी दी गई है.

त्योहारी सीजन के दौरान Buy Now Pay Later विकल्प का चुनाव करना कब ऊचित है उसके बारे में यहां जानकारी दी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Shopping

फेस्टिव सीजन में काफी खर्च बढ़ जाते हैं.

फेस्टिव सीजन में शापिंग खर्च काफी बढ़ जाता है. अगर ये लंबे दिनों तक चले तो भारी खर्च होता हैं. ऐसे में इन खर्चों को कितना भी नियंत्रित करने की कोशिश की जाए सीमाएं पार हो ही जाती है. ऐसा सिर्फ एक बार ही नहीं होता ये हर साल का किस्सा है. त्योहारी सीजन के इन खर्चो से कोई भी अछूता नहीं रह जाता है. कभी-कभार ये खर्चे हमारे अनुमान से ज्यादा ही हो जाते है, ऐसे में तत्काल फंड की जरूरत भी पड़ जाती है. जिसमें फंड के लिए बाई नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later - BNPL) विकल्प कारगर साबित होता है.

BNPL एक पेमेंट ऑप्शन है जिसकी मदद से उधार लेकर आप खरीदारी कर सकते हैं. और अपनी सहूलियत के मुताबिक लोन अवधि (लोन टेन्योर) चुनकर उधार लिए गए पैसे को थोड़ी-थोड़ी करके किस्तों में चुका सकते हैं. आज के समय में ढेर सारे ऑनलाइन मर्चेंट्स और फिनटेक (FinTech) कंपनी BNPL फैसिलिटी को सुविधा उपलब्ध कराते हैं. ग्राहक इन सुविधाओं की मदद से अपने खर्चो के लिए पेमेंट कर पाते हैं. यदि आप इस जीरो ब्याज वाले लोन को चुका नहीं पाते हैं, तो इस रवैए से आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा प्रभाव पड़ता है, और ऐसी स्थिती में लोन देने वाले वित्तीय संस्थान आपसे विलंब फीस के तौर पर जुर्माना लेते हैं. अगर आपने रिपेमेंट में ज्यादा देरी की तो भारी जुर्माना भी पड़ सकता है.

Advertisment

WhatsApp Outage: व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने में आ रही है दिक्‍कत? ये ऐप हो सकते हैं विकल्प

BNPL कम अवधि का लोन विकल्प (short-term borrowing option) है. मिसाल के तौर पर समझिए कि आपने मोबाइल खरीदने के लिए 40,000 रुपये का फिनटेक या ऑनलाइन मर्चेंट्स प्लेटफार्म से लोन लिया. हालांकि मोबाइल खरीदारी के लिए आपने डाउन पेमेंट 10,000 रुपये किया बाकी बचे 30,000 रुपये की व्यवस्था स्माल लोन मुहैया कराने वाले मर्चेंट या फिनटेक से ले लिया. इस लोन को चुकाने के लिए वित्तीय संस्थान ने 6 महीने का समय दिया यानी इस स्माल लोन का टेन्योर 6 महीने रहा. इसकी भरपाई करने के लिए लोन लेने वाले शख्स को 5,000 रुपये किस्त यानी ईएमआई के रुप में जमा करनी पड़ेगी.

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी बताते हैं लोन लेते समय दो बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. लोन का रिपेमेंट टेन्योर और उस पर प्रोसेसिंग फीस, ब्याज जुर्माना जैसे तमाम चार्ज की जानकारी जरूर ले लेना चाहिए. साथ ही इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जो उधार लिया गया है उसे समय पर चुकाने की जरूरत भी है. ऐसा न कर पाने की स्थिति में उधार लेने वाले शख्स का क्रेडिट स्कोर डैमेज होने के साथ-साथ फाइनेंशियल दबाव भी बढ़ता है. इस तरह के फैसले लेने से पहले उधार लेने के विकल्प के नियमों और शर्तों को जरूर चेक कर लें.

गूगल पर CCI ने फिर लगाया 936 करोड़ का जुर्माना, अपने पेमेंट ऐप को गलत ढंग से बढ़ावा देने का आरोप

BNPL का विकल्प कब चुनना चाहिए ?

त्योहारी सीजन के खर्चो को पूरा करने के लिए

त्योहारी सीजन में जब आपके जेब खर्च पर बोझ ज्यादा हो जाए तो आप BNPL का विकल्प चुन सकते हैं. दरअसल ये विकल्प आपको गैर जरूरी फाइनेंशिल दबाव से बचाने में मदद करता है.

जरूरी सामनों की खरीदारी में

आप जिस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते हैं उसकी तत्काल जरूरत है, लेकिन ऐसे वक्त में आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप BNPL ऑप्शन की मदद से उस जरूरी प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं.

उधार लेने में किसी तरह का बोझ न हो तो

यदि आप पर उधार लेने का कोई बोझ नहीं है या आपके वर्तमान लोन की रिपेमेंट में किसी तरह की बाधा नहीं है, तो आप बीएनपीएल ऑप्शन को सकते हैं. इसके अलावा, आपके मंथली खर्चों को बिना प्रभावित किए अतिरिक्त ईएमआई का बोझ उठाने के लिए आप सक्षम हैं तो शार्ट-टर्म का BNPL ऑप्शन चुन सकते हैं.

OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord N300 5G लॉन्च, चेक करें कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल

BNPL विकल्प का चुनाव करने से बचना चाहिए?

पर्याप्त फंड हो तो न लें उधार

अगर आप खरीदारी करते समय कीमत चुकाने में सक्षम हैं, तो फिर आप को बीएनपीएल ऑप्शन का चुनाव नहीं करना चाहिए. एक बात का ख्याल रखें उधार लिए गए पैसे को चुकाने की जरूरत होती है.

खरीदारी बहुत जरूरी न हो तो

किसी सामान की शापिंग बाद मे की जाए तो भी काम चल जाएगा. ऐसी स्थिति में BNPL के जरिए खर्च नहीं करना चाहिए. मतलब ये कि अगर आप कोई सामान बाद में खरीदें तो भी आपकी बात बन जाएगी ऐसी स्थिति में जल्दबाजी BNPL विकल्प के जरिए जल्दबाजी में खरीदारी करने से बचना चाहिए.

कैश फ्लो बाधा की आशंका

शार्ट-टर्म उधार के लिए कैश फ्लो का होना जरूरी है. अगर आपको इस बात की आशंका है कि आने वाले महीनो में कैश फ्लो बाधित हो जाएगी तो ऐसे स्थिति में BNPL लोन का विकल्प नहीं चुनना चाहिए.

ये कुछ टिप्स हैं जिन्हें त्योहारों के सीजन में पैसा खर्च करते समय आपको याद रखना चाहिए. आपकी समझदारी ऐसी होनी चाहिए कि अगर आप उधार ले रहे हैं तो जो बाद में उसे चुकाने के लिए किसी तरह के वित्तीय बोझ का सामना न करना पड़ें.

(Article : Sanjeev Sinha)

Loans Funds