scorecardresearch

Car EMI Payment: समय से नहीं भर पाए कार की EMI, क्या करें, क्या नहीं?

Car EMI Payment: जैसे नई कार घरों में खुशियां भर देता है वैसे ही अगर आप इसके EMI भरने में असफल रहेते हैं तो आपके खुशियों पर ग्रहण भी लग सकता है.

Car EMI Payment: जैसे नई कार घरों में खुशियां भर देता है वैसे ही अगर आप इसके EMI भरने में असफल रहेते हैं तो आपके खुशियों पर ग्रहण भी लग सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
car EMI

कुछ मामलों में अगर आप EMI चुकाने में ज्यादा देर कर देते हैं तो लेंडर्स आपके ऊपर कानूनी कार्यवाई भी कर सकता है.

Car EMI Payment: सभी लोग चाहते हैं कि उनकी अपनी खुद की गाड़ी हो. शुरुआत में लोग सबसे पहले बाइक या स्कूटी खरीदते हैं लेकिन जैसे ही उनका परिवार और इनकम बढ़ता है वो कार खरीदने के बारे में सोचने लगते हैं. कितने ही लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं और किश्तों में EMI चुकाते हैं. हालांकि जैसे नई कार घरों में खुशियां भर देता है वैसे ही अगर आप इसकी EMI भरने में असफल रहते हैं तो आपके खुशियों पर ग्रहण भी लग सकता है. दरअसल आपके कार को आपके कर्ज पर कोलेटरल के तौर पर रखा जाता है. ऐसे में अगर आप समय पर किश्त नहीं चुकाते हैं तो आपको अपनी गाड़ी से भी हाथ धोना पड़ सकता है. आइये जानते हैं अगर आप अपनी गाड़ी की EMI समय पर नहीं देते हैं तो आपको किन परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है.  

क्रेडिट स्कोर पर खराब प्रभाव

अगर आप अपने कार का EMI चुकाने में असफल रहते हैं तो लेंडर्स द्वारा लेट EMI देने के लिए आपके उपर फाइन भी लगाया जा सकता है. आप जितनी बार लेट EMI भरते हैं आपका क्रेडिट स्कोर उतना ही खराब होते जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं है तो भविष्य में आपको लोन लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आपका क्रेडिट स्कोर ही यह दर्शाता है कि आप लोन चुकाने में कितने सक्षम है. 

Advertisment

भिंडरांवाले जैसा दिखने के लिए अमृतपाल ने जॉर्जिया में कराई थी प्लास्टिक सर्जरी, पुलिस जांच में खुले कई राज!

एक्यूमुलेटेड इंटरेस्ट

EMI भुगतान न करने पर ब्याज का एक्यूमुलेट हो सकता है, इसका मतलब यह है कि आपको अपने कर्ज पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा. अगर आप कई ईएमआई भुगतान करने से चूक जाते हैं, तो लेंडर्स द्वारा आपसे जुर्माना शुल्क लिया जा सकता है, जिससे कर्ज की लागत में काफी वृद्धि हो सकती है.

कानूनी कार्रवाई

कुछ मामलों में अगर आप ज्यादा समय तक EMI नहीं चुकाते हैं तो लेंडर्स आपके ऊपर कानूनी कार्यवाई भी कर सकता है. इससे आपके कर्ज के ऊपर काफी नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है. लंबे समय तक EMI न चुकाने और कानूनी कार्यवाई के बाद आपको रेड मार्क कर दिया जाता है.  

 शाहरुख खान फिर बने ‘किंग’, TIME 100 लिस्‍ट में नंबर 1, मेसी जुकरबर्ग और प्रिंस हैरी को किया पीछे

कार को जब्त कर लेना

अगर आप कई EMI भुगतान करने से चूक जाते हैं और लेंडर्स के साथ एक समझौते पर पहुंचने में विफल रहते हैं, तो वह आपके कार को फिर से जब्त कर सकता है.

तनाव और चिंता

कार की ईएमआई सही समय पर नहीं चुकाने से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा और आपके ऊपर कानूनी कार्यवाई भी हो सकती है. अगर ऐसी स्थिति सामने आती है तो आपको मानसिक परेशानियों का भी सामन करना पड़ सकता है.   

कर्ज डिफ़ॉल्ट होने से बचने के लिए क्या करें?

  • उतना ही उधार लें, जितना आराम से चुका सकें
  • अगर आप देरी से EMI भरते हैं तो आप जुर्माना भी सकते हैं 
  • जरूरत पड़ने पर कार बेच दें या कर्ज के प्रीपेमेंट करने के लिए पैसे की व्यवस्था करें
Cars Car Loan