scorecardresearch

Car Insurance: फेस्टिव सीजन में खरीदनी है नई कार, इंश्योरेंस में बरतें ये सावधानियां, हजारों रुपये की होगी बचत

Car Insurance: अगर आप कार खरीदते समय डीलर से इंश्योरेंस भी लेंगे तो यह आपको महंगा पड़ेगा. इसका बेहतर तरीका यह है कि पहले ऑनलाइन रिसर्च करें और तुलना करके खरीदें.

Car Insurance: अगर आप कार खरीदते समय डीलर से इंश्योरेंस भी लेंगे तो यह आपको महंगा पड़ेगा. इसका बेहतर तरीका यह है कि पहले ऑनलाइन रिसर्च करें और तुलना करके खरीदें.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Car Insurance

ज्यादातर लोग फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदते हैं.

Car Insurance: ज्यादातर लोग फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदते हैं. आमतौर पर नई कार खरीदते समय लोग कलर, इंजन, फीचर्स और कीमत पर विचार करते हैं. लेकिन इसके साथ ही कार इंश्योरेंस के बारे में भी गंभीरता के साथ विचार करना जरूरी है. कार बीमा के चलते आपको अपनी कार को लेकर चिंता से मुक्ति पा सकते हैं. बीमा आपके कार को होने वाले किसी भी नुकसान को कवर करने में मदद करता है. हालांकि, कार इंश्योरेंस खरीदते समय रिसर्च करना उतना ही जरूरी है, जितना कि कार खरीदना. हमने कार मालिकों की मदद के लिए कुछ जरूरी बातें बताई हैं. इनके ज़रिए आप अपने लिए सही कार इंश्योरेंस का चुनाव कर सकते हैं. नई कार के लिए बीमा खरीदते समय इन 5 बातों का जरूरी ध्यान रखें.

IDBI Bank का फेस्टिव ऑफर, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा 6.90% तक रिटर्न

इंश्योरेंस कंपनी का चुनाव करने से पहले करें रिसर्च

अगर आप कार खरीदते समय डीलर से इंश्योरेंस भी लेंगे तो यह आपको महंगा पड़ेगा. इसका बेहतर तरीका यह है कि पहले ऑनलाइन रिसर्च करें और तुलना करके खरीदें. भारत में हजारों कंपनियां हैं जो कार बीमा की पेशकश करती हैं. हालांकि, आपको इन हजारों कंपनियों में उन्हीं का चुनाव करना चाहिए जो ब्रांड हो और जिनकी विश्वसनीयता हो. जिस तरह आप कार खरीदने से पहले उसके हर पहलुओं पर विचार करते हैं, उसी तरह आपको बीमा खरीदने से पहले भी रिसर्च करना चाहिए. कार बीमा प्रदाता आपके अनुभव को बना या बिगाड़ सकता है. बाजार में पॉजिटिव रेटिंग वाला एक अच्छा कार इंश्योरेंस प्रोवाइडर बेहतर सपोर्ट और सर्विस प्रदान करता है.

कार इंश्योरेंस के हैं कई फायदे

Advertisment

कवर की रेंज कार बीमा के सबसे अहम पहलुओं में से एक है. ज्यादातर लोग इंश्योरेंस इसलिए खरीदते हैं क्योंकि यह अनिवार्य होता है. लेकिन यहां आपको इसके अन्य पहलुओं के बारे में जानना बेहद जरूरी है. इंश्योरेंस के ज़रिए दुर्घटनाओं के दौरान आपके कार को होने वाले नुकसान की भरपाई आसानी से हो जाती है. यदि आप बेहतर कवर के साथ एक कंप्रिहेंसिव प्लान खरीदते हैं, तो इसका मतलब है कि आप किसी भी खतरे के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर रहे हैं.

क्लेम सेटलमेंट रेश्यो और रिव्यू

कार बीमा खरीदते समय विचार करने वाली अगली बात इंश्योरेंस प्रोवाइडर का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो है. इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) समय-समय पर बीमा कंपनियों का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो जारी करता है. यह रेश्यो आपको कंपनी के क्लेम सेटलमेंट की क्षमता का आकलन करने में मदद करेगा. इसके अलावा, आपको इंश्योरेंस कंपनी का चुनाव करते समय ऑनलाइन रिव्यू, फीडबैक आदि पर भी ध्यान देना चाहिए.

पॉलिसी पोर्टेबिलिटी

पोर्टेबिलिटी एक ऐसा शब्द है जिसे लोग अक्सर मोबाइल नेटवर्क से जोड़ते हैं. हालांकि बीमा में पॉलिसी पोर्टेबिलिटी का मलतब है अलग-अलग कार बीमाकर्ताओं के बीच स्विच करना. पॉलिसी पोर्टेबिलिटी का कॉन्सेप्ट सिम पोर्टेबिलिटी के समान काम करता है. इस सुविधा के ज़रिए अगर आप अपने कार इंश्योरेंस बीमाकर्ता से परेशान हैं तो आपको किसी अन्य इंश्योरेंस कंपनी के पास स्विच करने में मदद मिलेगी. जब भी आप कोई पॉलिसी खरीदते हैं, तो याद रखें कि यह आप पर उसी कंपनी के साथ बने रहने की बाध्यता नहीं है.

इस फेस्टिव सीजन में खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर? तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

पॉलिसी खरीदने से पहले समझ लें

कार बीमा प्रोवाइडर्स बीमा प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि हेल्पफुल एग्जीक्यूटिव, रिस्पॉन्सिव ऑनलाइन वेबसाइट और यूजर-फ्रेंडली मोबाइल एप्लिकेशन के चलते पॉलिसी खरीदारों का एक्सपीरियंस बेहतर हो रहा है. लेकिन कार इंश्योरेंस खरीदते समय पॉलिसी को अच्छी तरह से पढ़ना और समझना जरूरी है. बीमा कॉन्ट्रैक्ट की तरह है और इसकी शर्तों को पढ़ना और समझना बेहद जरूरी है.

Cars Insurance Sector Car Insurance