/financial-express-hindi/media/post_banners/gVwYDyplROfIJYBY6Tzl.jpg)
अब सिर्फ आधे घंटे में ही आपको कार लोन मिल जाएगा.
Car Loan: अब सिर्फ आधे घंटे में ही आपको कार लोन मिल जाएगा. यह दावा है HDFC बैंक का. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए 'एक्सप्रेस कार लोन’ की नई सुविधा लॉन्च की है. HDFC बैंक की इस खास सुविधा से देश में कार खरीदने की प्रक्रिया के और आसान होने की उम्मीद है. बैंक ने देश भर के ऑटोमोबाइल डीलरों के साथ अपने लेंडिग एप्लीकेशन को इंटीग्रेट किया है.
बच्चों को पिता की तुलना में माताएं देती हैं अधिक पॉकेट मनी, सर्वे में सामने आए दिलचस्प नतीजे
कार खरीदना हो जाएगा आसान
बैंक ने प्रेस रिलीज में दावा किया है, "यह इंडस्ट्री में इस तरह की पहली सुविधा है. इससे देश में कार फाइनेंसिंग के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है." HDFC बैंक ने कार खरीदारों के लिए एक कंप्रेहेंसिव, फास्ट, अधिक सुविधाजनक और इंक्लूसिव डिजिटल जर्नी तैयार की है. इससे कार खरीदने की प्रक्रिया आसान होगी और सेमी अर्बन व ग्रामीण इलाकों सहित देश भर में कारों की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा.
HDFC बैंक, रिटेल एसेट्स के कंट्री हेड अरविंद कपिल ने कहा, "HDFC बैंक डिजिटल इनोवेशन में आगे रहा है." उन्होंने आगे कहा, “हमने मौजूदा व नए ग्राहकों के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल कार लोन सॉल्यूशन लॉन्च करके बड़ा कदम उठाया है. यह हमारी सभी शाखाओं, डीलरशिप और साथ ही थर्ड पार्टी के एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.”
Cheapest Personal Loan: पर्सनल लोन लेने का है इरादा? इन बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्ता कर्ज
जल्द ही टू-व्हीलर्स लोन में भी उपलब्ध होगी यह सुविधा
HDFC बैंक का कहना है कि यह सुविधा फिलहाल फोर-व्हीलर व्हीकल्स के लिए दी जा रही है और इसे धीरे-धीरे टू-व्हीलर्स लोन के लिए भी शुरू किया जाएगा. वर्तमान में देश में हर साल 3.5 करोड़ नए व्हीकल बिकते हैं. इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के अगले 5-7 सालों में दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री बनने की उम्मीद है. अनुमान है कि अगले 10 सालों में, देश में 35 करोड़ से ज्यादा फोर-व्हीलर और 25 कोरोड़ से अधिक टू-व्हीलर बिक सकते हैं.