/financial-express-hindi/media/media_files/stEjDkxKc7mhK1XzoPmZ.jpg)
(Image: Pixaba)
CBDT launches compliance cum awareness campaign for AY 2024 25 to assist taxpayers in reporting foreign assets and incom: जिन टैक्सपेयर्स ने असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए अपने आईटीआर में उच्च मूल्य की विदेशी आय या संपत्ति का खुलासा नहीं किया है, उन्हें इस बारे में बताने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक अभियान शुरू किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने करदाताओं को अपने आयकर रिटर्न (आईटीआर) में अनुसूची 'विदेशी संपत्ति' (अनुसूची एफए) को सही ढंग से भरने और विदेशी स्रोतों (अनुसूची एफएसआई) से आय के बारे में बताने के लिए असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए अनुपालन-सह-जागरूकता अभियान शुरू किया है.
डायरेक्ट टैक्सेज सेंट्रल बोर्ड ने एक बयान में कहा कि सूचनात्मक संदेश उन निवासी करदाताओं को एसएमएस और ईमेल के जरिए भेजे जाएंगे, जिन्होंने पहले ही AY 2024-25 के लिए अपने आईटीआर जमा कर दिए हैं. बोर्ड ने बताया कि ये संदेश द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौतों के तहत मिली जानकारी के जरिये पहचाने गए व्यक्तियों के लिए हैं. इस जानकारी से पता चलता है कि इन व्यक्तियों के पास विदेशी खाते या संपत्ति हो सकती है, या संभव है कि उन्हें विदेश से आमदनी हुई हो.