/financial-express-hindi/media/post_banners/P0kFibC3sNMooVBGtI55.jpg)
Digital Loan: डिजिटल लोन सर्विस के तहत छोटे रेहड़ी-पटरी वाले व्यापारीयों को आसानी से बड़े बैंकों द्वारा उधार मिल सकेगा.
Digital Loan Service Will Begins Soon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अगुवाई में केंद्र की सरकार डिजिटल इंडिया के तहत एक और खास योजना की पेशकश की तैयारी कर रही है. सरकार मौजूदा साल में डिजिटल लोन सर्विस (Digital Loan Service) लॉन्च करेगी. टेलीकॉम एंड आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Telecom and IT Minister Ashwini Vaishnav) ने गुरूवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि डिजिटल लोन सर्विस से छोटे रेहड़ी-पटरी वाले भी बड़े बैंकों से कर्ज ले सकेंगे. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘डिजिटल पेमेंट फेस्टिवल’ (Digital Payment Festival) को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
UPI की तर्ज पर शुरू होगी डिजिटल लोन सर्विस : अश्विनी वैष्णव
डिजिटल पेमेंट फेस्टिवल को संबोधित करते हुए गुरूवार को आईटी मंत्री ने बताया कि डिजिटल लोन सर्विस यूपीआई की तर्ज पर पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डिजिटल लोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ (Digital India) मिशन के तहत बड़ी उपलब्धि होगी. इस साल से डिजिटल लोन सर्विस शुरू किए जाने का एलान करते हुए आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले 10 से 12 सालों में नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) काफी आगे होगा.
इन 10 देशों में रह रहे भारतीयों को मिलेगी UPI पेमेंट सर्विस
गुरूवार को आईटी मंत्री ने डिजिटल पेमेंट फेस्टिवल के दौरान यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) के लिए वॉयस आधारित पेमेंट सिस्टम प्रोटोटाइप का अनावरण किया. इस मौके पर आईटी मत्रालय के सचिव अल्केश कुमार शर्मा ने कहा कि यूपीआई दुनिया भर में पेमेंट सर्विस के लिए एक प्रोडक्ट बनेगा. उन्होंने इस दौरान बताया कि एनपीसीआई पहले ही नेपाल, सिंगापुर और भूटान समेत तमाम देशों के साथ यूपीआई पेमेंट प्रोडक्ट के लिए पार्टनरशिप शुरू भी कर दी है. आईटी मत्रालय के सचिव ने बताया कि आने वाले दिनों में यूपीआई पेमेंट प्रोडक्ट 10 देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के लिए उपलब्ध होगी. जिन देशो में प्रवासी भारतीयों के लिए ये पेमेंट प्रोडक्ट शुरू होगी उनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका के नाम शामिल हैं.
(इनपुट: भाषा)