scorecardresearch

Home loans: घर खरीदने के लिए चाहिए 30 से 75 लाख रुपये तक लोन, कितनी बेनेगी EMI, ये HFCs दे रहे हैं सस्ते दर पर कर्ज

Best Home Loan Offers: अगर आप घर खरीदने के लिए सस्ते होम लोन की तलाश में हैं, तो यहां हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे 30 से 75 लाख रुपये तक के होम लोन और उनकी डिटेल्स देख सकते हैं.

Best Home Loan Offers: अगर आप घर खरीदने के लिए सस्ते होम लोन की तलाश में हैं, तो यहां हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे 30 से 75 लाख रुपये तक के होम लोन और उनकी डिटेल्स देख सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Home Loan Interest rate

किस हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां में सस्ते दर पर होम लोन मिल रहा है, यहां डिटेल चेक करें. (Image: FE File)

Cheapest HFCs Home Loan: बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों के बीच घर खरीदने का सपना आज भी हर भारतीय के दिल में जिंदा है. नौकरीपेशा से लेकर बिजनेस क्लास तक, हर कोई चाहता है कि उसके सिर पर अपना खुद का घर हो. इस लक्ष्य को हासिल करने का सबसे आसान तरीका होम लोन है, और अच्छी खबर यह है कि कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (HFCs) अब 30 लाख से 75 लाख रुपये तक का होम लोन सस्ती ब्याज दरों पर उपलब्ध करा रही हैं.

अगर आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बाजार में आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टाटा कैपिटल, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एसएमएफजी इंडिया होम फाइनेंस, सम्मान कैपिटल (पूर्व में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस), आदित्य बिड़ला कैपिटल, आईसीआईसीआई होम फाइनेंस और गॉदरेज हाउसिंग फाइनेंस जैसी प्रमुख कंपनियां प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान कर रही हैं. इन कंपनियों से मिलने वाले होम लोन की खासियत यह है कि ब्याज दरें अपेक्षाकृत कम होती हैं और सेल्फ एम्प्लॉयड या सेलरीड आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL स्कोर), आय और नौकरी या व्यवसाय की स्थिरता को आधार बनाकर ऑफर दी जाती हैं.

Advertisment

किस हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां में सस्ते दर पर होम लोन मिल रही है यहां डिटेल चेक करें.

कहां मल रहा है सबसे सस्ता होम लोन

बैंक का नामलोन अमाउंट (Rs)
30 लाख होम लोन पर ब्याज दर75 लाख होम लोन पर ब्याज दर
Bajaj Housing Finance7.45 onwards24,0767.45 onwards60,190
LIC Housing Finance7.50 onwards24,1687.50 onwards60,419
ICICI Home Finance7.50 onwards24,1687.50 onwards60,419
Tata Capital7.75 onwards24,6287.75 onwards61,571
GIC Housing Finance8.20 onwards25,4688.20 onwards63,670
Aditya Birla Capital8.25 onwards25,5628.25 onwards63,905
PNB Housing Finance8.25-11.5025,562-31,9938.25-10.8563,905-79,982
Godrej Housing Finance8.55 onwards26,1308.55 onwards65,324
Sammaan Capital
(Formerly Indiabulls Housing Finance)
8.75 onwards26,5118.75 onwards66,278
SMFG India Home Finance10.00 onwards28,95110.00 onwards72,377
Rates as of 27th August 2025

 (नोट: तमाम हाउस फाइनेंस कंपनियों द्वारा ऑफर की जा रही 30 से 75 लाख रुपये तक होम लोन ब्याज दर से जुड़ी ये लिस्ट पैसा बाजार द्वारा तैयार की गई है. बैंक अपने दरों में समय-समय पर बदलाव करते रहते हैं ऐसे में सलाह है कि होम लोन के लिए अप्लाई करने से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से सटीक जानकारी हासिल कर लें.)

SMFG India Home Finance

LIC Housing Finance का होम लोन 10% से शुरू होता है. इस हिसाब से 30 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI लगभग 28,951 रुपये और 75 लाख रुपये पर मंथली 72,377 बन रही है. यह लिस्ट में सबसे महंगा विकल्प है और आमतौर पर उन ग्राहकों को दिया जाता है जिनका रिस्क प्रोफाइल थोड़ा ज्यादा है.

 Sammaan Capital (Formerly Indiabulls Housing Finance)

सम्मान कैपिटल (पुराना नाम इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) का होम लोन 8.75% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है. 30 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI करीब 26,511 और 75 लाख के लोन पर 66,278 EMI बन रही है.

Godrej Housing Finance

Godrej हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन 8.55% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है. 30 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI करीब 26,130 और 75 लाख के लोन पर 65,324 EMI बन रही है.

PNB Housing Finance

PNB हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन 8.25% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है. इस हिसाब से यहां 30 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI 25,562 और 75 लाख रुपये पर 63,905 रुपये मंथली बन रही है. यह दर बजाज, LIC हाउसिंग फाइनेंस और टाटा कैपिटल की तुलना में थोड़ी ज्यादा है. इसमें अधिकतम होमलोन 11.50 ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध है.

Aditya Birla Capital

आदित्य बिरला कैपिटल का होम लोन 8.25% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है. 30 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI करीब 25,562 और 75 लाख के लोन पर 63,905 EMI बन रही है.

GIC Housing Finance

GIC हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन 8.20% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है. इस हिसाब से यहां 30 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI करीब 25,468 और 70 लाख रुपये पर 63,670 रुपये मंथली बन रही है.

Tata Capital

टाटा कैपिटल का होम लोन 7.75% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है. इस हिसाब से 30 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI लगभग 24,628 रुपये और 75 लाख रुपये पर मंथली 61,571 EMI बन रही है. टाटा ग्रुप का इस कंपनी का विकल्प उन लोगों के लिए है, जिन्हें प्राइवेट सेक्टर में ज्यादा भरोसेमंद NBFC चाहिए.

LIC Housing Finance और ICICI Home Finance

LIC हाउसिंग फाइनेंस और ICICI होम फाइनेंस, दोनों हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां का होम लोन 7.50% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है. 30 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI लगभग 24,168 रुपये और 75 लाख पर 60,419 रुपये EMI बन रही है.

Bajaj Housing Finance

बजाज हाउसिंग फाइनेंस इस समय सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का होम लोन 7.45% की शुरुआती दर पर उपलब्ध है. इस हिसाब से 30 लाख रुपये के 20 साल के लोन पर EMI लगभग 24,076 रुपये और 75 लाख रुपये पर 60,190 मंथली EMI बन रही है. जो बजट-फ्रेंडली विकल्प है.

(Credit : LIC Housing Fincance Calculator for EMI)

Interest Rate Housing Finance Company Home Loan