scorecardresearch

Cheapest Car Loan: नई कार खरीदने का है इरादा, तो इन बैंकों में 7% से भी सस्ता मिल रहा लोन, चेक करें लिस्ट

Cheapest Car Loan: लोन लेने के बाद समय पर EMI का भुगतान आपकी जिम्मेदारी है. इससे न सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा बल्कि बैंक से एक ग्राहक के तौर पर आपके रिश्ते भी अच्छे रहेंगे.

Cheapest Car Loan: लोन लेने के बाद समय पर EMI का भुगतान आपकी जिम्मेदारी है. इससे न सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा बल्कि बैंक से एक ग्राहक के तौर पर आपके रिश्ते भी अच्छे रहेंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Cheapest Car Loan

कार लोन एक नई गाड़ी के लिए फंड की व्यवस्था में हमारी मदद करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

Cheapest Car Loan: कई लोग आकर्षक ऑफ़र के चलते नए साल की शुरुआत में कार खरीदने की योजना बनाते हैं. कार लोन एक नई गाड़ी के लिए फंड की व्यवस्था में हमारी मदद करने में अहम भूमिका निभाते हैं. जब आप कार लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आप डाउन पेमेंट करते हैं और शेष राशि का भुगतान बैंकों द्वारा किया जाता है. इसके बाद, बॉरोअर कार लोन को ब्याज के साथ किस्तों में चुकाता है. आपकी फंड आवश्यकताओं, मंथली इनकम और क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन अमाउंट तय की जा सकती है. कार खरीदते समय डाउनपेमेंट जितना ज्यादा करेंगे, आपकी ईएमआई का बोझ उतना ही कम होगा.

Xiaomi, Redmi Software Update: दोनों ब्रैंड्स के चुने हुए स्मार्टफोन्स को मिलेगा MIUI 13 अपडेट, यहां देखिए कौन से फोन हैं इस लिस्ट में शामिल

कार लोन लेते समय इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

Advertisment
  • अमूमन बैंक कार लोन देते समय इसकी अवधि ज्यादा रखने की कोशिश करते हैं. बैंकों का तर्क होता है कि इससे आपकी ईएमआई कम रहेगी. लेकिन याद रखें कि भले ही ईएमआई कम हो लेकिन लंबी अवधि तक कार लोन चुकाते रहने की वजह से आप बैंक को ज्यादा पैसा देते हैं. लोन की अवधि जितनी कम होगी आपको लोन पर प्रिंसिपल और इंटरेस्ट कंपोनेंट दोनों कम देना होगा.
  • लोन लेने के बाद समय पर EMI का भुगतान आपकी जिम्मेदारी है. इससे न सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा बल्कि बैंक से एक ग्राहक के तौर पर आपके रिश्ते भी अच्छे रहेंगे. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कर्ज के मामले में ग्राहकों को अनुशासित रुख अपनाना चाहिए. कर्ज जितनी जल्दी खत्म हो जाए उतना अच्छा होता है.
  • इस समय, कई बैंक कार लोन पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं. आप अपनी जरूरतों के अनुसार इन्हें चुन सकते हैं. वर्तमान में ब्याज दरें कम हैं और अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है, तो आपको बेस्ट डील मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है.
  • एक सलाह यह है कि आपको अपने कार लोन की ईएमआई समय पर चुकानी चाहिए ताकि लेट पेनल्टी चार्ज और डिफॉल्टर होने से से बचा जा सके. अगर आप लोन का भुगतान नहीं करते हैं, तो बैंक बकाया राशि की वसूली के लिए कार को जब्त कर सकता है. यहां हमने बैंकों की एक लिस्ट साझा की है, जो 5 साल के टेन्योर के लिए 10 लाख रुपये के कार लोन पर सबसे कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं.
publive-image

(इनपुट- बैंकबाजारडॉटकॉम)

(डिस्क्लेमर: सभी आंकड़ें संबंधित बैंक की वेबसाइट से 2 फरवरी 2022 को लिए गए हैं. यहां पांच साल की अवधि के लिए 10 लाख रुपये के लोन पर उस दर पर ईएमआई का कैलकुलेशन किया गया है जो बैंक सबसे कम ऑफर कर रहे हैं. इस कैलकुलेशन में प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्जेज को शामिल नहीं किया गया है.)

(Article: Sanjeev Sinha)

Used Car Loan Interest Rates Cars Interest Rate Car Loan